Chrome Audio कैसे Capture Record करे

How to Capture Chrome Audio on PC: क्या आप जानना चाहते हैं Chrome Audio कैसे Capture Record करे, जब भी कोई नया सॉन्ग मार्केट में आता है तो उसका वीडियो तो देखने के लिए मिल जाता है लेकिन MP3 डाउनलोड करने के लिए नहीं आता है, यदि आप भी किसी वीडियो का MP3 डाउनलोड करना चाहते हैं तो क्रोम ब्राउज़र की मदद से किसी भी वीडियो को चला कर उसका ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कई बार आपके सामने ऐसी वीडियो जरूर आए होंगे जिसका म्यूजिक, ऑडियो आपको बहुत पसंद आता है और आप उस वीडियो का सिर्फ ऑडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन इंटरनेट पर काफी सर्च करने के बाद भी आपको उस वीडियो का ऑडियो यानि MP3 डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलता है, ऐसी स्थिति में आप उस वीडियो को क्रोम ब्राउज़र में चला कर उसका Audio Capture कर सकते हैं।

बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है जिस पर विजिट करके आप ऑनलाइन सोंग सुन सकते है लेकिन आप उसको डाउनलोड करना चाहेंगे तो आपको पैसे खर्च करना होगा, लेकिन हमारी इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है।

Chrome Audio कैसे Capture करे?

Chrome Audio कैसे Capture Record करे

आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने मनपसंद के वीडियो, ऑडियो को प्ले कर सकते हैं और उसको रिकॉर्ड कर सकते हैं। खास बात यह है कि कैप्चर ऑडियो की कव्वाली में कोई भी फर्क नहीं आएगा, आप उस ऑडियो को Original quality में डाउनलोड कर सकते हैं। और ऐसा करना बिल्कुल फ्री है तो चलिए जानते हैं गूगल क्रोम ब्राउजर में ऑडियो को कैसे कैप्चर करें।

Chrome Audio कैसे Record करे

क्रोम ब्राउज़र में किसी भी ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा जो कि बिल्कुल फ्री है।

स्टेप 1: सबसे पहले Audio Recorder From Any Tab पर जाये।

Audio Recorder From Any Tab

स्टेप 2: अब add to Chrome बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल करें।

Pin extension

स्टेप 3: audio capture extension इंस्टॉल होने के बाद extension पर क्लिक करके Audio Recorder From Any Tab को Pin करे ताकि ऊपर की तरफ इसका आइकॉन दिखाई देने लगे।

स्टेप 4: अब किसी भी वेबसाइट पर जाएं और किसी भी ऑडियो या वीडियो को प्ले करें जिसका आप ऑडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं। उसके बाद एक्सटेंशन के आइकन पर क्लिक करके Start बटन पर क्लिक करें। अब उस वीडियो का ऑडियो रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जाएगा, इस एक्सटेंशन के द्वारा आप 20 मिनट का ऑडियो Record कर सकते हैं।

Save Audio

स्टेप 5: ऑडियो रिकॉर्ड होने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: उसके बाद save changes पर क्लिक करके आप इसको अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

तो अब आप जान गए हैं Chrome Audio कैसे Capture Recording करे, इस प्रकार से यदि आपको ऑडियो MP3 डाउनलोड करने के लिए नहीं मिल रहा है तो आप उस विडियो का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Previous articleCopyright Claim कैसे करें 2024
Next articleपता करें आपका एंटीवायरस काम कर रहा है या नहीं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here