Free में Call कैसे करें

इस लेख में आप जानेंगे Free में Call कैसे करें यदि आप बिना 1 रुपया खर्च किए इंटरनेट से फ्री कॉल करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट पर हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप Local और International call free में कर सकते हैं।

आज के समय किसी भी कंपनी का रिचार्ज करवा लो उसमें अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कुछ लिमिट मिनट ही दी जाती है, जैसे आप जियो का रिचार्ज कराते हैं तो उसमें जिओ से जिओ फ्री रहता है लेकिन एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनल मोबाइल पर कॉल करने के लिए कुछ लिमिट मिनट ही दी जाती हैं।

वह मिनट खत्म होने के बाद यदि आपको किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करना है तो आप आपको अलग से रिचार्ज करवाना होगा, ऐसे में आपके मोबाइल का खर्चा काफी बढ़ जाता है, लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अलग पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन उपलब्ध है जो देश विदेश में फ्री कॉल करने की सुविधा प्रदान करती है।

Free Call क्या है?

Free में Call कैसे करें

फ्री काल एक ऐसी सर्विस है जिसमें आप से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है, किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट चल सके, और उसमें इंटरनेट कनेक्शन भी Activate होना चाहिए, क्योंकि इंटरनेट से फ्री कॉल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, इसके अलावा चाहे आपके मोबाइल में 0 बैलेंस है तो भी आप free international call कर सकते हैं।

Free में Call कैसे करें?

खास बात यह है कि जब भी आज आप इन वेबसाइट से कॉल करेंगे तो आपका असली नंबर नहीं जाएगा उसके पास इंटरनेशनल नंबर जाएगा, इस प्रकार से फ्री कॉल वेबसाइट का यूज करके आप अपने दोस्तों को चौका भी सकते हैं।

एक साथ दो लोग कैसे बात करें? इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके यदि आप अपने मोबाइल पर एक साथ दो या दो से अधिक व्यक्ति के साथ बात करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Conference Call कैसे करे मोबाइल से

इंटरनेट से फ्री कॉल करने के स्टेप्स

नीचे हम आपको इंटरनेट से फ्री कॉल करने की वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं इन वेबसाइट से आप देश विदेश कहीं पर भी कॉल कर सकते हैं और इस वेबसाइट से free कॉल करने का तरीका एक ही है।

  1. सबसे पहले फ्री कॉल वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट में जाने के बाद अपना कंट्री कोड Select करें।
  3. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें।
  4. फिर कॉल बटन पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद आपसे Mic की परमिशन मांगी जाएगी उसको Allow करें।

Free Call Terms And Conditions

Free call वेबसाइट को यूज करके आप देश-विदेश में कहीं पर भी, किसी पर नंबर पर फ्री में कॉल कर सकते हैं, लेकिन उनकी कुछ एंड कंडीशन है, इन वेबसाइट से आप दिन में 5 बार कॉल कर सकते हैं और एक कॉल में 2 मिनट तक बात कर सकते हैं, यदि आप इससे अधिक कॉल करना चाहते हैं तो आपको paid service यूज करना होगा, कॉलिंग चार्ज रेट आप उन वेबसाइट पर देख सकते है।

इंटरनेट से फ्री कॉल करने की वेबसाइट

अब हम आपको free calling websites – इंटरनेट से फ्री कॉल करने की वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिसको आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में ओपन करके फ्री कॉल सर्विस का लाभ उठा सकते हैं, खास बात यह है कि इन वेबसाइट से फ्री कॉल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है।

spytox.com से Free Call कैसे करें?

spytox फ्री कॉल करने की बढ़िया वेबसाइट है इस वेबसाइट के द्वारा आप दिन में 5 बार कॉल कर सकते हैं ध्यान रहे एक कॉल करने का समय 2 मिनट है।

SPYTOX Se Free Me Call Kaise Kare
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में या फिर कंप्यूटर के ब्राउजर में spytox.com वेबसाइट को ओपन करें।
  2. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपको मोबाइल जैसा Interface दिखाई देगा उसमे आपको Call ऑप्शन को Select करना है।
  3. उसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करके कंट्री सेलेक्ट करें।
  4. कंट्री कोड select करने के बाद वह मोबाइल नंबर टाइप करें जिस पर आप कॉल करना चाहते हैं
  5. उसके बाद आपको नीचे Call बटन पर क्लिक करना है जैसी आप कॉल बटन पर क्लिक करेंगे आपसे MIC की permission मांगी जाएगी उसको Allow कर देना है, इतना करते हैं कुछ देर में आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी और आप फ्री में कॉल कर पाएंगे।

poptox.com से Free Call कैसे करें?

poptox.com भी आपको PC या smartphone से मुफ्त VOIP calls करने की सुविधा प्रदान करता है। आप किसी भी मानक वेब ब्राउज़र से पॉपटॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। यहा पर आपको कोई भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। बस कंट्री कोड सेलेक्ट करें, फिर अपना फोन नंबर दर्ज करें, मुफ्त कॉल शुरू करने के लिए “Call” बटन पर क्लिक करें।

Free Call करने वाला Apps Download

यदि आप फ्री कॉल करने के लिए बार-बार वेबसाइट पर विजिट नहीं करना चाहते तो मोबाइल में Free Call Karne Wala Apps Download करके उसे यूज कर सकते हैं, वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी एंड्राइड एप्लीकेशन है जो फ्री कॉल की सुविधा प्रदान करती है लेकिन हम आपको 2 बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं।

Call2friends cheap VoIP calls

नेट से कॉल करने वाला apps में Call2friends cheap VoIP calls मेरी पसंद का पहला एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 200 से अधिक देशों में सस्ती दर पर कॉल कर सकते हैं, Call2Friends इंटरनेट, उच्च गुणवत्ता और प्रति मिनट बहुत आकर्षक कीमत पर ऑनलाइन फोन कॉल है। आपके संपर्क को ऑनलाइन होने या एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है।

मोबाइल के द्वारा फ्री कॉल करने के लिए आप इस एप्लीकेशन को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

Call2friends cheap VoIP calls

iEvaphone: Cheap international calls to mobile

iEvaphone भी मोबाइल से फ्री कॉल करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन आपको देश-विदेश में फ्री कॉल करने की सुविधा प्रदान करती है, सिर्फ आपको अपना नंबर डायल करना है, कॉल करते समय आप कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। यदि आप कॉल करते समय अपना नंबर नहीं दिखाना चाहते तो आप Unknown की तरह कॉल कर सकते हैं।

मोबाइल के द्वारा इंटरनेट से फ्री कॉल करने के लिए आप इस एप्स को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

iEvaphone

Fake Call कैसे करे?

Fake Call करने के लिए आप ऊपर दी गई spytox, poptox वेबसाइट और एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं, क्योंकि जब भी इन वेबसाइट के द्वारा किसी को भी कॉल करेंगे तो आप का वास्तविक नंबर नहीं जाएगा, उसके पास इंटरनेशनल नंबर जाएगा, किसी भी नंबर पर जब आपका वास्तविक नंबर नहीं जाता है तो इसे ही फेक कॉल कहते हैं, यह वेबसाइट आपको Unknown नंबर से कॉल करने की सुविधा प्रदान करते हैं

इसके अलावा Mobile से Private/Unknown Number के Call कैसे करे आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

जिओ फोन से इंटरनेट कॉल कैसे करें?

यदि आप जियो फोन यूजर हैं और अपने जियो फोन में फ्री कॉल करना चाहते हैं, हमने उपर spytox.com और poptox.com इन दो वेबसाइट के बारे में बताया है इनमें से किसी भी एक को अपने जिओ फोन के ब्राउजर में ओपन करें, ओपन करने के बाद आपको कॉल ऑप्शन को चुनना है, फिर कंट्री कोड में India चुने और जिस नंबर पर कॉल करना चाहते हो वह नंबर टाइप करना है उसके बाद नीचे कॉल बटन पर क्लिक करना है, जब आप इस वेबसाइट से पहली बार कॉल करेंगे तो आपसे mic की परमिशन मांगेगा उसको Allow कर देना है।

इस प्रकार से आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने जियो फोन में आसानी से देश-विदेश पर कॉल कर सकते हैं, सिर्फ आपके मोबाइल में इंटरनेट चालू होना चाहिए, कॉल करने के लिए आपका 1 रुपया भी खर्च होने वाला नहीं है सिर्फ आपका इंटरनेट डाटा खर्च होगा।

इंटरनेट से कॉल करने के फायदे

  • दिन में 5 बार कॉल करने पर आपको किसी भी प्रकार का चार्ज देने की जरूरत नहीं है हर एक कॉल की समय सीमा 2 मिनट होगी, इस प्रकार आप से दिन में 10 मिनट फ्री में कॉल कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप कंप्यूटर के द्वारा कहीं पर भी कॉल कर सकते हैं।
  • इंटरनेट से कॉल करने का एक फायदा यह भी है आपको किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है।
  • यदि आप कॉल करते समय किसी को अपना नंबर नहीं दिखाना चाहते तो अनजान व्यक्ति की तरह कॉल कर सकते हैं।

इंटरनेट से फ्री कॉल करने का वीडियो

वैसे तो इन वेबसाइट पर विजिट करके आप बहुत ही आसानी से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं फिर भी कोई बात समझ में नहीं आई है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर और अधिक समझ सकते हैं इंटरनेट से फ्री में कॉल कैसे किया जाता है।

तो अब आप समझ गए हैं Free में Call कैसे करें, नेट से कॉल करने के लिए हमने आपको कॉल करने की वेबसाइट और फ्री कॉलिंग एप्लीकेशन के बारे में बताया है, यदि आप कंप्यूटर से कॉल करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई फ्री कॉल वेबसाइट का यूज कर सकते हैं और यदि आप अपने मोबाइल से कॉल करना चाहते हैं तो Free Call App और वेबसाइट दोनों का यूज़ कर सकते हैं और यदि आप जियो फोन यूज करते हैं तो इन्हीं वेबसाइट को यूज करके जिओ फोन से इंटरनेट कॉल कर सकते हैं।

Previous article2024 में किसी दूसरे का मोबाइल कैसे हैक करें
Next articleबैटरी खराब होने पर जिओ वाईफाई को बिना बैटरी कैसे चलाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को पढ़ती हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है जिसे में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करती हु.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here