ब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap केसे बनाये?

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम सीखेंगे, ब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap केसे बनाये? जी हां अपने ब्लॉग के लिए Sitemap बनाना बहुत ही जरूरी है, दोस्तो साइटमैप बनाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी वेबमास्टर टूल के अंदर साइटमैप ऐड करना है, तभी आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक करेगा ।

[speaker]

एक बार आप अपने ब्लॉग का साइटमैप जनरेट कर लेते हैं तो उसको Google Console, Bing Webmaster, Yandex Webmaster और अन्य सर्च वेबमास्टर टूल के अंदर ऐड कर सकते हैं जिससे आपका ब्लॉग फास्ट रैंक करेगा ।

साइटमैप क्या होता है?

साइटमैप को आप यू समझिए कि यह आपके ब्लॉग वेबसाइट की पूरी जन्मकुंडली होती है, यानी उसमें हमारे ब्लॉग का पूरा डाटा होता है, जिसमें पोस्ट इमेज और सभी पेजेस शामिल होते हैं ।

साइटमैप क्यों बनाना होता है?

क्योंकि वेबमास्टर टूल के अंदर किसी भी वेबसाइट को ऐड करने के बाद, वेबमास्टर टूल को उस वेबसाइट का डाटा देना होता है जिससे वेबमास्टर टूल को यह पता चलता है कि आपके ब्लॉग पर कौन-कौन सी सामग्री है, उसके बाद वेबमास्टर टूल उस साइटमैप को इंडेक्स करता है और फिर सर्च इंजन में दिखाता है ।

अब आप समझ गए होंगे साइटमैप क्या होता है और इसकी जरूरत क्यों होती है चलिए अब जानते हैं ब्लॉगर ब्लॉग के लिए साइटमैप कैसे बनाते हैं ।

दोस्तों वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बहुत सी SEO Plugin है जिसकी मदद से ऑटोमेटिक ही साइटमैप जनरेट हो जाता है, लेकिन ब्लॉगर ब्लॉग के लिए ऑनलाइन साइटमैप जेनरेटर टूल की मदद से साइटमैप जनरेट करना होता है ।

ब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap बनाने का तरीका?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्राउज़र में xml Sitemap.com को ओपन करें ।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद दिखाई दे रहे हो उसके अंदर अपनी वेबसाइट का URL दर्ज करें।

स्टेप 3: अब More Option पर क्लिक करें।

ब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap केसे बनाये? 1
  • Include “Page Last Modi Fiction Attribute को इनेबल करें।
  • Automatically Calculate the “Page Priority”Attribute को इनेबल करें।
  • Pages “Change Frequency” attribute में Always सेलेक्ट करें.

स्टेप 4: उसके बाद Start पर क्लिक करें कुछ ही देर में आपके ब्लॉग वेबसाइट का साइटमैप जनरेट हो जाएगा।

स्टेप 5: Sitemap बन जाने के बाद View Sitemap पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉक का साइड में देख सकते हैं आपके ब्लॉग का साइटमैप example.com/sitemap.xml होगा ।

स्टेप 6: Download Your XML Sitemap File पर क्लिक करके आप साइटमैप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 7: View Full Xml Sitemap पर क्लिक करके आप साइट मैप के अंदर सभी पोस्ट और पेज देख सकते हैं।

वेबमास्टर टूल के अंदर साइटमैप सबमिट कैसे करें?

ब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap केसे बनाये?

साइटमैप बन जाने के बाद अब बात आती है Google Console, Bing Webmaster और Yandex Webmaster में साइटमैप ऐड कैसे करें, तो दोस्तों इन सब के लिए मैंने पहले से ही पोस्ट लिख कर रखा है, आप नीचे दिए गई पोस्ट को पढ़कर Google Console, Bing Webmaster और Yandex Webmaster अपने ब्लॉग का साइटमैप सबमिट कर सकते हैं ।

नीचे दी गई पोस्ट को पढ़कर पहले अपने ब्लॉग वेबसाइट को वेबमास्टर टूल के अंदर सबमिट करें, उसके बाद साइटमैप सबमिट करें ।

दोस्तों इस प्रकार से आप इस ऑनलाइन साइटमैप जेनरेटर टूल की मदद से अपने किसी भी ब्लॉगर ब्लॉग के लिए साइटमैप जनरेट कर सकते हैं, और उसको वेबमास्टर टूल के अंदर सबमिट कर सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करने में मदद मिलेगी ।

Previous articleComputer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare
Next article2024 में Private/Unknown Number के Call कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।