Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye | Windows 7, Windows 8, Windows 10, Windows 11

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye यानी कि सभी विंडोज का एक ही बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं, आप विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 और विंडोज 11 इन सब का एक ही बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हैं।

कंप्यूटर लैपटॉप में विंडोज इंस्टॉल करने के लिए बूटेबल डीवीडी या फिर बूटेबल पेन ड्राइव होना जरूरी है, आज के समय बहुत से लैपटॉप और कंप्यूटर में DVD writer नहीं आता है इसलिए ज्यादातर यूजर विंडोज इंस्टॉल करने के लिए बूटेबल पेन ड्राइव का ही उपयोग करते हैं, जैसे आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 7 इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको विंडोज 7 का बूटेबल पेन ड्राइव बनाना होगा, और विंडोज 8 इंस्टॉल करना चाहते हैं तो विंडोज 8 बूटेबल पेन ड्राइव बनाना होगा, इसी प्रकार से विंडोज 10, विंडोज 11 इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इन सब का अलग-अलग बूटेबल पेन ड्राइव बनाना होगा, लेकिन आज मैं आपके लिए ऐसा तरीका लेकर आया हूं, आप एक ही पेन ड्राइव को बूटेबल बनाकर उसमें विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 और विंडोज 11 की ISO File कॉपी करके, विंडो इंस्टॉल करने के लिए यूज़ कर सकते हैं।

Multi OS Bootable Pen drive बनाने से आपके पैसे की बचत होगी, और आपको अलग-अलग पेन ड्राइव नहीं रखना होगा, चलिए अब जानते हैं Multi OS Bootable Pen drive बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए।

आप यह भी पढ़े: Without Emulator PC Me Android App Kaise Chalaye

Multi OS Bootable Pen drive बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye
Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye
  1. आपके पास उन सभी विंडोज की ISO File होनी चाहिए जिसका आप बूटेबल पेन ड्राइव बनाना चाहते हैं, जैसे विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 विंडोज 11
  2. आपके पास ISO File की साइज के हिसाब से पेन ड्राइव होना चाहिए, जैसे ISO File की साइज 20GB है तो पेन ड्राइव की साइज 21GB कम से कम होनी चाहिए।
  3. multi bootable usb software।

सभी विंडोज का एक ही बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं

सभी विंडोज का एक ही बूटेबल पेन ड्राइव बनाना बहुत ही आसान है, एक बार आप अपने पेन ड्राइव को बूटेबल बना लेते हैं तो उसमें फिर अपने अनुसार Windows की ISO File कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं, पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के बाद आप, जिस भी विंडो की ISO File पेनड्राइव में पेस्ट करेंगे, उन सभी का बूटेबल पेन ड्राइव बन जाएगा।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ventoy सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा, इसके लिए आप https://www.ventoy.net/en/download.html लिंक पर क्लिक करें।

Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye 1

स्टेप 2: अब ventoy-1.0.97-windows.zip लिंक पर क्लिक करें, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye 2

स्टेप 3: अब एक नई विंडो ओपन होगी फिर से आपको ventoy-1.0.97-windows.zip पर क्लिक कर देना है, अब इसे अपने कंप्यूटर लैपटॉप में डाउनलोड कर लेना है।

Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye 3

स्टेप 4: अब जो सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया है उस पर राइट क्लिक करके इसे Extract करें।

स्टेप 5: अब अपने कंप्यूटर लैपटॉप में पेन ड्राइव लगाएं जिसको आप बूटेबल बनाना चाहते हैं।

Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye 4

स्टेप 6: अब Extract किए गए फोल्डर को ओपन करें, उसमें आपको ventoy2Disk नाम की फाइल मिलेगी उस पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब एक पॉप अप ओपन होगा, जिसमें आपका पेन ड्राइव का नाम आपको दिखाई देगा, अब आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देना है, कुछ ही देर में आपका पेन ड्राइव बूटेबल हो जाएगा।

स्टेप 8: पेन ड्राइव बूटेबल हो जाने के बाद, अब आप पेन ड्राइव के अंदर उन सभी विंडोज का ISO File कॉपी करें जिसे आप बूटेबल पेन ड्राइव बनाना चाहते हैं।

Windows का ISO पेन ड्राइव में कॉपी हो जाने के बाद, अब आप इसको अपने कंप्यूटर लैपटॉप में विंडोज इंस्टॉल करने के लिए यूज़ कर सकते हैं, चलिए अब जानते हैं, Multi OS Bootable Pen drive का उपयोग कैसे करें?।

आप यह भी पढ़े: PC & laptop Par Android Application Kaise Chalaye

Multi OS Bootable Pen drive का उपयोग कैसे करें

Multi OS Bootable Pen drive का उपयोग करना काफी आसान है इसको आप वैसे यूज़ कर सकते हैं जैसे आप साधारण बूटेबल पेन ड्राइव को यूज़ करते हैं, Multi OS Bootable Pen drive को यूज़ करने का तरीका नीचे बताया गया है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर लैपटॉप में, Multi OS Bootable Pen drive लगा दीजिए।

स्टेप 2: अभी-अभी आपका कंप्यूटर ऑन है तो अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।

स्टेप 3: जैसे ही कंप्यूटर ऑन होता है आपको Boot Key दबाना है, अलग-अलग कंपनी के लैपटॉप और कंप्यूटर की Boot Key अलग-अलग होती है, आपके पास कौन सी कंपनी का कंप्यूटर लैपटॉप है, आप उस कंपनी के लैपटॉप कंप्यूटर का नाम गूगल में सर्च करके पता कर सकते हैं।

Multi OS Bootable Pen drive use kaise kare

स्टेप 4: Boot Key दबाने के बाद Boot Menu ओपन हो जाएगा, अब आपको अपने पेन ड्राइव का नाम दिखाई देगा, अपने पेन ड्राइवको सेलेक्ट करके Enter button दबाए।

Multi OS Bootable Pen drive  kaise use kare 2

स्टेप 5: उसके बाद आपका पेन ड्राइव में जो भी विंडोज है सब आपको दिखाई देगी, अब आप कौन सी विंडोज को इंस्टॉल करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके Enter button दबाए।

उसके बाद नेक्स्ट करें और आगे की स्टेप्स को फॉलो करके अपने कंप्यूटर लैपटॉप में विंडोज इंस्टॉल कर लेना है

आप यह भी पढ़े: लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें | PC लैपटॉप में Play Store डाउनलोड कैसे करें

All windows in one pen drive Video

All windows in one pen drive बनाना काफी आसान है, और इसका तरीका हमने आपको स्टेप वाइज स्क्रीनशॉट के माध्यम से बता दिया है, यदि आपको all windows in one pen drive बनाने में दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें। इस वीडियो में आपको निम्न सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

  1. create multi bootable usb from iso with ventoy on windows hindi
  2. how to create multiboot usb flash drive for windows 7 8 and 10 all in one
  3. how to create multi boot os usb flash drive
  4. ventoy bootable usb hindi,multi bootable usb ventoy
  5. 2 windows in 1 pendrive
  6. multiple bootable iso on one usb
  7. pendrive ko bootable kaise banate hain
  8. create multi bootable usb
  9. all windows in one pen drive
  10. create multi os bootable pendrive
  11. hiren boot usb hindi

तो अब आप जान गए हैं, Multi OS Bootable Pen drive कैसे बनाते हैं, मुझे उम्मीद है Multi OS Bootable Pen drive kaise banaye लेख ने आपकी मदद की है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleWithout Emulator PC Me Android App Kaise Chalaye
Next article1 Click Me Apne Facebook Page Ke All Videos & Photos Download Karne Ka Trika
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।