Chitika Kya Hai Aur Chitika Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप बताऊंगा Chitika Kya Hai Aur Chitika Se Paise Kaise Kamaye अगर आप को नहीं पता तो ये पोस्ट आप लास्ट तक रीड करे. क्युकी में आप को full डिटेल देने वाला हु Chitika Kya Hai औरChitika के ad Blog Website में लगा कर पैसे कैसे  कमाये जाते है ।

Chitika Kya Hai

Chitika एक Advertising वेबसाइट कम्पनी है.जो ad दिखाने के पैसे देती है और इसको 2003 में शरू किया गया था Chitika adsense की तरह ही है और ये pay per क्लिक के हिसाब से काम करती है जो ब्लॉगर ब्लॉग में न्यू है या उनका google adsense Approval नहीं हो रहा है लेकिन अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है उनके chitika बेस्ट ad नेटवर्क है ।

Account में $10 होने पर ही पेमेंट कर देता है. chitika पैसे कमाने के लिए आप के पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए.अगर आप के पास ब्लॉग वेबसाइट नहीं है तो कोई बात नहीं आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हो इसके लिए आप Free Me Blog Website Kaise Bnaye ये पोस्ट रीड करे, चलिए भी मान लेते है आपने ब्लॉग वेबसाइट बना लिया और अब आप पैसे कमाने के लिए chitika पर account बनाना चाहते है ।

Chitika Par Account Banane Ke Liye Kya Kya Chahiye

Email Id: Chitika पर Account बनाने के लिए आप के पास एक ईमेल id होना चाहिए, अगर आप के पास ईमेल id नहीं है तो Email Id Kaise Banaye आप ये पोस्ट रीड करे।

Blog या Website:  chitika  के ad लगाने के लिए आप के पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए, तभी आप Chitika से पैसे कमा पायेंगे ।

Chitika Website Par ACCOUNT Kaise Banaye

chitika पर account बनाना बहुत ही आसन है, आप मेरे स्टेप को फॉलो करे ।

स्टेप 1: सबसे पहले आप Chitika.com पर जाये ।

स्टेप 2: Sign Up पर क्लिक करे ।

स्टेप 3: अपना Email id डाले फिर Go पर क्लिक करे.आप को एक मेसेज दिखाई देगा Thanks You re Almost Done step one Check Your Email यानि अब आप अपना ईमेल ओपन करे उसपे एक ईमेल आया है ।

स्टेप 4: email ओपन करने के बाद Complete My Application पर क्लिक करे ।

स्टेप 5: अब निन्म प्रकार से जानकारी भरे।

  • अपना फर्स्ट नाम डाले,
  • लास्ट नाम डाले,
  • अपना कोई यूजर नाम डाले,
  • Website URL में अपने ब्लॉग का LINK डाले पासवर्ड डाले,
  • पासवर्ड फिरसे डाले,
  • COUNTRYमें अपना देश सेलेक्ट करे,
  • और अब Submit पर क्लिक करे ।

अब आपने Chitika पर Account बना लिया है.लेकिन Account Approvel के लिए आप को 1 या 2 दिन इंतजार करना पड़ेगा. जब आप का Account Approval हो जायेगा तब आप के Email पर ईमेल आ जायेगा.Approval मिल जाने पर अब बात आती है chitika के ad ब्लॉग वेबसाइट के कैसे लगाये ।

Chitika Ke Ad Website Blog Me Kaise Lagaye 

Chitika के ad ब्लॉग वेबसाइट में लगाने के लिए आप निचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे ।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने chitika Account में लॉग इन करे ।

स्टेप 2: अब उपर की तरफ Ad पर क्लिक करेऔर फी Get Code पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब एक न्यू पेज ओपन होगा.इसमें आप अपने हिसाब से ad का size चुन सकते हो फिर Get Code पर क्लिक करे ।

स्टेप 4: अब कोड को कॉपी करे और आप को जहा भी लगाना है लगाये Layout या पोस्ट के अंदर या पोस्ट के उपर निचे जहा भी आप को लगाना है । आज का मेरा पोस्ट Chitika Kya Hai Aur Chitika Se Paise Kaise Kamaye आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये । 

Previous articleGoogle Chrome Ka I’m Feeling Lucky Button Kya Hai Or Isko Kaise Use Kare
Next articleGoogle Font को अपने ब्लॉग में Install: Blog Me Google Font Kaise Install Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।