Google Chrome Ka I’m Feeling Lucky Button Kya Hai Or Isko Kaise Use Kare आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है Google Chrome Ka I’m Feeling Lucky Button Kya Hai Or Usko Kaise Use Kare अगर आप Google Chrome यूज करते हो तो I’m Feeling Lucky Button को जरूर देखा होगा लेकिन अगर आपको नहीं पता यह क्या है और इसको कैसे यूज़ करें तो इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं।
गूगल क्रोम ब्राउजर इंडिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ब्राउज़र में से एक है इसमें बहुत से फीचर्स दिए हुए हैं जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते, गूगल क्रोम में दो बटन होते हैं एक Google Search और दूसरा I’m Feeling Lucky यह दोनों ही बटन गूगल क्रोम में किसी भी कीवर्ड को सर्च करने में काम आते हैं।
Google Chrome Ka I’m Feeling Lucky Button Kya Hai
कई बार जो चीज हमारे सामने होते हुए भी हम उसके बारे में नहीं जानते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम उसको नज़रअंदाज़ {ignore ]कर देते हैं, इसी प्रकार गूगल क्रोम ब्राउजर को यूज करने के बावजूद भी हम गूगल के I’m Feeling Lucky Button के बारे में नहीं जानते हैं अगर आपको नहीं पता Google Chrome Ka I’m Feeling Lucky Button Kya Hai Or Isko Kaise Use Kare तो यह पोस्ट आप ही के लिए है।
जब भी हम गूगल में किसी कीवर्ड को टाइप करके Google Search Button पर क्लिक करते हैं तो वह हमारे को कई रिजल्ट दिखाता है लेकिन जब हम उसी कीवर्ड को टाइप करके I’m Feeling Lucky Button पर क्लिक करेंगे तो आपको डायरेक्ट फर्स्ट पेज वाली वेबसाइट पर लेकर जाएगा, I’m Feeling Lucky Button का मतलब है आप के टाइम की बचत करना है।
I’m Feeling Lucky Button पर क्लिक करने पर आपको उसी वेबसाइट पर लेकर जाएगा जो आप Google Search Button पर क्लिक करने पर फर्स्ट पेज पर आती है, अगर आपको लगता है की गूगल जो फर्स्ट पेज पर जिस वेबसाइट को दिखाता है उस पर जानकारी सही मिलती है तो आप I’m Feeling Lucky Button का यूज कर सकते हैं वरना आप इसका यूज ना करें।
Google I’m Feeling Lucky Button Ko Kaise Use Kare
यूज़ करने के लिए सबसे पहले आप अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में किसी भी कीवर्ड को टाइप करके Google Search Button पर क्लिक करें अब आप देख लीजिए कौन सी वेबसाइट फर्स्ट पेज पर आई है फिर आप उसी कीबोर्ड को टाइप करके I’m Feeling Lucky Button पर क्लिक कीजिए तो आप देखेंगे कि Google Search Button पर क्लिक करने पर जो वेबसाइट फर्स्ट पेज पर फर्स्ट नंबर पर आई थी उसी वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच गए हो गूगल क्रोम ब्राउजर के न्यू वर्जन में।
I’m Feeling Lucky Button दिखाई नहीं देता है अगर आप इसको यूज़ करना चाहते हैं गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करके एंटर दबाएं या फिर गूगल क्रोम ब्राउजर के होम पर क्लिक कीजिए I’m Feeling Lucky Button Showहो जाएगा।
Mobile Mein I’m Feeling Lucky Button open Kaise Kare
मोबाइल में Google I’m Feeling Lucky Button को यूज करने के लिए आप अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें और उसको डेस्कटॉप मोड में ऑन करें उसके बाद आपके सामने I’m Feeling Lucky Button आ जाएगा,अब आप इसको उसी तरह यूज कर सकते हैं जिस तरह कंप्यूटर या लैपटॉप में यूज करते हैं जैसा मैंने ऊपर बताया है जो भी कीवर्ड आप सर्च करेंगे और I’m Feeling Lucky क्लिक करने पर डायरेक्ट आपको फर्स्ट पेज वाली वेबसाइट पर लेकर जाएगा।
YouTube Par I’m Feeling Lucky Button Use Kaise Kare
I’m Feeling Lucky Button Ko आप यूट्यूब पर भी यूज कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको थर्ड पार्टी का सहारा लेना पड़ेगा और इसके लिए अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में एक एक्सटेंशन इंस्टॉल करना पड़ेगा,अगर आप यूट्यूब पर किसी कीवर्ड को सर्च कर रहे हैं और आपको उसी कीवर्ड के अलावा और भी बहुत सी वीडियो मिल रहे हैं तो आप का यूज कर सकते हैं।
Extesion इंस्टॉल करने के बाद I’m Feeling Lucky Button आप को Search आप्शन के बगल में दिखाई देगा,इस Extesion का नाम है Youtube I am feeling Lucky इसको यूज करने के बाद जब भी आप यूट्यूब में किसी कीवर्ड को सर्च करेंगे तो उसी कीवर्ड से रिलेटेड आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
आप ये भी पढ़े
- Google Chrome Browser Shortcut Key Hindi
- Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare
- Google Chrome Browser Me Close Tab Ko Restore Kaise Kare? 2 Method Hindi
- Top 15 Google Chrome Browser Tips & Tricks In Hindi
Youtube I am feeling Lucky Ko Kaise Install Kare
इस को इंस्टॉल करने के लिए Youtube I am feeling Lucky पर क्लिक करें,फिर Add To Chrome पर क्लिक करे उसके बाद Add Extension पर क्लिक करे, उसके बाद आपके गूगल क्रोम ब्राउज़र में Youtube I am feeling Lucky डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा।
अब आप चेक करने के लिए अपने ब्राउज़र में यूट्यूब को ओपन करें ओपन करने के बाद आप देखेंगे सर्च ऑप्शन के बगल में आपको Youtube I am feeling Lucky बटन दिखाई देगा।