Google Chrome Browser Shortcut Key Hindi

Google Chrome Browser Shortcut Key Hindi आज के इस पोस्ट में हम  Google Chrome Browser की Shortcut Key के बारे में जानेंगे अगर आप Google Chrome Browse यूज़  करते हैं तो आपको Google Chrome Browser के Shortcut Key के बारे में जरूर पता होना चाहिए.Google Chrome Browser में शॉर्टकट Key का इस्तेमाल करके आप अपने काम को और भी बेहतर और फास्ट बना सकते हैं

Google Chrome को इंडिया में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता हैं, अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउज़र यूज करते हैं तो आज की इस पोस्ट में आप गूगल क्रोम ब्राउज़र के Shortcut Key के बारे में जान सकते हैं अपने  Keyboard को यूज़ करके आप अपने समय की बचत कर सकते हो .इससे पहले भी में Google Chrome के बारे में कई  पोस्ट कर चूका हु जेसे Top 15 Google Chrome Browser  Tips & Tricks आप इस पोस्ट को अक बार रीड जरुर करे Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Karke Clean Kaise Kare. Google Chrome Ka New Feature चलिए अभी आप को बताते है Google Chrome Browser की Shortcut Key कोन कोनसी है

आप ये भी पढ़े

  • Amazon Alexa Extensions Chrome Browser Me Kaise Install Add Kare
  • Popads Kya Hai Or Isse Paise  Kaise Kamaye Full Detail Hindi
  • Youtube Video dekhkar Paise Kaise Kamaye Full Detail In Hindishorte.st क्या है? Or  इससे पैसे कैसे कमाये.पूरी जानकारी 

Google Chrome Browser Shortcut Key

  1. Ctrl + N
  2. Ctrl+T  
  3. CTRL + SHIFT + T 
  4. SHIFT + Escape  
  5. CTRL + SHIFT + N  
  6. Ctrl +W
  7. Ctrl + Shift + W  
  8. Press Ctrl and click a link
  9. Press Shift and click a link  
  10. Ctrl + U  
  11. Ctrl + 0 
  12. Ctrl + F  
  13. Ctrl + Shift + Del
  14. Ctrl + D   15 Ctrl + Shift + B 
  15. Alt + Space +  +
  16. Alt + Space + _   
  17. Ctrl + 1 To Ctrl + 8
  18. Ctrl + 9  20  Ctrl  + P 

F5 Ctrl + J 
Use Programs List

1 न्यू विंडो ओपन करें,Open new window

2 न्यू टैब ओपन करें,Open new tab

3 बंद टैब को  फिर से ओपन करें,Reopen closed tabs

4  क्रोम ब्राउज़र को रिस्टोर करें,Restore Chrome browser

5  टास्क मैनेजर को ओपन करें,Open Task Manager

6   Incognito विंडो को ओपन करे,Open the Incognito window

7  वर्तमान टैब को बंद करें,Close current tab

8  सभी टैब को एक साथ बंद करें,Close All Tabs Together

9  लिंक को न्यू टैब में ओपन करें,Open the link in a new tab.

10  लिंक को न्यू विंडो  में ओपन करें.Open the link in a new window

11  किसी भी वेबसाइट का Source Code देखें, View Source Code of any Website

12  ब्राउज़र में ज़ूम इन  को रिसेट करें,Reset zoom in in browser

13  ओपन टैब  में कुछ सर्च करें,Do some search in the Open tab

14  ब्राउज़र की History Cookies Cache Browsing Data Clear  करे,Clear Browser’s History Cookies Cache Browsing Data

15   ओपन Page  को बुकमार्क करें,Bookmark Open Page

16  बुकमार्क बार को दिखाए और छुपाये.Show and hide the bookmarks bar

17  ब्राउज़र में विंडो को जूम करें,Zoom the window into the browser.

18  ब्राउज़र में विंडो को जूम आउट करें.Zoom out the window in the browser.

19  एक टैब से दूसरे टैब में जाए,Go from one tab to another tab.

20  वर्तमान टैब को प्रिंट करें,Print the current tab

21  वर्तमान टैब को फिर से लोड करें,Reload the current tab

22  डाउनलोड पेज को ओपन करें,Open the download page

Google Chrome Browser Shortcut Key And Use Programs

Ctrl + N  न्यू विंडो ओपने करने के लिए किया जाता है  

Ctrl+T  न्यू टैब ओपने करने के लिए किया जाता है 

CTRL + SHIFT + T  बंद टैब को फिरसे ओपने करने के लिए किया जाता है 

CTRL + SHIFT + T  दबा के आप  Close Google Chrome Browser को फिर से Restore कर सकते हो.जब गलती से Google Chrome बंद हो जाये तो तो उसके सभी टैब को आप फिरसे  Restore कर सकते हो 

SHIFT + Escape दबा कर आप Task Manager को ओपन कर सकते हो. Task Manager में जो भी App आप के ब्राउज़र में Run कर रही हैं सब आप को दिखाई देगी 

CTRL + SHIFT + N  को दबा के आप  Incognito Window को ओपन कर सकते को.जिसको उपयोग प्राइवेट ब्राउज़िंग  करने के लिए किया जाता है 

Ctrl +W इसका उपयोग वर्तमान टैब को बंद करने के लिए किया जाता है 

Ctrl + Shift + W को दबा के आप सभी टैब को एक साथ Close कर सकते हो 

Press Ctrl and click a link Ctrl  को दबाके रखे और फिर लिंक पर क्लिक करके आप उसे न्यू टैब में ओपन कर सकते हो 

Press Shift and click a link Shift को दबा के रखे और फिर लिंक पर क्लिक करके आप उसे न्यू विंडो में ओपन के सकते हो 

Ctrl + U को दबा के आप किसी भी वेबसाइट का Source Code देख सकते हो 

Ctrl + 0 को दबा के आप Browser के Zoom in और को रिसेट कर सकते हो 

Ctrl + F ओपने Tab में कुछ सर्च करने के लिए किया जाता है 

Ctrl + Shift + Del इसका उपयोग करके आप History Cookies Cache Browsing Data Clear कर सकते हो 

Ctrl + D का उपयोग किसी टैब को बुकमार्क करने के लिए किया जाता है 

Ctrl + Shift + B इसको दबा के आप बुकमार्क बार को Hide या Show करा सकते हो 

Alt + Space +  + को दबा के आप विंडो को Zoom कर सकते हो 

Alt + Space + _  को दबा के आप विंडो को Zoom आउट कर सकते हो 

Ctrl + 1 To Ctrl + 8 एक टैब से दुसरे टैब पर जाने के लिए Ctrl को दबाके 1 से 8 तक दबाये 

Ctrl + 9 को दबा के आप पिछले टैब पर जा सकते हो 

Ctrl + P को दबा के आप वर्तमान पेज को  प्रिंट कर सकते हो 

F5 को दबा कर आप वर्तमान पेज  रिफ्रेश कर सकते हो 

Ctrl + J इससे आप डाउनलोड पेज को ओपन कर सकते हो

उमीद करता हु Google Chrome Browser Shortcut Key Hindi पोस्ट आप को पसंद आया होगा.पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे  

Previous articleMobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare
Next articleWhatsapp Business Kya Hai Aur Whatsapp Business Ko Kaise Use Karte Hai
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।