Deep Freeze क्या है और कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका उपयोग कैसे करें?

आज कि इस पोस्ट में आपको बताएँगे, Deep Freeze क्या है, कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका उपयोग कैसे करें, Deep Freeze एक ऐसा सॉफ्टवेर है, जो कंप्यूटर को Virus Free रखता है। Deep Freeze का साइज़ सिर्फ 5 .13 MB है, जो कंप्यूटर में बहुत ही कम जगह लेता है, Deep Freeze को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के बाद कभी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में वायरस नहीं घुसेगा।

Deep Freeze क्या है?

Deep Freeze क्या है और कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका उपयोग कैसे करें

Deep Freeze एक computer सॉफ्टवेर है, Deep freeze को इनस्टॉल, करने से पहले ये भी जानना बहुत जरूरी है, Deep Freeze काम कैसे करता है, कभी कभी क्या होता है, जब हम इन्टरनेट Use करते है, उस टाइम हम ऐसी वेबसाइट पर पहुच जाते है, उस वेबसाइट से आटोमेटिक कोई भी सॉफ्टवेयर Downloa हो जाता है।

ये एक तरह के वायरस ही होता है, जो बिना परमिशन के हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाते है, परन्तु जब आप कंप्यूटर को रीस्टार्ट करोगे उस टाइम Deep Freeze उस वायरस को डिलीट कर देता है।

यानि Deep Freeze कंप्यूटर को उसी कंडीसन में रखेगा, जिस कंडिशन में Deep Freeze को इनस्टॉल किया थ।. Deep Freeze को इंस्टाल करने के बाद कोई भी सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना है, तो पहले Deep Freeze को Disabled करना पड़ेगा, इसके बारे में आपको full डिटेल्स में बतायेंगे, ताकि आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

Deep Freeze को disabled कैसे करे, Deep Freeze को Uninstall कैसे करे, Deep Freeze को use करने का क्या फ़ायदा और Deep Freeze के क्या नुकसान है, जानने के लिए आप पूरा पोस्ट रीड करे, ताकि आपको समझ में आ जाये, Deep Freeze क्या है और इसे कैसे यूज़ किया जाता है।

Deep Freeze को उपयोग करने के फायदे

  • Computer या लैपटॉप को वायरस से बचाने के लिए Paid Antivirus की जरूरत होती है, जिसकी कीमत मार्केट में 1000 से 2000 Rs के आस पास है, परन्तु Deep Freeze Software को इनस्टॉल करने के बाद आप Free Antivirus से भी अछा काम चला सकते है, इसलिए आपके पैसे की बचत होगी।
  • Deep Freeze Computer को Virus फ्री रखता है।
  • कभी भी विंडोज Corrupted नहीं होगी।
  •  कभी कभी अनजाने में हम से काम के सॉफ्टवेर डिलीट या uninstall हो जाते है, या कोई फाइल डिलीट हो जाता है, लेकिन Deep Freeze को इनस्टॉल करने के बाद, आपका कोई भी फाइल डिलीट नहीं होगा।
  • Deep Freeze को इनस्टॉल करने के बाद कभी भी आपके Computer की सेटिंग्स ख़राब नहीं होगी, कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने पर वही सेटिंग वापस स्थापित हो जाएगी।

Deep Freeze को उपयोग करने के नुकसान

  • Desktop पर कोई भी डाटा या फाइल रखने पर जब कंप्यूटर को रीस्टार्ट करोगे तो वो डिलीट हो जायेगी।
  • Deep Freeze को इनस्टॉल करने के बाद कोई भी सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने पर वो भी Remove हो जायेगा।

Deep Freeze को कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करने से पहले जरुर बाते जिसको आप जरुर फॉलो करे

Deep Freeze को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करने से पहले में आपको कुछ टिप्स देना चाहूँगा, इसको आप जरुर फॉलो करे, ताकि आपका कंप्यूटर Virus फ्री भी रहे, और आपके कंप्यूटर की स्पीड भी बनी रहे।

  • जो भी सॉफ्टवेर आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल करना है, उसको इनस्टॉल करले
  • TEMP फाइल डिलीट करे।
  • Prefetch फाइल को डिलीट करले।
  • Antivirus से कंप्यूटर को Full Scan करे।

Computer में Deep Freeze install कैसे करे?

कंप्यूटर को Freeze करने के लिए आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1 – सबसे पहले Deep Freeze को डाउनलोड करे। Deep Freeze Windows 10, Deep Freeze Windows 8, Deep Freeze Windows 7 सभी के लिए काम करेगा।

Download Deep Freeze

स्टेप 2 – डाउनलोड करने के बाद ZIP फाइल को Extract करे।

स्टेप 3 – अब Fronics DFS फाइल को डबल क्लिक करके ओपन करे।

स्टेप 4Next पर क्लिक करे।

स्टेप 5 – I accept the terms in the license Agreement के आगे टिक मार्क करे।

स्टेप 6  – अब License Key डालने के लिये जो zip डाउनलोड किया था, उस फाइल को ओपन करे।

अगर आप 30  दिन के लिए फ्री trial use करना चाहते है तो License Key डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सिर्फ use Evaluation पर क्लिक करे, फिर Next पर क्लिक करे।

स्टेप 7 – अब आपको सब Drive दिखाई देंगे, C – Drive को चेक मार्क करे, बाकि सबको Uncheck करे, वेसे C – वैसे Drive पहले से ही चेक मार्क रहता है और हाइड रहता है, आप इसको अनचेक नहीं कर सकते, लेकिन आप किसी अन्य ड्राइवर को अन चेक कर सकते हैं।

अगर आप दुसरे Drive को भी Freeze करना चाहते हो तो कर सकते है, फिर Next पर क्लिक करे।

स्टेप 8 – अब Install पर क्लिक करे, Install पर क्लिक करते ही Deep Freeze इंस्टाल हो जायेगा, फिर कंप्यूटर Restart होगा।

स्टेप 9 – Restart होने के बाद आपसे पासवर्ड डालने के लिए पूछा जायेगा, YES पर क्लिक करे उसके बाद 8 डिजिट का पासवर्ड डाले, पासवर्ड को याद रखे क्युकी जब भी Deep Freeze को ओपन करेंगे, उस टाइम पासवर्ड डालना पड़ेगा, अब आपके कंप्यूटर में Deep Freeze इनस्टॉल हो गया है।

Deep Freeze को Disabled कैसे करे

Deep Freeze कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के बाद, अगर आप किसी प्रोग्राम को Unistall करना चाहते हो या कोई और प्रोग्राम सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना चाहते है के बात करें, तो पहले आपको  Deep Freeze को Disabled करना पड़ेगा, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1 – सबसे पहले कंप्यूटर के Taskbar पर क्लिक करे।

स्टेप 2 – अब Key बोर्ड से Shift को दबाके Deep Freeze पर माउस से डबल क्लिक करे।

स्टेप 3 – अब जो पासवर्ड डाला था उसको डाले फिर Ok करे।

स्टेप 4 – अब Boot Thawed को सलेक्ट करे, फिर APPLY And Reboot पर क्लिक करके फिर YES पर क्लिक करे, कंप्यूटर रीस्टार्ट होने के बाद Deep Freeze Disable हो गया है, अब आप किसी भी प्रोग्राम को डिलीट कर सकते हैं, इंस्टॉल कर सकते हैं, फिर से Deep Freeze को Enable करने के लिए Boot Frozen को सलेक्ट करे।

Deep Freeze को Uninstall कैसे करे?

किसी भी प्रोग्राम को Uninstall या Remove करने के लिए Control Panel. Programs में जाना पड़ता है, लेकिन Deep Freeze कंप्यूटर में इनस्टॉल होने के बाद भी वहा पर दिखाई नहीं देता है, लेकिन आपको परेशान होने की की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैंने आपको बोल दिया है, Deep Freeze क्या है और कैसे यूज़ करें पूरी जानकारी हिंदी। इसलिए हम आपको कंप्लीट जानकारी देंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

स्टेप 1 – ऊपर बताया गया अनुसार, Key बोर्ड से Shift को दबाके Deep Freeze पर माउस से डबल क्लिक करे

स्टेप 2 – अब अब जो पासवर्ड डाला था उसको डाले फिर Ok करे

स्टेप 3 – Boot Thawed को सलेक्ट करे, फिर APPLY And Reboot पर क्लिक करके Ok करे

स्टेप 4 – Deep Freeze को OFF करने के बाद जहा से Deep Freeze को install किया था उस फाइल पर डबल क्लिक करके YES पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – अब आपके सामने Uninstall का आप्शन आयेगा, Uninstall पर क्लिक करके uninstall करे।

आप यह भी पढ़े:

I Hope अब आप समझ गये होंगे, Deep Freeze को यूज करके कंप्यूटर को सुरक्षित कैसे रखें। आज का मेरा पोस्ट, Deep Freeze क्या है और इसको कैसे यूज़ करे पूरी जानकारी हिंदी में, आपको कैसा लगा, कमेंट के द्वारा जरुर बताये।

Previous articlePinterest से High Quality Backlink कैसे बनाये
Next articleISO File को Computer में ओपन कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।