मोबाइल में Dumpster Recycle Bin कैसे Add करे 2024

आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे अपने मोबाइल में Dumpster Recycle Bin कैसे Add करे, दोस्तो अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Recycle Add करने के बाद हम किसी भी फ़ाइल को फिरसे Restore कर सकते है, कभी कभी क्या होता है, भूल से हमारे काम के डेटा डिलीट हो जाते है, जिसके कारण हमें बहुत टेंसन होता है और सोचते है डिलीट डाटा रिकवरी कैसे करे परन्तु आज में आप को बताने जा रहा हु Android Mobile Phone में Recycle Bin कैसे ऐड करे।

Dumpster क्या है

मोबाइल में Dumpster Recycle Bin कैसे Add करे

Dumpser क्या है. Dumpster एक Android app है जो अपने Mobile Phone में वैसे ही काम करता है जिस तरह से कंप्यूटर में Recycle. कंप्यूटर में जब भी हम कोई फ़ाइल डिलीट कर देते है तो वो Recycle Bin में Add हो जाती है उस फ़ाइल को हम रीसायकल बिन में जाके Restore सकते है।

उसी प्रकार Dumpster काम करता है. एंड्राइड मोबाइल में Dumpster App को इनस्टॉल करने के बाद जब भी मोबाइल से कोई भी फ़ाइल डिलीट करेंगे या हमसे कोई फ़ाइल भूल से डिलीट हो जाएगी तो वो Dumpster में Add हो जाएगी, फिर वहां से हम डिलीट हुई फ़ाइल को फिरसे Restore कर सकते है।

इतना ही नही अगर कोई App भी Uninstall हो जाती है तो उसको भी Dumpster में जाके फिरसे Reinstall कर सकते है, अब दोस्तो आप को ये तो पता चल गया है Dumpster क्या है और ये क्या काम आता है.अब जान लेते है एंड्राइड मोबाइल में Recycle Bin कैसे Add करे और Dumpster को कैसे Use करे।

Dumpster Recycle Bin कैसे Add करे मोबाइल में?

स्टेप 1: सबसे पहले आप Dumpster को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।

स्टेप 2: अब इसको ओपन करकेSkip Intro पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब इसमें आप को पहले से कुछ फाइल दिखाई देगी Delete It पर क्लिक करे फिर Next पर क्लिक करे अब Done पर क्लिक करे, अब आप के एंड्राइड मोबाइल में Recycle Bin Add हो गया है, आप चाहे तो इसमें जो फाइल है उसको डिलीट कर सकते है।

स्टेप 4: अब आप के मोबाइल से जो भी फाइल डिलीट होगी वो Dumpster में  Add हो जाएगी, यहा से आप इसको Restore Delete कर सकते हो

Recycle Bin Se File Ko Restore Kaise Kare

  • डिलीट फाइल को रिस्टोर करने के लिए अपने मोबाइल में Dumpster Recycle को ओपन करें।
  • जिस भी फाइल को Restore करना चाहते हो उस फाइल पर क्लिक करे।
  • फाइल पर क्लिक करने के बाद आप के सामने Restore, Delete और Share तिन Option दिखाई देंगे Restore करने के लिए Restore पर क्लिक करे।
  • अगर आप चाहते है की कोई भी फाइल Dumpster से Automatic डिलीट हो जाये तो आप इसको अपने हिसाब से सेट कर सकते हो, इसके लिए आप कोने में तिन डॉट बने हुए है उसपे क्लिक करे।
  • अब Settings पर क्लिक करे अब Auto Clean पर क्लिक करके आप 1Week 1Month 3 Month अपने हिसाब से सेट कर सकते है।

आज की पोस्ट में बस इतना ही. उमीद करता हु इस पोस्ट से आपको जरुर HELP मिलेगीअगर आप समझते है आप के लिए ये पोस्ट हेल्प फुल है तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

आप यह भी पढ़ें:

ऐसी ही टिप्स एंड ट्रिक्स से related पोस्ट पढने के लिए अभी तक अगर आपने aaiyesikhe.com को subscribe नही किया है तो अपनी Email Id डालके Subscribe करलो. क्यों की हम इस पर डेली एक पोस्ट Computer, Mobile, Internet, Facebook, Youtube, Make Money और Internet से रिलेटेड आर्टिकल शेयर करते हैं जो आपके लिए बहुत ही काम के होते हैं।

आज का मेरा पोस्ट Dumpster Recycle Bin कैसे Add करे मोबाइल में आप को केसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये. अगर आप को Android Mobile में Recyclr Bin Add करने में किसी भी तरह की प्रॉब्लम आये तो आप कमेंट के द्वारा बेझिझक पूछ सकते है।

Previous articleBlog Website Me Automatic Comment Form Fill Kaise Add Kare
Next article59 Chinese Banned App कौन सी है जानिए TIkTok, Helo, UC Browser समेत 59 चाइनीज App पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।