दोस्तों Antivirus तो हम सभी अपने कंप्यूटर में यूज़ करते है, कोई Free Antivirus यूज़ करता है तो कोई Paid Antivirus यूज़ करता है। इसलिये आप के मन में ये सवाल जरुर आया होगा Antivirus ठीक तरीके से काम कर रहा है या नहीं और Virus को हटाने में सक्षम है या नहीं, सभी Computer यूजर के लिये ये जानना बहुत जरूरी अपने कंप्यूटर में हमने जो Antivirus Install कर रखा है वो काम कर रहा है या नहीं, क्योंकि ये हमारे कंप्यूटर की Security से जुड़ा सवाल है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में आप को बताने जा रहा हु कैसे पता करें एंटीवायरस काम कर रहा है या नहीं।
- Computer Ke Liye Best 7 Antivirus Software
- ISO File Ko Computer Ya Laptop Me Open Kaise Kare Best 3 Trike
Antivirus काम नहीं करने से क्या हो सकता है?
- जब भी हम कोई फाइल कंप्यूटर से save करते है तो save होने से पहले Antivirus उस फाइल को स्केन करता है, अगर उस फाइल में Virus है तो उस फाइल को Save होने से पहले ही उसको डिलीट कर देता है, परन्तु एंटीवायरस काम नहीं करेगा तो वायरस फाइल हमारे कंप्यूटर में Save हो जाएगी, जिसके कारण हमारे को बहुत नुकसान हो सकता है।
- Virus के कारण हमारे कंप्यूटर के स्पीड स्लो हो जाती है।
- कंप्यूटर में जो भी हमारी फाइल हा वो Corrupted हो सकती है।
- इन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट ऐसी है जो हमारे डाटा हैक करने का काम करती है, अगर एंटीवायरस काम करेगा तो उस वेबसाइट पर जाने से हमे रोक देता है और उस वेबसाइट को ब्लाक कर देता है। अगर एंटीवायरस काम नहीं करेगा तो इस प्रकार की वेबसाइट पर जाने से हमारा डाटा चुराया जा सकता है तो दोस्तों आप को ये जरुर पता होना चाहिय Antivirus Work कर रहा है या नहीं।
पता करें आपका एंटीवायरस काम कर रहा है या नहीं
दोस्तों एंटीवायरस को Check करने के लिए में आप को बहुत ही सिम्पल तरीका बताऊंगा ताकि आप पता लगा सको Antivirus काम कर रहा है या नहीं.इसके लिए आप निम्न स्टेप फॉलो करे।
- Deep Freeze Kya Hai Kaise Use Kare Full Details In Hindi
- How To Check LPG Gas Cylinder Expiry Date?LPG Gas cylinder Ki Expiry Date Kaise Pata Kare?
- Computer Me Windows Driver Update Kaise Kare
स्टेप 1 – सबसे पहले आप निचे दिए गए कोड को कॉपी करे।
X5O!P%@AP[4PZX54(P^)7CC)7}$EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE!$H+H*
स्टेप 2 – अब इसको Notepad में past करे।
स्टेप 3 – अब नोटपैड में File पर क्लिक करे और फिर Save As पर क्लिक करके aaiye sikhe.exe नाम से Save करें, जेसे ही आप इस फाइल को Save करोगे, आप का Antivirus इस File को Delete कर देता है तो मान लीजिये आप का एंटीवायरस काम कर रहा है और अगर फाइल कंप्यूटर में Save हो जाती है तो मान लीजिये आपका Antivirus काम नहीं कर रहा है।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना ही आज का मेरा पोस्ट पता करें आपका एंटीवायरस काम कर रहा है या नहीं आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताना।
sir ye to copy ho hi nii rha hai
to kese kru
सिक्योरिटी के लिए हमने कॉपी पेस्ट डिसएबल करके रखा है आप कोड को डाउनलोड कर सकते हैं हमने डाउनलोड लिंक लगा दिया है