Gmail ID हैक हो गया रिकवर कैसे करें

यह लेख उन लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं Gmail ID हैक हो गया, जीमेल आईडी को रिकवर कैसे करें। जीमेल सबसे ज्यादा यूज होने वाला जीमेल अकाउंट है जिसके द्वारा गूगल हमें बहुत ही सर्विस फ्री में प्रोवाइड करता है ।

गूगल की सिक्योरिटी बहुत ही अच्छी है, लेकिन कभी-कभी यूज़र की लापरवाही के कारण उनका अकाउंट हैक हो जाता है, जिस का मुख्य कारण होता है, अपने गूगल अकाउंट पर 2-Step Verification का उपयोग नहीं करना, 2-Step Verification चालू करने से अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक दूसरी परत लग जाती है, उसके बाद यदि किसी को पासवर्ड भी पता चल जाए तो वह अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाता है ।

गूगल अकाउंट रिकवरी टिप्स

Gmail ID हैक हो गया रिकवर कैसे करें
Gmail ID हैक हो गया रिकवर कैसे करें

इस लेख में हम आपको गूगल अकाउंट रिकवर करने की टिप्स दे रहे हैं, जिसका उपयोग करके आप अपने गूगल अकाउंट को फिर से प्राप्त कर सकते हैं, यदि हेकर ने आपके अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया है, मोबाइल नंबर भी चेंज कर दिया है, रिकवरी ईमेल आईडी भी चेंज कर दिया है, फिर भी आप अपने जीमेल अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं, लेकिन कुछ चीजें और जानकारी आपके पास होनी चाहिए जिसके बारे में नीचे बताया गया है ।

आप ये भी पढ़े: Google Account Secure कैसे रखे या Google Account को हैक होने से कैसे बचाये

गूगल अकाउंट रिकवर करने के लिए क्या-क्या चाहिए

अपने गूगल Account को Recovery करने के लिए आपके पास निम्न जानकारी होनी चाहिए:

  • Last password जो अकाउंट हैक होने से पहले आपने सेट किया था।
  • आपका फ़ोन नंबर जिसके द्वारा जीमेल अकाउंट बनाया था।
  • उस जीमेल आईडी का फर्स्ट और लास्ट यूजरनेम
  • अंतिम बार जब आपने अपने Gmail account में लॉगइन किया है (महीना, तारीख और वर्ष सहित)
  • आपके Security questions के उत्तर जिन्हें आपने साइन अप करते समय चुना था
  • उन Email Contacts के Email addresses, जिनके साथ आप नियमित रूप से ईमेल का आदान-प्रदान करते थे।
  • आपका पहला Account Recovery Email Address जो आपको याद है
  • कम से कम 4 अन्य Google products के नाम, जिसका उपयोग आप अपने जीमेल आईडी के साथ कर रहे हैं, साथ ही उनकी अनुमानित तिथि यानी, महीना और वर्ष जब आपने उनका उपयोग करना शुरू किया था।
  • अंत में वह जानकारी जिसकी वजह से आपका जीमेल अकाउंट हैक हुआ है

हैक किए गए गूगल अकाउंट को रिकवरी कैसे करें

  • सबसे पहले Google Account recovery ऑक्शन पर जाएं ।
  • वह Gmail ID टाइप करें जिसको आप Recover करना चाहते हैं ।
  • फिर आपको पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा, लेकिन आपका पासवर्ड बदल दिया गया है इसलिए आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो आपको नीचे की तरफ Forgot Password पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपको Last password इंटर करने के लिए बोला जाएगा, आपको यहां पर वह पासवर्ड डालना है, जो अकाउंट हैक होने से पहले आपने सेट करके रखा था ।
  • उसके बाद आपको Recovery phone number के द्वारा अकाउंट वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा, यदि आपका मोबाइल नंबर भी चेंज कर दिया गया है, तो आपको नीचे की तरफ try Another Way ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Contact Email ID डालने के लिए बोला जाएगा, यहां पर आपको वह ईमेल आईडी दर्ज करना है, जिसका उपयोग आप उस अकाउंट के रिकवरी ईमेल आईडी के तौर पर करते थे, या फिर कोई ऐसा ईमेल आईडी डालें जो उसी मोबाइल नंबर से बनी हुई है, क्योंकि ऐसा करने से गूगल को यह जानने में मदद मिलेगी कि हैक हुई ईमेल आईडी आप की है ।
  • उसके बाद उस ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए उस पर OTP भेजा जाएगा, ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद गूगल की टीम उसकी जांच करेगी, और उन्हें लगता है, वास्तव में यह अकाउंट आपका है, तो आपको ईमेल के द्वारा सूचित किया जाएगा, फिर आप अपने अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं ।

गूगल अकाउंट रिकवर करने का तरीका

अगर आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं, आपका गूगल अकाउंट हैक हो गया है तो अपने गूगल अकाउंट को रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें ।

  • Google Account recovery पेज पर जाएं।
  • उसके बाद यहां पर आपको, नीचे दी गई ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी का उपयोग करें।
  • अगर आप अकाउंट रिकवर करने की पहले कोशिश कर चुके हैं तो और आपको “Google couldn’t verify that this account belongs to you” टेक्स्ट मैसेज मिला है, तो फिर से कोशिश करें ।

गूगल को ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के जवाब दें

गूगल द्वारा पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करें, लेकिन आपको किसी सवाल का जवाब मालूम पक्का नहीं है तो, उस सवाल का अनुमान लगाकर जवाब दें ।

जानी पहचानी जगह और डिवाइस का उपयोग करें

  • ऐसे कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग करें, जिसका उपयोग मोबाइल हैक होने से पहले करते थे, इससे गूगल आपको अच्छे से पहचान पाएगा ।
  • अपने डिवाइस पर उसी ब्राउज़र का उपयोग करें, जिसमें आप हमेशा उस जीमेल आईडी को यूज़ करते थे
  • उसी जगह का उपयोग करें, जिसका उपयोग आप हमेशा करते थे, जैसे घर, ऑफिस या अपनी कोई अन्य जगह, इससे गूगल आप की लोकेशन को पहचान पाएगा, और गूगल को यह समझने में आसानी होगी कि आप ही इस अकाउंट के मालिक हैं।
  • सही पासवर्ड और सुरक्षा प्रश्नों के उत्तर दें

पासवर्ड

  • अगर आपसे Last Password डालने के लिए कहा जाता है, तो सबसे हाल का कोई Password enter, जो आपको याद हो।
  • अगर आपको अपना last password मालूम नहीं है, तो: उससे पहले का पासवर्ड डालें, जो आपको याद है. लेकिन हम आपको सबसे लास्ट पासवर्ड डालने की सलाह देते हैं।
  • अपना पासवर्ड लिखने में कोई भी गलती ना करें, English के बड़े और Lowercase Letters के उपयोग का ध्यान रखें।
  • गूगल के security questions के जवाब अकाउंट रिकवरी करते समय आपसे security questions भी पूछे जा सकते हैं ।

उत्तर याद नहीं है तो सोचे और अंदाजा लगाएं।

उत्तर मालूम है, परंतु आप पहली बाहर में अपना गूगल अकाउंट रिकवरी नहीं पाए : उसी उत्तर को किसी अलग तरीके से लिखें. जैसे, New Delhi के बजाय Delhi आज़माकर देखें, ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हमें उत्तर मालूम होता है, लेकिन हम उसको लिखने में गलती कर देते हैं, इसलिए आपको उसी तरह से उसका जवाब लिखना है जिस तरह से अकाउंट बनाते समय आपने उसका उत्तर लिखा था ।

अपने अकाउंट से जुड़ा ईमेल एड्रेस डालना

अकाउंट रिकवर करते समय आपसे, ऐसा ईमेल एड्रेस मांगा जा सकता है, जिसकी पहुंच आप तक है , तो यहां पर आपको वही ईमेल एड्रेस डालना चाहिए जो आपके उस जीमेल अकाउंट से जुड़ा हुआ है, नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • वह ईमेल एड्रेस डालने की कोशिश करें जिसका उपयोग आप अपने आप अकाउंट को रिकवर करने के लिए जोड़ा था।
  • या उसी नंबर से बना हुआ ईमेल एड्रेस डालने की कोशिश करें ।
  • Second email ID वह होता है जिसका उपयोग करके, आप अपने अकाउंट में प्रवेश कर सकते हैं.
  • कॉन्टैक्ट ईमेल ऐड्रेस, Email Address होता है जिसके द्वारा गूगल आपसे कांटेक्ट कर सके।
  • मदद करने वाली जानकारी जोड़ें

अकाउंट रिकवर करते समय आपसे पूछा जाए कि आप अपना अकाउंट क्यों नहीं ऐक्सेस कर पा रहे हैं, तो अपने जवाब में ऐसी जानकारी लिखें जिससे गूगल को मदद मिले ।

नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं

  • आपके अकाउंट का Password Change कर दिया गया है।
  • कुछ दिनों पहले आपने पासवर्ड चेंज किया था लेकिन अब वह आपको याद नहीं है।
  • आपका अकाउंट hack हो गया है।

क्या है गूगल अकाउंट हैक होने की वजह?

एक Google खाता कई कारणों से हैक किया जा सकता है। नीचे सूचीबद्ध कुछ विशिष्ट दोष और व्यवहार हैं जो अनधिकृत पहुंच की अनुमति दे सकते हैं:

कमजोर या आसानी से अनुमान लगाने योग्य पासवर्ड: यदि आप ऐसे पासवर्ड का उपयोग करते हैं जिनका अनुमान लगाना आसान है या जो पर्याप्त रूप से जटिल नहीं हैं, तो हैकर्स को आपके खाते तक पहुंचने में आसानी हो सकती है। विशिष्ट उदाहरणों में “123456” जैसे स्पष्ट पासवर्ड का उपयोग करना या आपके नाम या जन्म तिथि जैसे व्यक्तिगत विवरण प्रकट करना शामिल है।

फ़िशिंग हमले: फ़िशिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा हैकर लोगों को उनकी लॉगिन क्रेडेंशियल या व्यक्तिगत जानकारी प्रकट करने के लिए धोखा देने के लिए नकली ईमेल, वेबसाइटों या संदेशों का उपयोग करते हैं। Google जैसे भरोसेमंद संगठन के रूप में प्रस्तुत करके उपयोगकर्ताओं को उनकी खाता जानकारी की आपूर्ति करने में धोखा दिया जा सकता है।

पासवर्ड का पुन: उपयोग करना: यदि आप कई खातों के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग करते हैं और उनमें से एक खाते से छेड़छाड़ की जाती है, तो आप अपने Google खाते सहित अन्य खातों के हैक होने की अधिक संभावना रखते हैं।

मैलवेयर या कीलॉगर्स: आपके डिवाइस में दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर स्थापित हो सकता है जो आपके कीस्ट्रोक्स, लॉग-इन जानकारी या खाता क्रेडेंशियल्स की निगरानी कर सकता है।

सुरक्षा भेद्यताएं: कई बार हैकर्स Google सेवाओं या आपके Google खाते से जुड़े तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन में सुरक्षा खामियों का लाभ उठाकर आपके Google खाते तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।

असुरक्षित वाई-फाई कनेक्शन: यदि आप असुरक्षित या सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ते हैं तो आपका डेटा हैकर छिपकर बातें सुनने और डेटा अवरोधन के लिए असुरक्षित हो सकता है।

सोशल इंजीनियरिंग: सोशल इंजीनियरिंग रणनीति के उपयोग के माध्यम से, हैकर्स लोगों को उनके खाते के पासवर्ड प्रकट करने के लिए बरगलाने का प्रयास कर सकते हैं। वे किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में पोज दे सकते हैं जिसे आप पहचानते हैं या आपको अपना लॉगिन विवरण देने के लिए धोखा दे सकते हैं।

अपने Google खाते को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा की सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करना महत्वपूर्ण है, जैसे मजबूत, अद्वितीय पासवर्ड का उपयोग करना, दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) को सक्षम करना, फ़िशिंग घोटालों से सावधान रहना, अपने हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर को बार-बार अपडेट करना, और सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करना। सबसे हालिया सुरक्षा चिंताओं के साथ बने रहना और अपने खाते से जुड़े किसी भी संदिग्ध व्यवहार पर नज़र रखना भी एक अच्छा विचार है।

यह भी पढ़ें

तो अब आप जान गए हैं, Gmail ID हैक हो गया रिकवर कैसे करें, एक बार गूगल अकाउंट हैक हो जाने के बाद, कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन वह अकाउंट वास्तव में आपका है, आपके अकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी आपके पास है, और गूगल द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के जवाब, आप सही तरीके से देते हैं तो आप अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं ।

गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी रखना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि हमारी जीमेल आईडी पर हम गूगल के कई प्रकार के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, यदि जीमेल आईडी हैक हो जाती है तो वह सभी सर्विस भी अपनी हैक हो जाती है, इसलिए अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित जरुररखें, जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है ।

Previous articleGoogle Chrome Browser Me Popups Block Kaise Kare
Next articleएंकोवा क्या है? What is Ancova | What is Ancova Full form in Hindi
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट करने का तरीका पोस्ट में बताया गया पोस्ट को फॉलो करें, कोई भी दूसरा पासवर्ड रिसेट नहीं कर सकता, यह काम आपको खुद को करना होगा, क्योंकि पासवर्ड रिसेट करने के लिए रिकवरी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, OTP वेरीफाई करने के बाद ही पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है