2024 में Private/Unknown Number के Call कैसे करे

इस पोस्ट में आपको बताएंगे Private/Unknown Number के Call कैसे करे अक्सर हर दिन हम बहुत से कॉल अपने मोबाइल से करते रहते हो.अगर आप अपने friend या फेमिली के साथ कॉल कर रहे हो तो कोई बात नहीं लेकिन आप अनजान व्यक्ति को कॉल कर रहे हो तो अपनी Privacy को बनाये रखने के लिए अपना मोबाइल Number को प्राइवेट कर सकते है।

कई बार मेरे दोस्त मेरे को पूछते है कॉल करते समय अपना नंबर कैसे छुपाए मेने उनको इसका तरीका बता दिया है फिर मेने सोचा क्यों ना इसके बारे में एक पोस्ट ही लिख कर पब्लिश करदू ताकि सभी की हेल्प हो सके. दोस्तों इस पोस्ट को रीड करने के बाद आप किसी को भी कॉल करने पर अपना number को Private रख सकते हो और Unknown Ya Bina Number Ke Call कर सकते है।

Private/Unknown Number Call क्या होता है?

Private/Unknown Number के Call कैसे करे

Private/Unknown Number Call का मतलब आप किसी को भी कॉल करेंगे तो उसको आपका वास्तविक नंबर दिखाई नहीं देगा, उसको किसी दूसरे नंबर से कॉल जाएगा, या फिर को कोई नंबर दिखाई ही नहीं देगा, Unknown Number Cal का मतलब होता है बिना नंबर का काल, Private का मतलब होता है आपका नंबर उसको दिखाई नहीं देगा, इस नंबर से कॉल आया है इस प्रकार से आपका नंबर छुपा रह जाएगा।

हम अपने मोबाइल नंबर से कई लोगों को कॉल करते हैं अगर आप अपने friend या फेमिली के साथ कॉल कर रहे हो तो कोई बात नहीं लेकिन आप अनजान व्यक्ति को कॉल कर रहे हो तो अपनी Privacy को बनाये रखने के लिए कॉल करते समय अपने मोबाइल नंबर को छुपा सकते है।

आज में आप को ऐसी ट्रिक्स बताऊंगा जिसको फॉलो करके आप Kisi Bhi Mobile Par Kisi Ke Bhi Number Se Call कर सकते हो. इसके लिए में आप को एक ऐसी एंड्राइड App के बारे में बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप Private Unknown या बिना Number के Call कर सकते है।

इसका उपयोग आप Fake Call करने के लिए भी कर सकते हैं यदि आप अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड को परेशान करना चाहते हैं तो Fake Call करके परेशान कर सकते हैं और उनको पता भी नहीं चलेगा किसने कॉल किया है यदि आप चाहते हैं कॉल करने पर नंबर ना दिखे तो निम्न चरणों का पालन करें।

Private/Unknown Number के Call कैसे करे

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Primo App Download करके Install करे।

स्टेप 2: Primo App को ओपन करे और Sign Up पर क्लिक करे.यहा पर आप Facebook और गूगल अकाउंट से भी Sign up कर सकते है।

स्टेप 3: Sign Up पर क्लिक करने के बाद अपना उसमे निम्न जानकरी भरे।

  1. User Name टाइप करे।
  2. अपना Email Id डाले।
  3. अपना पासवर्ड डाले।
  4. I agree To The Terms को टिक मार्क करे।
  5. Sign Up पर क्लिक करे अगर आप ने Email Id नहीं बनाया है तो Email Id Kaise Banaye आप इस पोस्ट को रीड करके बना सकते है।

स्टेप 4: अगले स्टेप में Import पर क्लिक करे.ध्यान रहे इसको आप skip ना करे नहीं तो आप को 10 मिनट फ्री नहीं मिलेगा।

स्टेप 5: अगले स्टेप में आप से कुछ परमिशन मागा जायेगा Accept All पर क्लिक करे.आप इसको एक एक करके भी Accept कर सकते हो और फिर Done पर क्लिक करे।

स्टेप 6: अब आप के Email पर एक ईमेल आएगा अपना Email ओपन करे और Email को वेरीफाई करे.Email Verify करने के बाद Primo App में आप का अकाउंट बन गया है।

अब बात आती है Primo App से Private Unknown Ya Bina Number Ke Call Kaise Kare .जब आप Primo App पर Register करते हो तो आप को 10 मिनट फ्री मिलती है उससे आप किसी भी number पर Private Unknown Ya Bina Number Ke Call कर सकते है।

बिना नंबर के कॉल कैसे करे?

Primo App से कॉल करने के लिए Call का आइकॉन बना हुवा है उसपे क्लिक करे.जेसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कॉल करते है वेसे ही आप इससे कॉल कर सकते हो.जिसको भी आप कॉल करोगे आप का Original नहीं जायेगा कभी उसके पास 1234567788 और कभी +346 अलग अलग number से कॉल जायेगा।

Primo App में Free Call मिनट कैसे कमाए?

Android Mobile Se Private Unknown Ya Bina Number Ke Call करने के लिए आप फ्री मिनट भी कमा सकते हो.आप अपने दोस्तों Refer करके भी फ्री मिनट कमा सकते है इसमे आप को 1 Refer के लिए 25 मिनट फ्री मिलता है इस प्रकार से आप फ्री में ही Fake Call करने के लिए मिनट कमा सकते है आप कॉल करने के लिए मिनट Buy भी कर सकते है।

Jio Phone Se Private Call Kaise Kare

जियो फोन में Primo App डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन कुछ कोड का उपयोग करके अपने जियो फोन से प्राइवेट कॉल कर सकते हैं इसके लिए हमने पहले से ही पोस्ट लिख रखा है आप इस पोस्ट को पढ़ें: अपने Mobile Number को Private number कैसे बनाये?

आज का मेरा पोस्ट Mobile से Private/Unknown Number के Call कैसे करे अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले. Android Mobile की ऐसी ही टिप्स and ट्रिक्स डायरेक्ट अपने Email इनबॉक्स में पाने के लिये.आप aaiyesikhe.com को Subscribe कर सकते हो और Subscribe करना बिलकुल Free है।

Previous articleब्लॉगर ब्लॉग के लिए Sitemap केसे बनाये?
Next article2024 में जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT

  1. I loved reading your article. I often read new articles on your blog, which led me to learn a lot. All your articles have the full ability to understand the topic completely. You continued to give us your knowledge in the same way, thank you very much for this.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here