लैपटॉप कंप्यूटर को सुरक्षित कैसे रखें

दोस्तों कंप्यूटर लैपटॉप तो हम सभी use करते है, लेकिन क्या आपको पता है, अपने लैपटॉप कंप्यूटर को सुरक्षित कैसे रखें. अपने लैपटॉप कंप्यूटर को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। अगर हम इसको सुरखित नहीं, रखेंगे.तो ये बहुत ही कम समय में हमारा साथ छोड़ देंगे, यानि खराब हो जायेंगे, कंप्यूटर लैपटॉप को लम्बे समय तक Usese करने के लिए हमे इनको Secure रखना पड़ेगा।

लैपटॉप कंप्यूटर को सुरक्षित कैसे रखें

दोस्तों अपने कंप्यूटर को Secure कैसे रखे इसके लिए में आप को कुछ टिप्स बता रहा हु, इनको फॉलो करके आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकते हो। जितना ध्यान हम इनका रखंगे उतना ही ये हमारा भी रखंगे, यानि हम कंप्यूटर लैपटॉप का ध्यान रखंगे तो इनपे काम करते समय हमे अछि स्पीड देंगे, लेकिन जब हम इनका ध्यान नहीं रखेंगे तो. ये भी हमारे को अछि स्पीड नहीं देंगे और जल्द ही खराब हो जायेंगे।

इस पोस्ट में आप को कंप्यूटर लैपटॉप को Secure रखने के लिए कुछ सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहा हु, कुछ न्यू Computer यूजर को मालूम नहीं होता है कंप्यूटर लैपटॉप को सुरक्षित कैसे रखे, जिसके कारण उनका Laptop Computer बहुत ही जल्दी खराब हो जाते हैऔर नुकशान भुगतना पड़ता है।

Laptop Computer खराब होने से पैसे का खर्चा भी होता है हमार समय भी बर्बाद होता है, लैपटॉप कंप्यूटर पर जो काम करना चाहते है वो भी नहीं हो पता है अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे है तो इस तरह रखे, अपने कंप्यूटर लैपटॉप को सुरक्षित है

आप ये भी पढ़े

लैपटॉप कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के तरीके

  1. अपने कंप्यूटर में एक अछा सा Antivirus Install करे, क्युकी बिना Antivirus हमारे कंप्यूटर में Virus आ जाते है जिसके कारण हमारा कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है, सिस्टम हेंग होने लगता है और धीरे धीरे ख़राब हो जाता है। इसके लिए हो सके तो आप Paid Antivirus use करे, अगर आप Paid Antivirus नहीं खरीदना चाहते तो 30 दिन  के लिए Free Antivirus भी Use कर सकते है, इसके लिए आप Top 7 Best Antivirus Software इसमें से चुन सकते हो. ये सभी बेस्ट Antivirus है।
  2. जब भी हम कंप्यूटर.या लैपटॉप खरीदते है तो उसके साथ हमे Motherboard CD मिलती है, जिसमे Computer Driver होते  है, जो की कंप्यूटर के लिए बहुत खाश होते है, बहुत से लोग इसको अपडेट नहीं करते है, जिसके कारण Driver काम करना बंद कर देते है, USB पोर्ट में कुछ भी लगाते है तो  कनेक्ट नहीं होता है या फिर बार बार Disconnect हो जाता  है। Computer Driver Ko Update Kaise Kare इसके लिए आप ये पोस्ट पढ़े।
  3. अपने कंप्यूट में Pen dive लगाने पर उसको Antivirus से स्कैन जरुर कराये, क्योंकि पेनड्राइव में वायरस हो सकता है।
  4. अपने Laptop या Pc के Keybord को भी सुरक्षित रखे, Keybord के अंदर धुल मिटी कचरा चले जाने से वो जल्दी ख़राब हो जाते है, खाना करते या चाय पीते हुए कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम ना करे, क्युकी कीबोर्ड के अंदर खाना चाय गिरने से वो छेद के अंदर चले जाते है, जिसके कारण कीबोर्ड जल्दी खराब हो जाता है।
  5.  जब भी हम कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करने के लिये बैठते है तो कीबोर्ड माउस इनको तो साफ कर लेते है लेकिन कभी भी Cabinet को खोल कर नहीं देखते है, धीरे धीरे Cabinet के अंदर Motherboard पर बहुत सारा मिटी धुल जम जाता हैं, जिसके कारण गर्म होकर जल्दी ही खराब हो जाता है, क्युकी मिटी धुल जमने से फेन की हवा उसको ठंडा नहीं कर पाती है, इसके लिए बुर्स से धीरे धीरे Motherboard एंड सभी हिसे को साफ करे, आप कम से कम 2 महीने में एक बार Cabinet  को खोल कर साफ जरुर करे।
  6. Computer या लैपटॉप को बार बार फॉर्मेट ना करे क्युकी बार बार फॉर्मेट करने से हार्ड डिस्क पर बुरा असर पड़ता है जिससे वो जल्दी ही खराब हो जाती है।
  7. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगा कर रखे ताकि कोई भी आप का डाटा चुरा न सके। 
  8. न्यू कंप्यूटर यूजर कंप्यूटर को ऑफ करने के लिए पावर बटन कई use करते है, जिसके कारण विंडोज में प्रॉब्लम हो जाती है, इस लिए कंप्यूटर को ऑफ करते समय सीधा पावर बटन से ऑफ ना करे, Shutdown करे और Shutdown होने में तक पूरा टाइम दे।
  9. अपने कंप्यूटर में बिना काम के सॉफ्टवेर install ना करे, फालतू के सॉफ्टवेर install करने से कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है, इसके लिए Unwanted सॉफ्टवेर को Uninstall करे, कंप्यूटर सॉफ्टवेर को पूरी तरह से Uninstall कैसे करते है इसके लिए आप ये पोस्ट रीड करे Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare
  10. अगर आप लैपटॉप use करते है तो ध्यान रखें  लैपटॉप की बेट्री डिस्चार्ज ना हो, Full  डिस्चार्ज  होने से बेट्री लाइफ पर बुरा असर पड़ता है, जिसके कारण बैटरी जल्दी ही खराब हो जाती है।
  11. Dvd रायटर में स्क्रेच हुई Cd या डीवीडी कभी ना डाले, क्युकी खराब हुई CD YA DVD डालने से DVD रायटर बहुत ही जल्दी खराब हो जाता है।
  12.  अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की अक्षमता के अनुसार ही Software या गेम install करे, ज्यादा भारी सॉफ्टवेर install करने से, आप का कंप्यूटर हेंग या खराब हो सकता है।
  13. अपने कंप्यूटर में Deep Freeze Software का use करे, Deep Freeze ऐसा सॉफ्टवेर है जो विंडोज को कभी भी Corrupted नहीं होने देता, Deep Freeze को कंप्यूट में कैसे install और use किया जाता है इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करे Deep Freeze Kya Hai Kaise Use Kare Full Details

कंप्यूटर के बारे में हमारी सभी पोस्ट यहाँ है दोस्तों इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप को Secure रख सकते हो, आज का मेरा पोस्ट कंप्यूटर लैपटॉप को सुरक्षित कैसे रखें आप को कैसा लगा, कमेंट में अपने विचारों से अवगत जरूर कराएं।

Previous articleGoogle Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये
Next articleBlog को Google Analytics से कैसे कनेक्ट करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. हां फ्री एंटीवायरस यूज कर सकते हैं लेकिन फ्री एंटीवायरस 1 महीने के लिए ही फ्री होते हैं उसके बाद या तो आपको उन्हें खरीदना होगा या फिर विंडोज को फॉर्मेट करके फिर से 1 महीने के लिए यूज कर सकते हैं, लेकिन आप विंडोज 10 यूज करते हैं तो इसमें आपको कोई भी एंटीवायरस यूज करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें पहले से ही windows defender antivirus रहता है जो बहुत ही अच्छे से काम करता है