Personal data की सिक्योरिटी के लिए computer में login password लगा के रखना बहुत ही जरूरी है, यदि आपके कंप्यूटर का पासवर्ड किसी को मालूम चल गया है और आप Administrator Account Password Change करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है, इस पोस्ट में हम आपको Login Computer Me Administrator Password Change Karne Ka Saral Tarika बताने जा रहे हैं।
आप अपने कंप्यूटर में window 7, 8, 8.1, 10 कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं, इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से कंप्यूटर में Guest Account और Administrator Account का Password Change कर सकते हैं और new password set कर सकते हैं।
इससे पहले हमने आपको बताया था Windows 10 logIn Pin or Password Kaise Hataye यदि आप वीडियो 10 के लॉगइन पासवर्ड से परेशान हैं और उसको हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर वीडियो 10 में लॉगिन पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप ने कई दिनों से अपने Windows PC का password change नहीं किया है तो आपको पासवर्ड जरूर बदल लेना चाहिए ताकि कोई भी आपके पीछे से आपके कंप्यूटर से छेड़छाड़ ना कर सके।
यदि आपके कंप्यूटर को बहुत सारे लोग यूज़ करते हैं, यानि कंप्यूटर में कई Guest Account है तो फिर आपको अपना old password change करते रहना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं।
Computer Me Login Administrator Password Change Kaise Kare
यदि आप computer Administrator Password को change करना चाहते हो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको My Computer या This PC पर राइट क्लिक करना है, फिर Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: अब Computer Management में पहुंच जाओगे फिर आपको Local user and group पर click करके users पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब यहां पर आपको Administer Account, Default Account, Guest Account आपके नाम का अकाउंट दिखाई देंगे, जिस भी अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना है उस पर राइट क्लिक करके Set Password पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक pop-up ओपन होगा आपको Proceed पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब आपके सामने new password set करने का ऑप्शन आ जाएगा अपना new password डालें, confirm password डालें फिर OK बटन पर क्लिक करें।
अब सफलतापूर्वक Computer में Administrator New password Set हो गया है आप अपने PC को रीस्टार्ट करके चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- Window 10 Ko Windows 7 Windows 8 Me Recover Kaise Kare
- Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare
- Windows 10 Me ? Emoji Use Kaise Kare
इस पोस्ट में हमने आपको login Windows pc Me Administrator password Change करने की पूरी जानकारी दी है यदि फिर भी आपको window 7, 8, 8.1, 10 मैं login password change करने में प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।