आधार कार्ड डिटेल्स कैसे चेक करे? Aadhar Card Details Kaise Check Kare? Aadhar Card Details Kaise Nikale दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को बताऊंगा.अपने एंड्राइड मोबाइल से अपने Aadhar Card की details कैसे निकालते है, अपने आधार कार्ड की details हम को पता होना बहुत ही जरूरी है.आधार कार्ड में अपना एड्रेस पता सही है या नही, आज इस पोस्ट में आप को ऐसी app के बारे बताऊंगा. जिसको आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करके Aadhar Card की डिटेल पता कर सकते हो।
आधार कार्ड डिटेल्स कैसे चेक करे
इस app से आप आधार कार्ड ही नही किसी भी प्रोडक्ट की details निकाल सकते हो. आज कल सभी प्रोडक्ट पे कम्पनी का QR कोड आता है. इस QR CODE की मदद से कम्पनी की details चेक कर सकते है इसी प्रकार हम अपने आधार कार्ड की details भी QR कोड की हेल्प से चेक कर सकते है क्युकी आधार कार्ड पे भी Qr Code आता है, आधार कार्ड की details निकालना बहुत ही आसन है. तो चलिए दोस्तों बिना टाइम बेस्ट किये सिख लेते है. आधार कार्ड की details कैसे चेक करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में play stor को ओपन करे।
स्टेप 2. फिर सर्च बार में Qr and Barcode टाइप करके सर्च करे। सर्च करने के बाद आप को निचे स्क्रीन शॉट में दिखाई गई app को इनस्टॉल करना है.सहायता के लिए आप निचे देख सकते हो, क्युकी अगर आप किसी दुसरे app को इनस्टॉल करोगे तो सायद वो काम ना करे इस लिए में आप को निचे स्क्रीन शॉट में दिखाई गई app को इनस्टॉल करने की सलाह देता हु, आप इसका लोगो देख कर ही अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
स्टेप 3. इनस्टॉल करने दे बाद बस आप इसे ओपन करना है जेसे ही आप इसे ओपन करेंगे मोबाइल का कैमरा on हो जायेगा।
अब अपना आधार कार्ड लेके.आधार कार्ड का QR Code को स्केन करे धयान रहे QR Code बॉक्स के अन्दर सही से आना चाहिए, तभी ये स्केन करेगा. स्केन करते ही आप के आधार कार्ड की details आप के सामने शो होगी, आप का नाम. village, तहशील जिला वार्ड नम्बर सब आप देख सकते हो।
दोस्तों इस app से आप किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट के details चेक कर सकते हो आज की मेरी पोस्ट आधार कार्ड डिटेल्स कैसे चेक करे आप को कैसा लगा, कमेंट करके बताना ना भूले, पोस्ट पसंद आये तो अपने मित्रो में सोशल नेटवर्क Google Plus, Facebook, Twitter पे शेयर जरुर करे, हमारे new पोस्ट की update पाने के aaiyesikhe.com को Subscribe नही किया है तो Subscribe करलो.ये पोस्ट पढने के लिए आप लोगो का बहुत बहुत धन्यवाद, आप का दिन शुभ रहे।
आप ये भी पढ़े