हॉटस्टार वीडियो को कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे करें 2024

हॉटस्टार वीडियो को कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे करें, Hotstar को फ़रवरी 2015 में लोंच किया गया था, पहले इसको उपयोग सिर्फ क्रिकेट देखने के लिये किया जाता था, लेकिन फिर इसपे स्टार इंडिया के प्रोग्राम भी दिखाना शुरू कर दिया, Hotstar पर आप कोन कोन से प्रोग्राम देख सकते है, इसके बारे में आपको निचे बताने वाले है, साथ ही इस पोस्ट में आपको ये भी बतायेंगे, हॉटस्टार वीडियो को कंप्यूटर लैपटॉप में कैसे डाउनलोड किया जाता है।

Hotstar पर कोन कोन से प्रोग्राम दिखाये जाते है

Hotstar की वेबसाइट पर अलग अलग केटेगरी दी गई है जिसमे आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करके देख सकते हो

Tv इस सेक्शन के अंदर आप Star Plus.Star Jalsha.Star Vijay.Star Bharat.Life Ok. Asianet.Star Maa. Star World. HBO. SHOWTIME. Hotstar Originals. Hotstar Picks.ABC Studios. Star Pravah. Fox Life.Nat Geo. Asianet Plus. Star Suvarna. Maa Gold. Star Utsav. Channel V. Star Sports 1.Star Sports 2. Star Sports Select 2. Star Sports Tamil 1.Star Sports Hindi 1. Star Sports Select HD1. Star Sports Select HD2. Scroll.in.STAR Sports First ये सब चैनल देख सकते है, पीसी में हॉटस्टार धारावाहिकों को कैसे डाउनलोड करें

Movie : इस सेक्शन में आप मूवीज देख सकते है।

Sport : इस सेक्शन में आप Cricket.Kabaddi.Fotbal.Tennis.Formula1Formula2.Badminton.Hockey Athletics. Table Tennis. देख सकते है।

News : इसमें आप न्यूज़ देख सकते हो

PREMIUM : इस सेक्शन को देखने के लिए आप को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी ।

Hotstar के प्रोग्राम को आज कल हर कोई देकता है.कोई अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर देखता है तो कोई.अपने मोबाइल से देखता हो.कभी कभी Hotstar पर कोई प्रोग्राम या मूवी देखते वो मूवी हमे पसंद आ जाती है.और उसको हम अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते है,लेकिन हम इसनी आसानी से Hotstar  Movie या विडियो को Download नहीं कर सकते।

अगर आप Hotstar Video Movie Ko Computer Me Download करके ऑफलाइन देखना चाहते हो तो इस पोस्ट में आपको यही बताने जा रहा हु Hotstar Video Movie Ko Computer Me Kaise Download कैसे करते है.वेस hotstar अपने सभी प्रोग्राम को Download करने की Permission नहीं देता है.लेकिन मेरी बताई हुई ट्रिक्स से आप Hotstar के किसी भी Video.Movie.Episode को अपने कंप्यूटर में Download कर सकते है।

चलिए अभी आपको बताते है कंप्यूट में Hotstar के प्रोग्राम को Download कैसे करते है. Hotstarके विडियो और मूवी को अपने कंप्यूटर में Download करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में Hotstar Downloader Download करना पड़ेगा Videoder जिसका नाम है, Hotstar से Video Movie Download करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

हॉटस्टार वीडियो को कंप्यूटर में डाउनलोड कैसे करें

hotstar video ka PC mein download kaise kare

स्टेप 1 : सबसे पहले आप Hotstar Downloader सॉफ्टवेर को Download करे।

स्टेप 2 : Download करने के बाद अपने कंप्यूटर में Install करे।

स्टेप 3 : अब Videoder सॉफ्टवेर को ओपने करे।

स्टेप 4 : अब आप जो भी मूवी डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक Serch box में Past करे, फिर Download पर क्लिक करे Download पर क्लिक करते ही आपके सामने अप पॉपअप विंडो ओपने होगी, उसमे आप विडियो प्ले करके देख सकते हो और अलग अलग फॉर्मेट में अपने विडियो को Download कर सकते हो, जिस भी फॉर्मेट में आप को विडियो या मूवी को Download करना है उसके सामने Download बटन पर क्लिक करे।

दोस्तों इस सॉफ्टवेर से आप +1000 वेबसाइट के विडियो मूवी को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Download कर सकते है. इसमें आप किसी भी Video या मूवी का नाम टाइप करके भी उसको सर्च करके यूज़ देख सकते हो और उसको Download कर सकते हो।

उमीद करता हु अब आप सिख गये होंगे Hotstar से विडियो मूवी को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे download किया जाता है. आज का मेरा पोस्ट Hotstar Video Movie Ko Computer Me Kaise Download Kare पसंद आये तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे।

आप ये भी पढ़े

Previous article20 Best Movie Download Site List 2024
Next articleवीडियो को MP3 कैसे बनाएं 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here