Blog Website Me Automatic Comment Form Fill Kaise Add Kare

नमस्कार दोस्तो aaiye sikhe.com में एक बार फिर आप का स्वागत है.दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे Blog Website Me Automatic Comment Form Fill Kaise Add Kare. जब भी हम किसी वेबसाइट पर कोई पोस्ट रीड करते हैऔर वो पोस्ट हम को पसंद आगया तो हम उसपे कमेंट भी करते है. कमेंट करने के लिए हमको बार बार अपना नाम ईमेल Email Id वेबसाइट का लिंक add करना पड़ता है।

परन्तु आज में आप को एक ऐसी ट्रिक्स बताने वाला हुअगर इसको आप फॉलो करते है तो आप को किसी भी wordpress वेबसाइट पर कमेंट करते टाइम अपना नाम Email Id Website लिंक नही डालना पड़ेगा. ये फेसिलिटी अपने Google Chrome Browser में ही दी हुई है जिसका नाम है Easy Blog Commentry ये एक Extesions है और इसको ShoutMeLoud हर्ष अग्रवाल ने Develop किया है Easy Blog Commentry को अपने Google Chrome में Add करने के बाद इसमें आप 5 अलग अलग प्रोफाइल ऐड कर सकते है।

अगर आप के पास एक से ज्यादा Blog वेबसाइट है तो आप उनके लिए अलग अलग प्रोफाइल ऐड कर सकते हो. ऐड करने के बाद जब भी आप किसी WordPress Website पर कमेंट करोगे तो आप का नाम Email Id Website लिंक Automatic Add हो जाएगी.जो आप के लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा तो आइये दोस्तों सीखे लेते है।

आप यह भी पढ़ें:

Blog Website Me Automatic Comment Form Fill Kare

स्टेप 1: सबसे पहले आप Easy Blog Commentry यहा पर क्लिक करे।

स्टेप 2: फिर Right साइड Add To Chrome पर क्लिक करे।

स्टेप 3: फिर Add Extensions पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब आप के  Google Chrome Browser में Easy Blog Commentry Add  हो गया है।

स्टेप 5: अब उपर की तरफ राईट साइड में Easy Blog Commentry के आइकॉन पर क्लिक करे अपने Website ब्लॉग का नाम डाले, अपना Email Id डाले, अपने Website ब्लॉग का URL डाले फिर Save & Actevate पर क्लिक करे।

उमीद करता हु अब आपने अपने Website Blog के लिएgoogle Chrome Browser में Automatic Form Fill Kar लिया होगा, अब कमेंट करने में आप का टाइम भी बचेगा हम ये भी उमीद करते है पोस्ट आप को पसंद आया होगा तो देर किस बात की अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ शेयर ताकि वो भी इसका का लाभ उठा सके’आज का मेरा पोस्ट Blog Website Me Automatic Comment Form Fill Kaise Add Kare आप को कैसा लगा अपने विचार हमारे साथ शेयर जरुर करे।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here