Google Chrome Browser Me Popups Block Kaise Kare

Hello Everybody आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे Google Chrome Browser Me Popups Block Kaise Kare, इससे पहले भी हम Google chrome browser के बारे में बहुत सी पोस्ट लिख चुके हैं उनको अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो ब्राउजर केटेगरी को सेलेक्ट करके सभी पोस्ट को पढ़ सकते हो,अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर यूज करते हैं तो Popup से जरूर परेशान होगी,Popup बिना परमिशन के हमारे Browser में ओपन हो जाता है जिसके कारण हमें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

Email Subscribe Popups हो या किसी Advertisement का Popups हो,इन सभी से हमें बहुत प्रॉब्लम होती है,लेकिन Google chrome browser में इसको ब्लॉक करने का ऑप्शन है,ब्लॉक करने के बाद कोई भी Popup गूगल क्रोम ब्राउजर में शो नहीं होगा।

Google chrome browser,Opera, mozilla firefox इन सभी में पॉप अप को ब्लॉक करने का ऑक्शन होता है लेकिन इसके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं होने के कारण उन्हें पॉप अप का सामना करना पड़ता है।

आप ये भी पढ़े

Google Chrome Browser Me Popups Block Kaise Kare

Google Chrome Browser Me Popups Block Kaise Kare
Google Chrome Browser Me Popups Block Kaise Kare

अगर आप इंटरनेट यूज करते हैं तो कभी आप ऐसी Website पर भी जरूर पहुंच गए होगे जहां पर बहुत सारे पॉपअप ऐड किए होते, इससे आपको बहुत परेशानी होती होगी और आप मन में सोचते होगे, Popups Ko Band Kaise Kare Popups Ko Block Kaise Kare Popup Ko Bisable Kaise Kare, इस लिए don’t worry आज हम आपको Popups को बंद करने के बारे में ही बताने जा रहे हैं।

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर के गूगल क्रोम ब्राउजर में Popups Ko Block Kaise Kare और मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में Popups Ko Block Kaise Kare इन दोनों के बारे में विस्तार से बताएंगे, तो आइए सबसे पहले हम सीखेंगे, computer ke browser me popups band kaise kare, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें बस कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप Popups को ब्लॉक कर सकते हो।

Computer Browser Me Popups Block Kaise Kare 

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें।

स्टेप 2: अब कोने में ऊपर 3 डॉट बने हुए हैं उस पर क्लिक करें, Settings पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्क्रोल डाउन करके नीचे आए Advanced पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब Content Settings पर क्लिक करे, अब आप के सामने Content Settings ओपन हो जाएगी

स्टेप 5: अब Pop-ups and redirects क्लिक करे, अब एक न्यू विंडो ओपन होगी उसमें Popup Block की सेटिंग अपने हिसाब से कर सकते हैं,गूगल क्रोम ब्राउजर में Popups  पहले से ही ब्लॉक रहता है Add पर क्लिक करके आप किसी भी वेबसाइट के Popups Block कर सकते हो और Allow कर सकते हो।

Block के सामने Add बटन पर क्लिक करके उस वेबसाइट का लिंक डालें जिस  वेबसाइट का Popups ब्लॉक करना चाहते हैं Allow के सामने एड बटन पर क्लिक करके उस वेबसाइट का लिंक डालें जिस वेबसाइट के Popups आप शो  करना चाहते हैं।

Mobile Browser Me Popups Block Kaise Kare 

मोबाइल में पॉप अप  बंद कैसे करें इसके लिए मैंने पहले से ही पोस्ट लिख रखी है आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने मोबाइल में सभी प्रकार के एड बंद कर सकते हैं, इस पोस्ट में मैंने मोबाइल में ऐड बंद करने के 2 तरीके बताए हैं अगर आप अपने मोबाइल में Popups Block  किसी भी ऐड को आने से रोकना चाहते हैं तो इस पोस्ट को रीड करके अपने मोबाइल में एड बंद कर सकते हैं, इसके लिए आप इस पोस्ट कोरीड करें।

मोबाइल में Ads कैसे बंद करे?

Google Chrome Browser Me Popups Block Kaise Kare, पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए, कंप्यूटर मोबाइल इंटरनेट टिप्स एंड ट्रिक्स और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए इन सभी की जानकारी हिंदी में पाने के लिए आप aaiyesikhe.com को सब्सक्राइब कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है,ताकि जब भी हम कोई न्यू पोस्ट डालें तो उसकी नोटिफिकेशन आपको ईमेल आईडी पर मिल सके और आप पोस्ट को सबसे पहले पढ़ सके/धन्यवाद ।

Previous articleVLC Media Player से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Next articleGmail ID हैक हो गया रिकवर कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here