दोस्तों इस लेख में आपको बताऊंगा Computer Ka Login PIN Password Kaise Change Kare, कंप्यूटर की सिक्योरिटी के लिए कंप्यूटर के पासवर्ड लगाना बहुत ही जरूरी है, यदि आपने अपने कंप्यूटर में पासवर्ड लगा कर रखा है तो यह भी जरूरी है कि कंप्यूटर का पासवर्ड समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए, क्योंकि किसी को भी आपके कंप्यूटर लैपटॉप का पासवर्ड पता चल जाता है तो कोई भी आपके डाटा से छेड़छाड़ कर सकता है और उसका गलत एक्टिविटी के लिए उपयोग कर सकता है।
कंप्यूटर लैपटॉप का पासवर्ड चेंज करने का तरीका

कंप्यूटर लैपटॉप का पासवर्ड चेंज करने के लिए मैं आपको दो तरीका बताऊंगा, आपके सिस्टम में चाहे कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है जैसे Windows 7, Windows 8, Windows 10 या फिर Windows 11 इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप किसी भी कंप्यूटर का लॉगिन पासवर्ड बहुत ही आसानी से चेंज कर पाएंगे।
लैपटॉप कंप्यूटर का पासवर्ड चेंज कैसे करें तारिक नंबर एक
स्टेप 1 : सबसे पहले Start Menu पर क्लिक करके Settings (⚙️ icon) पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : अब Accounts option पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अब Sign-in options पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : अब password पर क्लिक करके Change पर क्लिक करें।
स्टेप 5 : अब अपना करंट पासवर्ड डालकर NEXT पर क्लिक करें।
स्टेप 6 : अब नया पासवर्ड एंटर करें. पासवर्ड कंफर्म करें, पासवर्ड हिंट लिखें, पासवर्ड हिंट में आप लिख सकते हैं कि कितने अंको का पासवर्ड है, फिर NEXT पर क्लिक करें।
स्टेप 7 : अब अंत में Finish पर क्लिक कर दीजिए आपके कंप्यूटर का पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
आप यह भी पढ़े: Neat Download Manager: The Best Tool for Efficient Downloads
कंट्रोल पैनल से पासवर्ड कैसे बदलें?
अब मैं आपको जो तरीका बताने जा रहा हूं वह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जैसे Windows 7, Windows 8, Windows 10 और Windows 11
1. कंट्रोल पैनल खोलें
सबसे पहले, Start Menu खोलें और सर्च बार में “Control Panel” टाइप करें। जैसे ही रिजल्ट आए, उस पर क्लिक करें।
2. User Accounts पर जाएं
कंट्रोल पैनल खुलने के बाद, User Accounts पर क्लिक करें। अगर ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो ऊपर दाईं तरफ दिए गए View by को Large icons पर सेट करें।
3. Manage Another Account चुनें
अब आपको अपने कंप्यूटर में बने सारे अकाउंट दिखेंगे। इसमें से अपने उस अकाउंट को चुनें जिसका पासवर्ड बदलना चाहते हैं।
4. Change the Password पर क्लिक करें
अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद, आपको कई ऑप्शन दिखेंगे। इनमें से Change the Password पर क्लिक करें।
5. नया पासवर्ड सेट करें
- सबसे पहले अपना पुराना पासवर्ड डालें।
- फिर New Password वाले बॉक्स में नया पासवर्ड टाइप करें।
- इसके बाद, Confirm New Password वाले बॉक्स में वही पासवर्ड दोबारा डालें।
- एक Password Hint भी लिखें, ताकि पासवर्ड भूलने पर आपको याद करने में मदद मिल सके।
6. Save Changes पर क्लिक करें
अब अंत में Change Password या Save Changes पर क्लिक करें।
आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल गया है!
सुझाव:
- पासवर्ड ऐसा बनाएं जिसे आसानी से कोई और ना समझ सके।
- मजबूत पासवर्ड के लिए अक्षर (letters), संख्या (numbers) और खास चिन्ह (symbols) जैसे @, #, $ का उपयोग करें।
- अगर पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो, तो इसे किसी सुरक्षित जगह पर लिख लें।
अपने कंप्यूटर लैपटॉप का लॉगिन पासवर्ड कैसे चेंज करें यूट्यूब वीडियो
यदि आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप का लॉगिन पासवर्ड चेंज करने में कुछ भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो में कंप्यूटर के पासवर्ड चेंज करने के दो तरीके बताए गए हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर का लॉगिन पासवर्ड चेंज कर सकते हैं, अपने डेटा की सुरक्षा के लिए कंप्यूटर का पासवर्ड समय-समय पर चेंज करना बहुत ही जरूरी है तो अब आप सीख चुके हैं कंप्यूटर का लॉगिन पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है, यदि यह लेख आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, कंप्यूटर मोबाइल और इंटरनेट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है।