अपने Blog के लिये अच्छा Template कैसे ढूंढे

आज की इस पोस्ट में आप को बताऊंगा अपने Blog के लिये अच्छा Template कैसे ढूंढे, हर न्यू Blogger की यही समस्या बनी रहती है, ब्लॉग वेबसाइट के लिए अच्छा Template Theme कौन सा है, यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं, और आपको नहीं मालूम आपके ब्लॉग के लिए किस प्रकार का थीम होना चाहिए तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगी क्योंकि मैं आपको बताने जा रहा हूं, अपने Blog के लिये अच्छा Template कैसे ढूंढे।

Blogging में सफल होने के लिये Template का अहम रोल होता है, इस पोस्ट को आप लास्ट तक रीड करे क्युकी आज में आपको बताने जा रहा हु Blogspot Blog सबसे बढ़िया टेंपलेट थीम कैसे ढूंढे।

Blog के लिए Template कैसा होना चाहिए?

अपने Blog के लिये अच्छा Template भीम कैसे ढूंढे

अपने Blog पर Template Upload करने से पहले आप को ये मालूम होना चाहिए Blog के लिये Template कैसा होना चाहिए।

  • Mobile Friendly  Template

जो Template आप अपने Blog पर अपलोड करे वह मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए, यानि कोई भी अपने Blog को मोबाइल में ओपन करे तो हमारे Blog की पोस्ट पूरी तरह से Show होना चाहिए ताकि रीडर को पोस्ट पढने में किसी भी प्रकार कोई परेशानी न हो।

Template का Seo फ्रेंडली होना भी बहुत ही जरूरी है, जिससे हमारा Blog सर्च इंजन में आये, Seo Friendly Template से हमारे Blog की रेंकिंग भी बढ़ेगी और ट्राफिक भी Incress होगा।

अपने Blog के लिये फ़ास्ट लोडिंग Template होना बहुत ही जरूरी है, Template ऐसा होना चाहिए जो 2G नेटवर्क में भी फ़ास्ट ओपन होना चाहिए, यानि कोई भी अपने Blog को ओपन करे तो 3 या 4 सेकिंड में ओपन होना चाहिए, ऐसे  Blog को विजिटर जयादा पसंद करते है, जिससे हमारे Blog की ट्राफिक Incress होगी।

  • Ad Ready Template Hona Chahiye 

Mobile Friendly.Seo Friendly, Fast Loading.template Choose करने के बाद आप की Template Ad Ready भी होना चाहिए, Ad Ready template में Adsense की पालिसी के अनुसार Ads लगाने के लिये जगह दी हुई होती है, इसलिये आप को Ads लगाते वक्त सोचना नही पड़ेगा Ads कहा पर लगाये।

  • Fully Customized Hona Chahiye 

Fully Customized का मतलब है Template को हम अपने हिसाब से सेट कर सके यानि Design हम अपनी आप कर सके ताकि विजिटर हो देखने में हमारा Blog अच्छा लगे।

Blogspot Blog के लिए बढ़िया थीम कैसे ढूंढे?

दोस्तों अपने Blog पर Template अपलोड करने से पहले Template Mobile Friendly, Seo Friendly, Fast Loading, Ads Ready, Fully Customized होने के साथ साथ Template का फॉण्ट भी अच्छा होना चाहिए, सोशल शेयर बटन Related Post, Recent पोस्ट और Popular post Feature भी होने चाहिए।

Blogger/Blogspot Blog सबसे बढ़िया थीम ढूंढने का तरीका

दोस्तों अभी आप को ये तो पता चल गया होगा Blog के लिये Template कैसा होना चाहिए, अब में आप को बताता हु अपने Blog के लिये बढ़िया Template कैसे ढूंढे?। Template Designer Template का डिजाईन अच्छा बनाने के चकर में उस Template में कुछ त्रुटी रह जाती है त्रुटी कारण उस Template में Error आने लगता है।

ऐसी Template Blog पर अपलोड करने से हमारे Blog की रेंकिग बढ़ने की बजाय गिरने लगती इसलिये ऐसा Template Blog में कभी भी यूज़ ना करे, आज में आप को  बताऊंगा अपने Blog के लिये बढ़िया Template कैसे Choose करे, कैसे पता करे Template में Error तो नही है।

आप ये भी पढ़े

कैसे पता लगाये Template मे Error तो नही है

दोस्तों Template Error का पता लगाने के लिये आप निम्न स्टेप को फॉलो करे

स्टेप 1: सबसे पहले आप निचे दी गई किसी भी वेबसाइट से आप अपनी पसंद Template Choose करले, Blog के लिये Template डाउनलोड करने के लिये ये बेस्ट वेबसाइट है, Template कैसा होना चाहिए ये आप को में बता चूका हु।

  1. Themexpose
    Soratemplates
    ms-design
    Idntheme
  2. templateify

स्टेप 2: Template Choose करने के बाद उस Template की Link को कॉपी करे, क्युकी हमे चैक करना है  कहि Template में Error तो नहीं आ रहा है।

स्टेप 3: Link कॉपी करने के बाद Google Structured-Data Testing Tool पर जाये।

Run Test

स्टेप 4: Enter URL बॉक्स में Template का URL Past करे फिर Run Test पर क्लिक करे, अभी आप निचे  Screen शॉट में देख सकते हो मेने जो Template चैक किया है उसमे एक भी Error नहीं आ रहा है।

अपने Blog के लिये अच्छा Template भीम कैसे ढूंढे

स्टेप 5: Template के अन्दर Error नहीं आ रहा है तो एक बार आप उस Template के किसी भी पोस्ट को ओपन करे, फिर उसका URL कॉपी करके उसको भी चैक करे कभी कभी क्या होता पोस्ट की URL में भी Error आने लगता है, अगर दोनों तरीके से चैक करने के बाद Template में Error नहीं है तो उस Template को आप अपने Blog में लगा सकते हो।

उमीद करता हु अब अप समझ गए होंगे  Blogger/Blogspot/Blog के लिए बढ़िया Template कैसे ढूंढे, आज का मेरा पोस्ट Best Template कौन सा है कैसे पता करें, आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचारो से अवगत जरुर कराये।

Previous articleMobile में Google 3D Animals कैसे देखे – आप देखेंगे तो सोचेंगे ये जीवित जानवर है 2024
Next articleComputer Me Google Font Download Aur Install Kaise Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।