ISO File को Computer में ओपन कैसे करे

ISO File को कैसे Open करे: कोई भी बड़े Software को हम डाउनलोड करते है तो वो ISO फॉर्मेट में होता है, ISO फाइल क्या होता है, ISO  फाइल भी किसी फाइल की कॉपी की हुई फाइल होती है, जेसे Drive Pack Solution, Xp, Windows 7/8/10 ये सब हमे ISO फॉर्मेट में डाउनलोड करने को मिलती है।

लेकिन इसकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है, की ये कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से ओपन नहीं होती है, इसलिए आज हम इस लेख में बताएँगे, किसी भी ISO File को Computer या Laptop में खोलते है।

ISO File को कैसे Open करे

ISO फाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप पर ओपन करने के लिए में आपको 3 तरीके बताऊंगा, उनमे से आपको जो तरीका पसंद आये, उसको यूज़ कर सकते है, तो चलिए बिना टाइम कमाये आपको बताते है, ISO File को Computer में कैसे ओपन करे, आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

Winrar Software के द्वारा ओपन करे

WinRAR software  के द्वारा ISO फाइल को PC में ओपन करने के लिए अप निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1 – सबसे पहले WinRAR Software को डाउनलोड करे।

स्टेप 2 – डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करते टाइम ध्यान रखे ISO फाइल को चेक मार्क जरुर करे, सहायता के लिए निचे स्क्रीन शॉट में देखे।

स्टेप 3 – अब आपको जिस भी ISO फाइल को ओपन करना है, उसपे राईट क्लिक करे, फिर Extract Here पर क्लिक करे, Extract Here पर क्लिक करने के बाद अलग फोल्डर बन जायेगा, उसको आप आसानी से ओपन कर सकते है। 

आप यह भी पढ़ें: Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare

ISO Opener Software के द्वारा ओपन करे

स्टेप 1 – सबसे पहले ISO Opener को डाउनलोड करे।

स्टेप 2 – अब ISO Opener को इनस्टॉल करे।

स्टेप 3 – अब ओपन करे, 4 OPEN पर क्लिक करके, ISO फाइल सलेक्ट करे, फिर Output Folder सलेक्ट करे और फिर लास्ट में Extract पर क्लिक करे।

 Power ISO के द्वारा ओपन करे

स्टेप 1 – सबसे पहले Power ISO software को डाउनलोड करे, आप का सिस्टम 32 बिट का है तो 32 बिट डाउनलोड करे और 64 बिट का है तो 64 बिट का डाउनलोड करे।

स्टेप 2 – अब Power ISO software को ओपन करे और Continue Unregistered पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – अब ओपन पर क्लिक करके ISO फाइल सलेक्ट करे।

स्टेप 4 – अब Extract पर क्लिक करे, Extract पर क्लिक करते ही एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, फोल्डर सलेक्ट करे, जहा आप फाइल सेव करना चाहते है, फिर Ok पर क्लिक करे।

आप यह भी पढ़े:

तो दोस्तों इस तरीके से ISO फाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन कर सकते है। उमीद करता अब आप ISO फाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप में ओपन करना सिख गये है, आज का मेरा पोस्ट, ISO File को कैसे Open करे, आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताना।

Previous articleDeep Freeze क्या है और कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका उपयोग कैसे करें?
Next articleBest Seo Friendly Blog Template – SEO Ready Blogger Theme 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here