How To Send Picture in Text Message On Android, यदि आप एंड्राइड मोबाइल यूजर हैं तो अपने मोबाइल से दोस्तों को Text Message जरूर करते होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है, Android Text Message Me Image, Audio Send Kaise Kare
यदि आप Send Text Message Pictures के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो आपको यह जानकर जरूर हैरानी हुई होगी की टेक्स्ट मैसेज में फोटो MP3 कैसे भेज सकते हैं।
लेकिन आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम Android text message की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि Android Text Message में क्या-क्या Send कर सकते हैं।
Android Text Message Me Kya Kya Send Kar Sakte Hai
Send Text Message Pictures. एंड्राइड मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज सेंड करने के अलावा कई प्रकार की File Attach करके अपने दोस्तों को सेंड कर सकते हैं।
- Text Message में GIF Send कर सकते है।
- Picture Text messages कर सकते है।
- Text Message में Audio, mp3 Send कर सकते है।
- Text Message में Sticker Send कर सकते है।
- Text Message में अपना Location Send कर सकते है।
- Text Message में Contact number Send कर सकते है।
इसके अलावा इसमें Attach File का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप जिप फाइल, पीडीएफ फाइल और भी कई प्रकार की फाइल Attach कर सकते हैं।
Android Text Message मैं कितने Size का File Attach सकते हैं
Android Text Message मैं 300 KB की File भेज सकते हैं यदि फोटो, ऑडियो, वीडियो की साइज 300 kb से अधिक होगी तो वह फाइल Add नहीं होगी।
यदि आप 300 kb से अधिक साइज की फाइल Send करना चाहते हैं तो Messages App को Desktop पर यूज करना होगा, Android Mobile Ke Message Computer Me Receive/ Send Kaise Kare इसके लिए यह पढ़ सकते हैं।
Desktop पर आप फुल साइज का MP3 Song, Video Song Photo
सेंड कर सकते हैं अब आपको यह तो पता चल गया एंड्राइड मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज में क्या-क्या भेज सकते हैं और कितना साइज का फाइल भेज सकते हैं चलिए अब सीख लेते हैं।
Android Text Message Me Photo/Image Send Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Messages App को ओपन करें, यह App सभी मोबाइल में रहता है यदि आपके मोबाइल में नहीं है तो ऊपर दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2: अब मैसेज भेजने के ऑप्शन पर जाएं अलग अलग मोबाइल में यह ऑप्शन अलग अलग होता है किसी में + प्लस का आइकन होता है तो किसी में Send text message या start chat के नाम से बटन होता है।
स्टेप 3: टेक्स्ट मैसेज ऑक्शन पर जाने के बाद जिसको भी मैसेज करना है मोबाइल से उस कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट करें, मेरा Airtel के नाम से एक नंबर है मेने उसको सेलेक्ट किया है।
स्टेप 4: अब Add Text के बाजू में आपको + का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5: + पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे GIF सेंड कर सकते हैं इसमें आपको कई प्रकार की GIF फाइल मिल जाएगी, स्टीकर सेंड कर सकते हैं स्टीकर में अच्छे-अच्छे स्टीकर दिए गए हैं ।
लोकेशन सेंड कर सकते हैं, माइक के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑडियो रिकॉर्ड करके सेंड कर सकते हैं कांटेक्ट नंबर सेंड कर सकते हैं और सबसे नीचे आपको Attach File का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 6: Attach file पर क्लिक करने के बाद आप मोबाइल की गैलरी में पहुंच जाएंगे अब आप जो भी फाइल सेंड करना चाहते हैं फोटो, शार्ट वीडियो, MP3 उसको सेलेक्ट करें लेकिन ध्यान रहे जैसा मैंने आपको बताया था वह फाइल 300kb से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्टेप 7: फाइल सेलेक्ट करने के बाद बाजू में बने MMS बटन पर क्लिक करें, Congratulation अब आपने सफलतापूर्वक Android Text Message में Picture Send कर दिया है।
अब यदि आपने अपने ही दूसरे मोबाइल पर ट्राई किया है तो open messages करके देख सकते हैं आपका मैसेज सफलतापूर्वक पहुंच गया है।
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होगे Android Text Message Me Image, Audio Send Kaise Kare लेकिन इसमें आप 300 kb की फाइल ही सेंड कर सकते हैं
वेसे दोस्तों Picture Text Messages करने में कोई समस्या नहीं होती है क्योंकि High quality image की साइज ही 300 KB के आसपास हो सकती है।
यदि इससे बड़ी साइज की फाइल सेंड करना चाहते हैं तो Messages App को Desktop पर यूज करना होगा जिसका लिंक मैंने ऊपर दिया है उसको पढ़कर आप सीख सकते हैं Google Messages on pc पर कैसे यूज करते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- Android Tips And Tricks In Hindi – 20 Android Tricks And Hacks
- DNS Server Se Computer Me Internet Speed Kaise Badhaye
Android Text Message की जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें यदि कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।
Really nice post thanks for the nice post.
Sir ye btayiye send krne wala or recived krne wale ko bina internet k bhej sktey h kya bs android mobile hona chahiye ya dono m internet pack hona chahiye ye btao bina internet k bhej sktey h message me photo
इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं है आप इंटरनेट के बिना भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं लेकिन इसमें SMS चार्ज लगेगा