Computer Me Google Font Download Aur Install Kaise Kare

आज की इस पोस्ट में आप को Computer Me Google Font Download Aur Install Kaise Kare  इसके  बारे में बताने वाला हु. इससे पहले मेने आप को बताया Google font Blog कैसे Install करे Google Font को Computer में इनस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर में जो भी आप टाइप करते हो उसका लुक Attractive लगने लगता है।

जिस भी साईट को आप अपने ब्राउज़र में ओपन करते हो, उसके फॉन्ट लुक Change हो जाता है Google Font की Website पर 854 font family है आप उनमे से किसी भी font family को चुन सकते हो Google Font को आप भाषा.केटेगरी या font family नाम टाइप करके सर्च कर सकते हो।

में आप को कुछ पोपुलर Font Family के नाम बता रहा हु जो ज्यादा यूज़ होते है Nota Sans. Roboto.Karma. Poppins.hind. Laila Lato.Verdana. चलिए अभी जानते है Computer Me Google Font Download Aur Install Kaise करते है. कंप्यूटर में Google Font Install करने के लिये सबसे पहले हमे Google Font को Download करना पड़ेगा।

आप यह भी पढ़ें:

Computer Me Google Font Download कैसे करे

Computer Me Google Font Download Aur Install Kaise Kare

कंप्यूटर में Google Font Download करने के लिये आप निचे दिए गये स्टेप follow करे ।

स्टेप 1: सबसे पहले आप https://fonts.google.com/ पर जाये ।

स्टेप 2: यहा आप को बहुत प्रकार के font मिलेंगे आप अपने हिसाब से चुन सकते हो ।

  1. font Family सर्च कर सकते हो ।
  2. Category Select कर सकते हो ।
  3. Font Languege सलेक्ट कर सकते हो Font  चुनने  के बाद रेड कलर में + के उपर क्लिक करे ।

स्टेप 3: अब एक ब्लैक बोर्ड ओपन होगा उसपे क्लिक करे

स्टेप 4: अब Download बटन पर क्लिक करे.अब आप के कंप्यूटर में Google Font Download हो जायेगा ।

Computer Me Google Font Install Kaise Kare. Install Google Font in Computer

Font डाउनलोड करने के बाद अब बात आती है Google Font को कंप्यूटर में इनस्टॉल कैसे करे.इसके लिये आप निम्न स्टेप को follow करे ।

स्टेप 1: सबसे पहले जो font डाउनलोड किया है उसको Unzip करना पड़ेगा क्युकी ये Zip फाइल है.Winrar सॉफ्टवेर की हेल्प से Unzip करे. फाइल पर राईट क्लिक करे फिर Ectract Here पर क्लिक करे ।

स्टेप 2: Unzip करने के बाद सभी font style आप को दिखाई देंगे.जिस भी style का font आप को इनस्टॉल करना है उसपे राईट क्लिक करे.फिर Install पर क्लिक करे आप के कंप्यूटर में Google font इनस्टॉल हो जायेगा ।

अब आप अपने कंप्यूटर में जो भी टाइप करते हो उसी font स्टायल में कर सकते हो कभी कभी क्या होता हो कंप्यूटर में font इनस्टॉल करने के बाद भी font काम नहीं करता है ।

अगर आप के साथ भी ऐसा हो तो आप  Control Panel पर क्लिक करे Appearance And Personalization पर क्लिक करे.फिर Font पर क्लिक करे यहा आप को अपने कंप्यूटर में पहले से जो font है सभी font मिलेंगे. जिस भी font को Activate करना है उसपे क्लिक करके Show पर क्लिक करे.उमीद करता हु अब आप समझ गये होंगे Computer में Google Font कैसे Download कर Install करते है.आज का मेरा पोस्ट Computer Me Google Font Download Aur Install Kaise Kare आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये ।

Previous articleअपने Blog के लिये अच्छा Template कैसे ढूंढे
Next articleMicrosoft Account कैसे बनाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।