Blog को Google Analytics से कैसे कनेक्ट करें

नमकार दोस्तों आज हमें बात करेंगे, Blog को Google Analytics से कैसे कनेक्ट करें, इससे पहले आपने जाना, ब्लॉग को Google search console में कैसे कैसे SUBMIT करते है, और अपने ब्लॉग का SITEMAP बनाकर Google console में कैसे Add करते है, आज हम जिस टोपिक पर बात करने जा रहे है, वह भी अपने ब्लॉग लिए बहुत खास है, क्योंकि Google Analytics को ब्लॉग से जोड़ना बहुत जरूरी है।

Google Analytics क्या है, Blog को Google Analytics से कैसे कनेक्ट करें, और इसको ब्लॉग से जोड़ने से क्या होता है, ये कैसे काम करता है, ऐसे बहुत से सवाल है जो आपके मन में  उठ रहे होगे, तो में आपको बताना चाहूंगा, Google Analytics भी Google की ही सर्विस है, और ये बिलकुल फ्री है, ब्लॉग के लिए Google ने इसे लॉन्स किया है।

Blog को Google Analytics से कैसे कनेक्ट करें

google analytics से अपने ब्लॉग को जोडके हम अपने ब्लॉग पर आने वाले विजिटर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है, और अपने ब्लॉग के बारे में अपने को जानकारी होनी भी चाहिए।

google analytics को ब्लॉग से जोडके हम बहुत सी जानकारी विजिटर के बारे में मालूम कर सकते है, जेसे विजिटर कहासे से आया, क्या search करके अपने ब्लॉग पर आया, कोनसे ब्राउज़र से आया या मोबाइल से आया, कोन कोन सी पोस्ट को पढ़ा, कितने टाइम अपने ब्लॉग पर रहा, कोनसी पोस्ट पर कितने समय रुका, कोनसे देश में, कोनसे सिटी में और कितने उम्र के लोग थे, ऐसी बहुत सी जानकारी आप google analytics को ब्लॉग से कनेक्ट करके मालूम कर सकते है। तो चलिए जानते हैं Google analytics से ब्लॉग को कैसे जोड़ते हैं।

Google Analytics अकाउंट कैसे बनाएं

google analytics se blog ko kaise connect Kare

स्टेप 1 – सबसे google analytics की website पर जाये।

स्टेप 2 – अब अपना Email ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 3 – अब tart measuring पर क्लिक करें, जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

स्टेप 4 – अगले पेज में अपना अकाउंट नाम डालकर Next बटन पर क्लिक करें, आप कोई भी नाम टाइप कर सकते हैं।

स्टेप 5 – अब एक न्यू पेज ओपन होगा Property name में अपनी वेबसाइट का नाम डालें , Reporting time zone में india सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6 – अब फिर एक न्यू पेज ओपन होगा, Business information, में small को टिक मार्क करें, और नीचे की तरफ other को सेलेक्ट करें, और फिर Create बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7 – अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, ड्रॉप डाउन मेनू में India सेलेक्ट करें, Google Analytics Terms of Service को चेक मार्क करें, और फिर I Accept बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8 – अब फिर एक न्यू पॉपअप विंडो ओपन होगा, उसमें नीचे की तरफ uncheck all and save पर क्लिक कर दीजिए।

Blog को Google Analytics मैं कैसे ऐड करें

Google Analytics अकाउंट बनाने के बाद अब बात आती है, ब्लॉग को Google Analytics मैं कैसे ऐड करें, तो चलिए जानते हैं।

स्टेप 1 – अकाउंट बनाने के बाद एक न्यू पेज ओपन होगा अब अपनी वेबसाइट को ऐड करने के लिए WEB बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2 – अब Website URL में www के साथ में अपनी वेबसाइट का नाम टाइप करें और dropdown-menu में, https सिलेक्ट करें, Stream name में अपनी वेबसाइट का नाम टाइप करें और फिर नीचे की तरफ Create stream बटन पर क्लिक करें।

अब आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बना हुआ है तो आप MEASUREMENT ID को ब्लॉगर में ऐड कर सकते हैं, आप चाहे तो Google Analytics code को भी <head> के नीचे पेस्ट कर सकते हैं।

Blogger पर MEASUREMENT ID को कैसे ऐड करे?

पहले हम MEASUREMENT ID को ब्लॉगर में ऐड करने का तरीका बता रहे हैं।

स्टेप 1 – पहले ऊपर की तरफ MEASUREMENT ID को कॉपी करें।

स्टेप 2 – अब अपने blogger dashboard मैं लॉगिन करें।

स्टेप 3 – अब Settings पर क्लिक करके, Google Analytics property ID पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – अब एक पॉपअप ओपन होगा, उसमें MEASUREMENT ID पेस्ट करके Save पर क्लिक करें।

कांग्रेचुलेशन अब आपने सफलतापूर्वक अपने ब्लॉग को Google Analytics से कनेक्ट कर दिया है और 24 घंटे बात आप रिपोर्ट देख पाएंगे।

Google Analytics कोड को ब्लॉग में कैसे ऐड करें?

अब हम Google Analytics कोड को ब्लॉग में ऐड करने का तरीका बता रहे हैं, यह तरीका ब्लॉगर और वर्डप्रेस यूजर दोनों के लिए है।

  • सबसे पहले निचे की तरफ Admin पर क्लिक करे।
  • Data Streams पर क्लिक करे।
  • Web पर क्लिक करे।
  • अब अपनों वेबसाइट के नाम के सामने एरो बना हुवा है, उस पर क्लिक करे, जेसा स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
  • अब Google Tag Manager icon Global site tag पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
  • अब एक बॉक्स आपके सामने ओपन होगा, जिसमें से Google Analytics कोड को कॉपी करें।

ब्लॉगर यूजर कोड को <head> के नीचे पेस्ट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉगिन करें
  2. फिर Theme बटन पर क्लिक करें
  3. उसके बाद Customise के बाजू में ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके EDIT HTML पर क्लिक करें।
  4. अब कोड को <head> के नीचे पेस्ट करके, ऊपर की तरफ कोने में SAVE बटन पर क्लिक करें।
  5. <head> थीम के अंदर, सबसे ऊपर ही रहता है, यदि आपको नहीं मिल रहा है तो आप नीचे बताए गए, तरीके से सर्च कर सकते हैं।

HTML बॉक्स में कहीं पर भी एक बार क्लिक करें, उसके बाद अपने कीबोर्ड से CTRL +F दबाये, अब ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स ओपन होगा उसमें <head> टाइप करके इंटर दबाये।

WordPress में Google Analytics कोड कैसे ऐड करें?

वर्डप्रेस यूजर को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप अभी अभी वर्डप्रेस पर आए हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  1. अपने वर्डप्रेस Dashboard में लॉगिन करें।
  2. अब Appearance पर क्लिक करे।
  3. फिर Theme Editor ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद header.php पर क्लिक करें।
  5. अब <head> के नीचे analytics कोड पेस्ट करके नीचे update file पर क्लिक करें।

Google Analytics Account में दूसरी वेबसाइट को कैसे जोड़े

google analytics में एक बार account बनाने के बाद हम एक ही account में 50 website blog जोड़े सकते है, जी हा ठीक सुना आपने, एक बार account बनाने के बाद आपको बार बार account बनाने की जरूत नही पड़ेगी, आपके जो दुसरे ब्लॉग है वो भी इसी में जुड़ जायेंगे, कैसे जोड़ते है आप बस मेरे स्टेप को फॉलो करे, जेसे में करता हु वेसे वेसे करते जाइये।

स्टेप 1: अपने Google Analytics के Account में sign in करे।

स्टेप 2: sign in करने के बाद आप Google Analytics के डैशबोर्ड में पहुँच जाओगे, फिर नीचे की तरफ Admin पे क्लिक कीजिये।

स्टेप 3: अब Create Property पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 4: इसके बाद आपने पहले किया था वेसे ही Website Name में अपने blog का नाम डाले, Website URL में अपने ब्लॉग का url डाले Contry india Select करे,  फिर MEASUREMENT ID या Analytics कोड को कॉपी करके ब्लॉग में ऐड करें।

तो दोस्तों मेने आपको बताया, कैसे google analytics में new account बनाके अपने ब्लॉग को जोड़ते है, और account बनाने के बाद अपने दुसरे ब्लॉग को कैसे जोड़ते है, आज का मेरा पोस्ट, Blog को Google Analytics से कैसे कनेक्ट करें? आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये।
           
ALSO READ

Previous articleलैपटॉप कंप्यूटर को सुरक्षित कैसे रखें
Next articlePinterest से High Quality Backlink कैसे बनाये
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. हमने पोस्ट को अपडेट कर दिया है आप पोस्ट को फिर से पढ़े आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी

Comments are closed.