Copyright Claim कैसे करें 2024

चलिए इस लेख में आपको बताते हैं, Copyright Claim कैसे करें, यदि किसी ने आपके ब्लॉग की पोस्ट को कॉपी किया है तो उसके खिलाफ आप कॉपीराइट क्लेम कर सकते हैं। कॉपीराइट क्लेम करके आप गूगल को यह बता सकते हैं, कि इस ब्लॉक के ओनर ने मेरे पोस्ट को कॉपी किया है, उसके बाद वास्तव में यदि वह पोस्ट कॉपीराइट है तो गूगल उसको सर्च इंजन से बाहर कर देगा, साथ ही वह ब्लॉग Blogger पर बना हुआ है तो उस पोस्ट को डिलीट भी कर देगा।

आजकल बहुत से ऐसे बंदे हैं जो किसी दूसरे को देख कर ब्लॉग तो बना लेते हैं, क्योंकि blogger.com पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है और इसमें एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। फिर अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे ब्लॉग का पोस्ट कॉपी करके पब्लिश करने लग जाते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है, ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है, ऐसा करके वह अपने समय को बर्बाद कर रहे हैं।

पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था कॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करें, यदि आप जानना चाहते हैं किसी ने आपकी पोस्ट को कॉपी तो नहीं किया है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, उसके बाद आपको पता चल जाता है की किसने आपके पोस्ट चोरी की है, तो उसके खिलाफ कॉपीराइट क्लेम करने का तरीका हम इस पोस्ट में बता रहे हैं।

Copyright Claim कैसे करें

Copyrighted content के खिलाफ कदम उठाने के लिए गूगल में DMCA लॉन्च किया है जिस का फुल फॉर्म Digital Millennium Copyright Act है। इस टूल की मदद से आप डुप्लीकेट कंटेंट को गूगल सर्च इंजन से रिमूव करा सकते हैं और यदि वह कंटेंट गूगल कि किसी भी सर्विस पर उपलब्ध है जैसे यूट्यूब, ब्लॉगर तो गूगल उसको डिलीट भी कर सकता है।

इस पोस्ट में हम यही जानेंगे DMCA complaint करके डुप्लीकेट कंटेंट को Google search से remove कैसे करें, लेकिन पहले आपको यह जानना होगा कि जिस ब्लॉग ने आपकी पोस्ट को कॉपी किया है, वह WordPress पर बना हुआ है या फिर blogger.com पर उसके बाद ही आप डुप्लीकेट कंटेंट की रिपोर्ट कर पाएंगे।

कैसे पता करें कौन सी वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर होस्ट है?

Discover who is hosting any website

कौन सी वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर host है इसका पता लगाने के लिए whoishostingthis.com पर विजिट करें, फिर सर्च बॉक्स में उस वेबसाइट का यूआरएल दर्ज करें, उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें, फिर कुछ ही समय में आपको रिजल्ट दिखाई देगा, जिससे आपको पता चल जाएगा वह वेबसाइट ब्लॉगर पर बनी हुई है या वर्डप्रेस पर बनी हुई है या फिर किसी दूसरे प्लेटफार्म पर होस्ट है।

Google से सामग्री हटाने का तरीका

अब आपको यह भी पता चल गया है, किसने आपके पोस्ट को कॉपी किया है और वह ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बना हुआ है, चलिए अब सीख लेते हैं duplicate content कि शिकायत कैसे करें।

स्टेप 1: सबसे पहले Removing Content From Google पर विजिट करें।

Blogger/Blogspot

स्टेप 2: उसके बाद यदि वह ब्लॉग, blogger.com पर बना हुआ है तो Blogger/Blogspot सेलेक्ट करें और वर्डप्रेस या किसी दूसरे प्लेटफार्म पर होस्ट हैं तो Google search को सेलेक्ट करें, मेने Blogger/Blogspot चुना है आगे का आगे का तरीका समान ही है।

Intellectual property issue: report copyright infringement, circumvention, etc

स्टेप 3: उसके बाद Intellectual property issue: report copyright infringement, circumvention, etc. को सेलेक्ट करे।

copyright owner

स्टेप 4: अब Yes, I am the copyright owner or am authorized to act on the copyright owner’s behalf को टिकमार्क करे।

DMCA complaint

स्टेप 5: अब हम पोस्ट की रिपोर्ट कर रहे हैं इसलिए आपको Other सेलेक्ट करके Create request क्लिक करना है।

स्टेप 6: उसके बाद एक फॉर्म आपके सामने ओपन होगा जिसको निम्न प्रकार से भरना है।

Contact Information

Contact Information
  1. अपना नाम डालें।
  2. लास्ट नेम डालें।
  3. कंपनी नाम में आप अपनी वेबसाइट का नाम डाल सकते हैं।
  4. Copyright holder you represent में Self सेलेक्ट करे।
  5. I confirm that I am the copyright holder for the content in question, and I am not filing this notice on behalf of another party. को टिक करे।
  6. अपना ईमेल आईडी डालें
  7. कंट्री सेलेक्ट करें
  8. YOUR COPYRIGHTED WORK में NO ही रहने दे।

स्टेप 6: उसके बाद नीचे आपको तीन बॉक्स दिखाई देंगे जिसमें आपको निम्न प्रकार से जानकारी भरनी है।

Copyright Content Detail

Identify and describe the copyrighted work: मैं आपको बताना है कि किसी ने मेरे ब्लॉग की पेस्ट को कॉपी किया है आप इसकी जांच करके इसे रिमूव करें।

Where can we see an authorized example of the work?: यहां पर आपकी ओरिजिनल पेस्ट का लिंक पेस्ट करना है।

Location of infringing material

Location of infringing material: इस बॉक्स में आपको उस का लिंक पेस्ट करना है जिसने भी आपकी पोस्ट को कॉपी किया है, यदि आपकी पोस्ट को एक से ज्यादा व्यक्तियों ने कॉपी किया है तो उन सभी पोस्ट का लिंक आप डाल सकते हैं।

SWORN STATEMENTS

SWORN STATEMENTS

उसके बाद नीचे की तरफ सभी बॉक्स को चेक मार्क करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है तारीख इंटर करें अपना सिग्नेचर टाइप करें, I am not Robot को चेक मार्क करें अब अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद गूगल की टीम आपके complaint को चेक करेगा और यदि आपने फार्म सही तरीके से भरा है और वास्तव में वह कंटेंट कॉपीराइट है तो गूगल उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा और यदि उस पोस्ट के बारे में कोई और जानकारी जानने की जरूरत होगी तो आपको ईमेल के द्वारा सूचित किया जाएगा।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए हैं ब्लॉग की पोस्ट चोरी होने पर गूगल से उसकी शिकायत कैसे करते हैं। जैसा कि कॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करें हमने इस पोस्ट में बताया था, समय-समय पर आपको अपनी पोस्ट को चेक करते रहना चाहिए, कहीं कोई आपकी पोस्ट को चोरी तो नहीं कर रहा है, पता चलने पर आप इस प्रकार से Removing Content From Google भरकर सबमिट कर सकते हैं और उस पोस्ट को गूगल सर्च इंजन से रिमूव करा सकते हैं।

Previous articleकॉपीराइट कंटेंट कैसे चेक करें 2024
Next articleChrome Audio कैसे Capture Record करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।