Jio Balance Check कैसे करे – इंटरनेट और बैलेंस पता करने का तरीका

Jio Balance Kaise Check Kare, दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं, जिओ मोबाइल नंबर का मेन बैलेंस इंटरनेट डाटा वैलिडिटी कैसे चेक करें, तो आप सही वेबसाइट पर पहुंच गए है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको जिओ सिम का नंबर, 4G Net Data, Balance, Validity, Recharge Expiry Date Kaise Pata Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

जब से मार्केट में जियो आया है तब से हमें इंटरनेट यूज करने का बहुत ही मजा आ रहा है क्योंकि जिओ के आने से सभी कंपनियों ने इंटरनेट पैक  को बहुत ही सस्ता कर दिया।

इंटरनेट के सस्ते हो जाने के कारण गरीब से गरीब व्यक्ति भी आज 4G मोबाइल लेकर इंटरनेट का आनंद ले रहा है. अगर आप एक जिओ यूजर हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही काम की क्योंकि जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए हम माय जिओ ऐप में जाते हैं।

इसके लिए हमें बहुत टाइम लग जाता है और कभी-कभी इंटरनेट स्पीड स्लो होने के कारण माय जिओ ऐप ओपन भी नहीं हो पाता है।

Jio Balance Check कैसे करे – इंटरनेट और बैलेंस पता करने का तरीका

Jio Balance Check कैसे करे -  इंटरनेट और बैलेंस पता करने का तरीका

इस पोस्ट में हम आपको jio sim ka internet data balance validity check karne Ke 5 tarike बताएँगे कभी कभी हमारा इंटरनेट नहीं चल पाता है या स्लो चलता है तो हम सोचते हैं कही हमारा डाटा बैलेंस यानी इंटरनेट पैक की वैलिडिटी खत्म तो नहीं होगया।

या फिर जो डाटा हमें रोज यूज करने के लिए मिलता है उसकी लिमिट तो ख़त्म नहीं होगई है, इसके लिए हम jio net balance check करने के लिए माय जिओ ऐप में जाते हैं परंतु जहां तक मेरा मानना है सभी लोग माई जियो ऐप को इंस्टॉल करके नहीं रखते है।

लेकिन हम आपको Jioe data balance check code जिओ बैलेंस चेक कोड नंबर बता रहे हैं जिस को यूज करके आप कुछ ही सेकंड में अपने जिओ मोबाइल का डाटा बैलेंस वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।

जिओ के आने से पहले बहुत से लोग नेट के बारे में जानते तक नहीं थे, वो भी आज इंटरनेट का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि आज इंटरनेट पैक बहुत ही सस्ता हो गया है जिसकी वजह से जिस भी मूवी या वीडियो को डाउनलोड करने का मन करता है उसको हम झट से डाउनलोड कर लेते हैं।

पहले ऐसा नहीं था पहले हमें किसी भी मूवी या वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कई बार सोचना पड़ता था कि हमारा डाटा बैलेंस कितना है मूवी वीडियो डाउनलोड होगा या नहीं होगा होगा तो हमारा पूरा डाटा खत्म हो जाएगा ऐसे विचार मन में आया करते थे।

1991 पर कॉल करके बैलेंस चेक करे

1991 पर कॉल करें अपने मोबाइल पर चल रहे प्लान डिटेल की सभी जानकारी प्राप्त करें जैसे main balance, net balance, minute balance, expiry date Check

नंबर डायल करके Jio Balance Check करे

  • जिओ नंबर का 4g internet data, balance, validity check करने के लिए, आपको जिस जिओ नंबर का बैलेंस चेक करना है उस नंबर से 1299 पर कॉल करें।
  • एक बार कॉल लग जाएगा फिर automatically call disconnect हो जाएगा।
  • कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमेंData Recharge, Expiry Date, Net Balance की पूरी जानकारी होगी।

इस प्रकार से आप कुछ नंबर डायल करके या Missed Call करके जिओ balance check कर सकते हैं।

SMS Send करके Jio Balance Check करें

  • SMS Send करके jio Sim Number का Net Balance, Main Balance, Validity, Expiry Date Check करने के लिए BAL मैसेज टाइप करके
  • फिर 199 पर Send करें।
  • इसके बाद जियो की तरफ से आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा इसमें आपके jio Number की Balance Detail होगी।

इस प्रकार से SMS Send करके जिओ बैलेंस चेक कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}

जिओ प्लान डिटेल चेक करें

अगर आप अपने जिओ नंबर की पूरी डिटेल पता करना चाहते हैं तो MYPLAN टाइप करके 199 पर सेंड करें उसके बाद मैसेज के द्वारा आपको जियो की तरफ से पूरी डिटेल भेज दी जाएगी।

जियो ऐप से Jio Balance Check करें

यदि आप अपने मोबाइल में माय जिओ ऐप इंस्टॉल कर लेते हो तो जिओ एप के द्वारा आप अपने अकाउंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे एक्टिवेट प्लान कौन सा है कितना डाटा आपने यूज़ किया अल्टरनेट नंबर, प्रोफाइल सब कुछ चेक करें।

वेबसाइट के द्वारा Jio Balance Check करें

Computer Me Jio Fi Ka Data Balance Or Plan Detail Kaise Check Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में ओपन करके।

अपने जियो मोबाइल और जिओ वाईफाई दोनों का डाटा बैलेंस, वैलिडिटी, एक्सपायरी डेट, प्लान सब कुछ चेक कर सकते हो आप यह भी चेक कर सकते हो आपका कितना घटा कहां कहां और कैसे खर्च हुआ है।

All Jio Sim USSD Code List

how to check jio balance with ussd codes

अब हम आपको जिओ मोबाइल के सभी USSD code के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप याद रख सकते हैं या फिर इस पेज को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क कर सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आप USSD code को यूज कर पाए।

  • main balance, net balance, minute balance, expiry date Check करने के लिए 1991
  • 4G Data check करने के लिए MBAL लिखकर 55333 पर सेंड करे।
  • अपना नंबर चेक करने के लिए *1# डायल करें।
  • Call rate पता करने के लिए TARIFF लिखकर 191 पर सेंड करे।
  • 4G Activate data करने के लिए 1925 पर कॉल करें।
  • या 4G Activate data करने के लिए START लिखकर 1925 पर सेंड कर सकते हो।
  • अपने जिओ नंबर पर Caller Tune Activate करने के लिए 333311# डायल करें।

उम्मीद करते हैं Jio Balance Kaise Check Kare की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, Jio Balance. Net Data, Validity, Expiry Date Check Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleMobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai
Next articleAirMore App क्या है इससे कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।