एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाएं वेबसाइट और मोबाइल के द्वारा पूरी जानकारी 2024

Android studio से android.app बनाने के लिए कोडिंग की आवश्यकता होनी चाहिए, कोडिंग की जानकारी नहीं होने के अभाव में बहुत से लोग App नहीं बना पाते है यदि आप भी उनमें से और जानना चाहते App Kaise Banaye तो आज हम आपको बताएंगे बिना कोडिंग के सिर्फ 5 मिनट में Android App कैसे बनाते है।

एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाएं वेबसाइट और मोबाइल के द्वारा पूरी जानकारी

एंड्रॉयड ऐप कैसे बनाएं वेबसाइट और मोबाइल के द्वारा पूरी जानकारी

Android App बनाने के लिए जरूरी नहीं है आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप हो, आप अपने Android mobile से भी android.app बना सकते हैं आज इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट और App मिल जाएगी जिसकी मदद कुछ ही मिनट में free Android app बनाया जा सकता है।

Android App Kaise Banaye in Hindi आर्टिकल के माध्यम से आपको सरल हिंदी भाषा में Android App Banane Ka Tarika बताएंगे, ताकि आप आसानी से समझ सके Android App कैसे बनाया जाता है इसलिए आप Android app making article को बिना स्कीम किए ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Free Android App बनाने वाली वेबसाइट

हम आपको 6 Top Best Android App बना कर देने वाली वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिस को यूज करके आप बहुत ही FAST और बहुत ही आसानी से अपना खुद का Android App Free में बना सकते हैं, ऐप बनाना बिल्कुल फ्री है Mobile App Banane Ki Top 6 Free Website पर आपको 1 रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।

Application Banane Wala Website के नाम निम्न प्रकार है इनके नाम पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

  1. appsgeyser
  2. ibuildapp
  3. appyet
  4. appspotr
  5. mobincube
  6. thunkable

Appsgeyser से  Free Android App कैसे बनाये

ऊपर दी गई वेबसाइट में फर्स्ट नंबर वाली वेबसाइट appsgeyser hindi से हम आपको create android app का तरीका बता रहे है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

appsgeyser hindi

स्टेप 1 : सबसे पहले appsgeyser वेबसाइट पर जाए।

स्टेप 2 : वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे ऊपर login पर क्लिक करें, फिर Register पर क्लिक करें और अपना अकाउंट बना ले ताकि App Create करने के बाद उसको डाउनलोड करने में आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना आए।

आप यहां पर आप गूगल अकाउंट के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं, फेसबुक अकाउंट के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं और अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना सकते हैं, अकाउंट बनाने के बाद अपना ईमेल आईडी ओपन करके ईमेल आईडी को वेरीफाई जरूर करें।

स्टेप 3 : अकाउंट बनाने के बाद appsgeyser अकाउंट में लॉगिन करें और फिर Create Now For Free पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : अब आपके सामने App Create करने का ऑप्शन आ जाएंगे आप किस टाइप का ऐप बनाना चाहते हैं, messenger, free video call and chat, website, browser, YouTube, Facebook page, case simulator, All पर क्लिक करेंगे तो अप्प की सभी केटेगरी आपको दिखाई देगी, इनमेसे जो भी आपको पसंद हो आप बना सकते हैं हम आपको वेबसाइट का ऐप बनाकर बता रहे हैं।

स्टेप 5 : वेबसाइट का ऐप बनाने के लिए website के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 6 : अब अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL डाले फिर GO बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7 : GO बटन पर क्लिक करने के बाद यह आपके ब्लॉग को स्क्रीन करेगा और यदि आपने अपने ब्लॉग वेबसाइट के नाम से टि्वटर पेज, फेसबुक पेज बनाया है तो उसको भी यह ऑटोमेटिक स्कैन कर लेगा यदि आप फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट को रिमूव करना चाहते हैं तो Remove Tab पर क्लिक करके रिमूव कर सकते हैं।

यदि आपका ब्लॉग Blogger पर बना हुआ है तो Blog के ऑप्शन पर क्लिक करके Blogger Blog को टिक मार्क करना है, और यदि वर्डप्रेस पर बना हुआ है तो WordPress blog को टिक मार्क करना है।

यहां पर आप अपने हिसाब से Slider, Bottom menu, Tabs, भी Customize कर सकते हो, सब सेट करने के बाद नीचे NEXT बटन पर क्लिक करें ।

स्टेप 8 : अब अगले पेज में आपको अपने ऐप का नाम, डिस्क्रिप्शन फिर Next बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9 : अगले के लिए ऐप का आइकन सेट करना है फिर Create पर क्लिक करना है Create पर क्लिक करते ही आपका APP बनना स्टार्ट हो जाएगा।

स्टेप 10 अब Download पर क्लिक करके App Download कर सकते हो यदि आपके पास डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं आता है तो आप Appsgeyser Website के Dashboard में जाकर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Free App Creator

यदि आप Free App Creator के द्वारा ऐप बनाना चाहते हैं तो इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन मेरे हिसाब से वेबसाइट से ऐप बनाना अच्छा है क्योंकि App में बहुत से ऐड आते हैं जिसकी वजह से App बनाने में प्रॉब्लम होती है।

आपने क्या सीखा

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपना खुद का ऐप बना सकते हैं उम्मीद करते हैं अब आप सीख गए है App Kaise Banaye अब आप पैसे कमाने के लिए इसको गूगल प्लेस्टोर पर अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन app को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करने के लिए आपके पास Google Play Console अकाउंट होना चाहिए अगली पोस्ट में हम आपको बताएंगे Google Play Console अकाउंट कैसे बनाएं ।

आप यह भी पढ़ें:

इसके अलावा ऊपर हमने 6 app making website ऐड की है उनको यूज़ करके भी आप अपना खुद का एंड्राइड ऐप बना सकते हैं App कैसे बनाएं पूरी जानकारी पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleअपने नाम का Happy Birthday Song कैसे बनाये जानिए सरल चरणों में 2024
Next articleआधार कार्ड डिटेल्स कैसे चेक करे 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।