WordPress Blog Me Ad Ka Yellow Background Remove Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे वर्डप्रेस ब्लॉग में गूगल ऐडसेंस AD की पीली पृष्ठभूमि को कैसे हटाए, यदि आप भी Google AdSense Ad Ka Yellow Background को हटाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है, इससे पहले हमने आपको बताया था WordPress Post Ka Font/ Text Size Change Kaise Kare How to remove the (yellow) background from AdSense ads?

Google AdSense ad का Yellow Background की समस्या वर्डप्रेस ब्लॉग में ही आती है क्योंकि यह समस्या उस Theme के अंदर होती है, सभी थीम के अंदर पीली पृष्ठभूमि {Yellow background} की समस्या नहीं आती है।

WordPress Blog Me Google AdSense Ad Ka Yellow Background Remove Karne Ke 2 Saral Tarike

AdSense Ad का Yellow Background {पीली पृष्ठभूमि} होने के कारण AdSense earning बहुत ही कम हो पाती है, क्योंकि पीली पृष्ठभूमि के कारण कोई भी ऐड को आसानी से पहचान जाता है जिसके कारण Ad पर क्लिक बहुत ही कम होते हैं।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने ब्लॉग का थीम भी चेंज कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ पीली पृष्ठभूमि के लिए थीम को चेंज नहीं किया जा सकता, क्योंकि बहुत सी थीम ट्राई करने के बाद हमें हमारा मनपसंद का थीम मिल पाता है, यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो टेंशन मत लीजिए हम आपको WordPress Blog Me Google AdSense Ad Ka Yellow Background Remove Karne Ke 2 Tarike.

दोनों ही तरीके बहुत ही आसान है किसी भी एक को यूज करके आप अपने ब्लॉग में AdSense ad का Yellow Background हटा सकते हैं, AdSense ad का Yellow Background हटाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इससे हमारी ऐडसेंस से कमाई बहुत ही कम हो पाती हैं।

Advanced Ads plugin Me Google AdSense Ad Ka Yellow Background Kaise Hataye Method 1

यदि आप वर्डप्रेस ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस के एड दिखाने के लिए Advanced Ads plugin का यूज करते हैं, without coding के पीला बैकग्राउंड हटा सकते हैं आप Advanced Ads plugin की सेटिंग में जाकर Transparent Background चुन सकते हैं।

  • Advanced Ads पर क्लिक करें,
  • Settings पर क्लिक करें,
  • AdSense पर क्लिक करें,
  • Transparent background option को चेक मार्क करें,
  • अब Save Setting on this page पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर दे, अब आप अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को ओपन करके देख लीजिए AdSense ad का Yellow Background Remove हो गया है।

CSS Code Ki Help Se WordPress Blog Me Google AdSense Ad Ka Yellow Background Remove Kaise Kare

यदि आप Advanced Ads plugin यूज नहीं करते हैं तो CSS Code की हेल्प से वर्डप्रेस ब्लॉग में ad का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1– सबसे पहले आप नीचे दिए गए Code को कॉपी करें।

ins.adsbygoogle { background: transparent !important; }

स्टेप 2 – अब अपने WordPress Blog के Dashboard में लॉग इन करे।

स्टेप 3 – Appearance पर क्लिक करें फिर Customize पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – अब सबसे नीचे Additional CSS पर क्लिक करें और बॉक्स में जो कोड कॉपी किया था उसको पेस्ट करें, अब ऊपर की तरफ Publish बटन पर क्लिक करें।

अब आप अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को ओपन करके देख लीजिए ऐड का पीला बैकग्राउंड रिमूव हो गया है।

इस पोस्ट में हमने आपको WordPress Blog Me Google AdSense Ad Ka Yellow Background Remove Karne Ke 2 Saral Tarike बताएं, उम्मीद करता हूं इस पोस्ट से आपको जरूर हेल्प मिली होगी तो WordPress Blog Me Google AdSense Ad Ka Yellow Background Remove Kaise Kare पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूले।

Previous articleMHD Full Form Kya Hoata Hai – MHD Full Form in Hindi
Next articleचार साल में कितने दिन होते हैं?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here