अपना खाता नकल जमाबंदी – जमीन की जमाबंदी कैसे निकाले, देखें डाउनलोड करें 2024

क्या आप जानना चाहते हैं, जमीन किसके नाम है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए हैं क्योंकि इस पेज पर आपको अपना खाता नकल जमाबंदी – जमीन की जमाबंदी कैसे देखे की पूरी जानकारी मिलने वाली है। जब भी कोई किसी से जमीन खरीदना है तो उसके दिमाग में एक सवाल जरूर आता है, जमीन हमारे नाम हुई है या नहीं, यदि आपने भी किसी से जमीन खरीदा है और जानना चाहते हैं।

आपके द्वारा खरीदी गई जमीन आपके नाम हुई है, या नहीं तो आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से ऑनलाइन जमीन की जानकारी के बारे में जान सकते हैं यानि जमाबंदी निकाल सकते हैं।

आप अपना खाता नकल जमाबंदी देख सकते हैं, साथ ही उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं। यदि आपके पास जमीन है तो उसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए और आप किसी दूसरे की जमीन के बारे में जानना चाहते हैं किसके पास कितनी जमीन है तो इस सुविधा को भारत सरकार ने Apna Khata देखना ऑनलाइन कर दिया है, जिसके द्वारा कोई भी जान सकता है, मेरा खसरा नंबर क्या है, खाता संख्या क्या है और खसरा खतौनी जमाबंदी की नकल डाउनलोड करना बहुत ही आसान हो गया है।

खास बात यह है कि आपको अपना खसरा नंबर याद नहीं है खाता संख्या याद नहीं है तो आप केवल अपने नाम और एड्रेस के द्वारा जान सकते हैं आप के नाम कितनी जमीन है, आप का खसरा नंबर क्या है, खाता संख्या क्या है तो चलिए शुरू करते हैं और अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखें।

आप इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले सिर्फ 2 मिनट में

अपना खाता नकल जमाबंदी – जमीन की जमाबंदी कैसे निकाले, देखें डाउनलोड करें

अपना खाता नकल जमाबंदी – जमीन की जमाबंदी कैसे निकाले, देखें डाउनलोड करें

ऑनलाइन खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल की प्रिंट और डाउनलोड सिर्फ जानकारी के लिए है। यदि आप अपनी जमीन किसी के नाम करा रहे हैं या फिर उसमें कुछ भी संसोधन करना चाहते हैं तो आपको तहसील कार्यालय में जाना होगा, आपको बताना चाहेंगे अलग अलग राज्य की खाता खतौनी देखने की अलग-अलग वेबसाइट है, सबसे पहले हम राजस्थान की जमाबंदी नकल कैसे निकाले इसके बारे में जानते हैं।

आप यह भी पढ़ें: ATM क्या है ATM से पैसे कैसे निकाले

राजस्थान भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करें और उसमें Apna Khata टाइप करके सर्च करें।

स्टेप 2: उसके बाद आपको http://apnakhata.raj.nic.in/ पर विजिट करना है आप यहां से भी विजिट कर सकते हैं।

apnakhata

स्टेप 3: वेबसाइट पर जाने के बाद ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है।

Jameen kiske naam hai kaise Dekhe

स्टेप 4: अब एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको तहसील सेलेक्ट करना है।

स्टेप 5: अब तहसील के सभी गांव की लिस्ट आपको दिखाई देगी, जिसमें आपको अपना गांव सेलेक्ट करना है।

Jamabandi Kaise nikale

स्टेप 6: गांव सेलेक्ट करने के बाद आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि सेलेक्ट करना है।

Jamabandi

स्टेप 7: उसके बाद आपके सामने खाता से, खसरा से, नाम से, USN से और GRN से जमाबंदी निकालने का ऑप्शन आ जाएगा, आप इनमें से किसी भी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं, यदि आपके पास खाता संख्या या खसरा संख्या है तो इसे सेलेक्ट करें नहीं तो आप अपने नाम के द्वारा भी जमाबंदी निकाल सकते हैं। मेरे पास खाता संख्या है तो मैंने खाता संख्या को सेलेक्ट किया है।

select khata number

स्टेप 8: अब ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके अपने खाता संख्या सेलेक्ट करें, उसके बाद चयन करें बटन पर क्लिक करें।

download Jamabandi

स्टेप 9: बस इतना करने के बाद आपके जमीन की डिटेल आपके सामने आ जाएगी, जिसमें आप देख सकते हैं, आप के नाम कितनी जमीन है, खाता संख्या क्या है, खसरा नंबर कितना है, रकबा नंबर, सब देख सकते है।

यदि आप जमाबंदी नकल डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ऊपर की तरफ आवेदक का नाम लिखें, आवेदक का पता लिखें, आवेदक का शहर, पिन कोड और उसके बाद नीचे नकल सुचनार्य बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार से आप जमाबंदी की नकल प्रिंट कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें: Apple iPhone पर फोटो से बैकग्राउंड कैसे निकालें

भूलेख मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश जमाबंदी देखने का तरीका भी ऊपर बताए गए अनुसार समान ही है, सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश की ऑफिशल bhulekh वेबसाइट http://landrecords.mp.gov.in/ पर विजिट करना है, उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करें, तहसील सेलेक्ट करें, गांव सेलेक्ट करें और फिर आप खाता संख्या, खसरा नंबर और अपने नाम के द्वारा जमाबंदी देख सकते हैं।

भूलेख महाराष्ट्र

महाराष्ट्र भूलेख की जांच करने के लिए आपको https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है और फिर ऊपर बताया गया अनुसार अपना जिला सेलेक्ट करें, फिर तहसील सेलेक्ट करें, अपना गांव सेलेक्ट करें, फिर अपना खसरा नंबर, खाता संख्या और जमाबंदी की नकल डाउनलोड कर सकते हैं।

भूलेख छत्तीसगढ़ – अपना खाता नकल जमाबंदी

यदि आप छत्तीसगढ़ से हैं, तो छत्तीसगढ़ की भूलेख ऑफिशल वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर विजिट करें, जैसे ही आप विजिट करेंगे, खसरा खतौनी देखने की पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी, यहां पर खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) देखने की विधि, डिटेल से बताया गया है।

बिहार खसरा खतौनी कैसे देखे

  1. सबसे पहले बिहार की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. विजिट करने के बाद आपको मैप दिखाई देखा, उसमें अपना जिला सेलेक्ट करना है।
  3. जिला सेलेक्ट करने के बाद अपना तहसील सेलेक्ट करें।
  4. उसके बाद आपको अपना गांव सेलेक्ट करना है, और फिर आप खसरा नंबर के द्वारा, खाता संख्या के द्वारा और नाम के द्वारा अपना खाता देख सकते हैं।

जमाबंदी कैसे देखे गुजरात

यदि आप गुजरात से हैं तो सबसे पहले गुजरात की ऑफिशियल वेबसाइट https://landrecords.gujarat.gov.in/home पर विजिट करें, उसके बाद नक्शे में आपको जिला सेलेक्ट करना है, तहसील सेलेक्ट करना है, गांव को चुने है और फिर आप खसरा नंबर के द्वारा जमाबंदी की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

भूलेख पंजाब – जमाबंदी ऑनलाइन

सबसे पहले आपको पंजाब की ऑफिशल वेबसाइट http://jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना है, उसके बाद साइड बार में Jamabandi पर क्लिक करें, उसके बाद आपको Khasra Number Wise, Owner Name, Khewat और Khatouni No किसी एक को चुनने के लिए बोला जाएगा, जिसके द्वारा आप अपना खाता खतौनी निकाल सकते हैं। इनमें से किसी भी एक को सेलेक्ट करने के बाद, आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है, तहसील सेलेक्ट करना है, गांव सेलेक्ट करना है, उसके बाद आप खसरा नंबर के द्वारा, खाता खतौनी नंबर के द्वारा आगे बढ़ सकते हैं।

भूलेख ओडिशा | उड़ीसा ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड

  1. सबसे पहले Official Portal यानी bhulekh.ori.nic.in पर जाये।
  2. अब land record की जानकारी तक पहुंचने के लिए, अपने District, Tehsil, Village, RI Circle का चयन करें।
  3. फिर आप Khatiyan, Plot या Tenant किसी भी एक को सेलेक्ट करे।
  4. फिर अपने चयनित घटक के अनुसार जानकारी भरे।
  5. सही जानकारी प्रदान करने के बाद ROR Document Download करने के लिए RoR Front Page और RoR back page पर क्लिक करें। फिर उस दस्तावेज़ में आपकी भूमि की विस्तृत जानकारी होगी।
  6. अब Document डाउनलोड करने के लिए Print Link पर क्लिक करें और फिर PDF के रूप में फ़ाइल को सेव करे।

उत्तराखंड भूलेख/भू नक्शा खसरा खतौनी ऑनलाइन | Bhulekh Uttarakhand UK Land Records

  • सबसे पहले उत्तराखंड भूलेख की ऑफिशियल वेबसाइट http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/ पर जाएं।
  • उसके बाद ऊपर की तरफ आपको Public ROR क्लिक करना है।
  • उसके बाद पहले अपने जनपद का चुनाव करें।
  • फिर Tehsil सेलेक्ट करें, उसके बाद village सेलेक्ट करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप खसरा संख्या, खाता संख्या, गाटा संख्या और खाता धारक के नाम से जमीन की जानकारी जान सकते हैं।

UP Bhulekh | भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी | Bhulekh Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों के लिए खसरा खतौनी भूलेख नकल जमाबंदी देखना ऑनलाइन कर दिया गया है। आप नीचे दिए चरणों का पालन करके खतौनी की नकल और खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देख सकते है।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश की भूलेख Official website http://upbhulekh.gov.in/ पर विजिट करें।
  • उसके बाद खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें, खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल पर क्लिक करें।
  • फिर एक पॉपअप विंडो ओपन होगा जिसमें आपको कैप्चा कोड इंटर करने के लिए बोला जाएगा, ऊपर दिया गया कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको पहले अपना जनपद का चुनाव करना है फिर तहसील का चुनाव करना है और फिर गांव को चुनना है, फिर आप खसरा नंबर, गाटा संख्या द्वारा और खाता संख्या द्वारा अपनी जमीन की डिटेल देख सकते हैं।

Apna Khata Haryana – Haryana Jamabandi Nakal in Hindi

  1. हरियाणा Apna Khata ऑनलाइन देखने के लिए वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ पर विजिट करें।
  2. फिर ऊपर की तरफ आपको Jamabandi पर क्लिक करके Jamabandi Nakal पर क्लिक करना है।
  3. एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें पहले District सेलेक्ट करें, Tehsil/ Sub-Tehsil सेलेक्ट करे, Village और Jamabandi Year को चुने।
  4. उसके बाद आप खसरा नंबर, खाता नंबर के द्वारा अपनी जमीन का विवरण जान सकते हैं।

झारखंड अपना खाता, भू नक्शा | ऑनलाइन जमाबंदी नकल – Jharkhand Apna Khata

  • सबसे पहले http://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/MISROR/DistrictMap.aspx पर क्लिक करके विजिट करें।
  • उसके बाद साइड बार में अपना खाता देखें ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर नक्शे में अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया नक्शा ओपन होगा, जिसमें अपने block के नाम पर क्लिक करें।
  • उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आप सही सही जानकारी भरकर झारखंड अपना खाता, जमाबंदी नकल के बारे में जान सकते हैं।

दिल्ली भूलेख -ऑनलाइन खतौनी नकल जमाबंदी

  1. यदि आप दिल्ली में किसी जमीन प्लॉट के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले https://dlrc.delhigovt.nic.in/ पर जाना होगा
  2. उसके बाद खसरा खतौनी विवरण / Khasra Khatauni Details under DLR Act
  3. जमाबंदी विवरण / Jamabandi Details under PLR Act पर क्लिक करें।
  4. फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको 23 राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी, आपको जिस भी राज्य का विवरण जानना है, उस राज्य के View Records बटन पर क्लिक करें।
  5. अगले पेज में आप By khata no, By khasra और By name द्वारा जमाबंदी की नकल डाउनलोड कर सकते हैं।

तो इस प्रकार से आप भारत के किसी भी राज्य की जमाबंदी नकल की प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते हैं और जान सकते हैं, किसके पास कितनी जमीन है खसरा नंबर क्या है, खाता नंबर क्या है यहां हमने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, पंजाब , उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली अपना खाता कैसे देखें की पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

Previous articleYoutube Par Video Upload Kaise Kare? 2024
Next article2024 में Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here