AirMore App क्या है इससे कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें

दोस्तों आज में आप को बताऊंगा AirMore क्या है और इसको कैसे use करे, AirMore एक ऐसी app है जिसके द्वारा हम अपने कंप्यूटर में बिना डाटा केबल लगाये कंप्यूटर का फाइल मोबाइल में और मोबाइल का फाइल कंप्यूटर पर ट्रान्सफर कर सकते है, AirMore के द्वारा हम बिना डाटा केबल लगाये, मोबाइल का फाइल कंप्यूटर में देख सकते है और सुन सकते है, जेसे mp3, विडियो, कांटेक्ट, मैसेज आदि।

Airmore App क्या है?

AirMore एप्प क्या है इससे कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर कैसे करें

कभी कभी हमारे कंप्यूटर में डाटा केबल कनेक्ट नही हो पता है, या बार बार डिसकनेक्ट हो जाता है, परन्तु  AirMore app को use करके हम कंप्यूटर में डाटा केबल लगाने के जिन्ज्हट से छुटकारा पा सकते है, तो अब आप समझ गए है AirMore कैसे काम करता है। अब आपको बताते है, AirMore app को कंप्यूटर और मोबाइल में कैसे एक्टिव किया जाता है। AirMore app को activate करना बहुत ही आसन बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे ।

Airmore App का उपयोग कैसे करें?

स्टेप 1 – सबसे पहले आप play store को ओपन करे फिर सर्च बार AirMore टाइप करके सर्च करे, सर्च करने के बाद निचे स्क्रीन शॉट में दिखाई गई App आप को दिखाई देगी, इसको अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाल करे। आप इसको यहां से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Airmore App

स्टेप 2 – फिर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पे आ जाइए, कंप्यूटर में अपने ब्राउज़र को ओपन करे।

स्टेप 3 – ब्राउज़र में AirMore Web टाइप करे। आप यहां से डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं: http://web.airmore.com/

स्टेप 4 – फिर airmore web की वेबसाइट आपके सामने सो होगी उसपे क्लिक करे, सहायता के लिए निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते हो, फिर एक QR code आपको दिखाई देगा, इस QR code को मोबाइल के AirMore app से स्केन करे।

Airmore Web

स्टेप 5 – Qr कोड को स्केन करने के लिए अपने मोबाइल में AirMore app को ओपन करे।

स्टेप 6 – फिर Start पर हिट करे,  फिर WiFi Settings पर क्लिक करके WiFi को on करे।

स्टेप 7 – उसके बाद एक बार airmore app को क्लोज करदे और फिर से ओपन करे, फिरसे ओपन करने के बाद आप को scan to connect का option दिखाई देगा।

airmore access Mobile pc

उसपे क्लिक करके Qr कोड को scan करे, कोड scan होते ही आपके मोबाइल की फाइल कंप्यूटर में दिखाई देने लगेगी, अब इसको यूज करना बहुत ही आसन है, फिर भी में आप को इसके बारे में और बता देता हु, ताकि आप को इसको यूज करने में हेल्प मिल सके ।

Airmore
  1. में उपर की तरफ को तीर का निसान बना हुवा है यहा से आप कंप्यूटर का फाइल या फोल्डर सलेक्ट करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो।
  2. में आप को बताया गया है जो भी म्यूजिक या विडियो आप देखना सुनना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है, उसपे आप जेसे ही अपना माउस लेके जायेंगे आप को play और डाउनलोड का बटन दिखाई देगा।

अगर आप को म्यूजिक सुनना है या विडियो देखना है तो play के बटन पे क्लिक करे, डाउनलोड करना है तो डाउनलोड पर क्लिक करे।

यह भी पढ़ें: एंड्राइड मोबाइल में Appको disabled औ Enabled कैसे करे 

Airmore Kya Hai Kaise Use Kare? How To Use The Airmore App पोस्ट आप कैसा लगा, कमेंट करके जरुर बताये, अगर कोई बता आपके समझ में ना आये तो कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते हो, पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में सोशल नेटवर्क पे शेयर जरुर करे।

Previous articleJio Balance Check कैसे करे – इंटरनेट और बैलेंस पता करने का तरीका
Next articleबोलकर मोबाइल से कॉल कैसे लगाएं- Voice Dialer App
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।