Banned WhatsApp Number को Unbanned Kaise Kare – Banned Solution 2024

Banned WhatsApp Number को Unbanned Kaise Kare {Banned Solution} 2018 से लेकर अभी तक WhatsApp Company ने WhatsApp ऐप में बहुत से अपडेट किए हैं पहले के मुकाबले इसमें बहुत से फीचर्स ऐड कर दिए गए, आज के समय में WhatsApp इतना पॉपुलर हो गया है, किसी के भी मोबाइल में देखो कोई दूसरा एप इंस्टॉल मिले या ना मिले लेकिन WhatsApp इंस्टॉल जरूर मिलेगा।

व्हाट्सएप एक Messenger App है जिसके द्वारा हम अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, फोटो, ऑडियो, वीडियो, सेंड कर सकते हैं live location सेंड कर सकते हैं।

और यह व्हाट्सएप की बिल्कुल फ्री सर्विस है इसके लिए किसी को भी कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है, अब सवाल यह उठता है फिर व्हाट्सएप यूजर के WhatsApp number को Banned क्यों कर रहा है।

Banned WhatsApp Number को Unbanned कैसे करे?

Banned WhatsApp Number को Unbanned Kaise Kare - Banned Solution

व्हाट्सएप यूज़ करने के लिए बिल्कुल फ्री है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं आप व्हाट्सएप के Term and condition को फॉलो ना करें, किसी भी ऐप, सॉफ्टवेयर हां वेबसाइट को यूज करने के लिए उसकी Term and condition को फॉलो करके ही हम उसको यूज कर सकते हैं।

यही हाल व्हाट्सएप का है, यदि आप WhatsApp के टर्म एंड कंडीशन को फॉलो नहीं करते हैं तो आपका व्हाट्सएप नंबर Banned {प्रतिबंधित} कर जाएगा, कहने का मतलब आपके व्हाट्सएप नंबर पर रोक लगा दी जाएगी फिर आप उस नंबर से व्हाट्सएप को यूज नहीं कर सकते, तो चलिए शुरू करते हैं How To Remove WhatsApp Banned या Banned WhatsApp Number को Activate कैसे करते है।

आप यह भी पढ़ें:

WhatsApp सेवा की शर्तें {WhatsApp Terms Of Service}

बहुत से व्हाट्सएप यूजर को Terms Of Service की जानकारी नहीं होने की वजह से उनका व्हाट्सएप मोबाइल नंबर बैन कर दिया जाता है, यदि आप भी उनमें से हैं, आपको भी नहीं मालूम व्हाट्सएप को यूज करने के लिए आपको कौन-कौन से नियम और शर्तें को मानना पड़ेगा तो इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सएप मोबाइल नंबर Banned क्यों होता है, Banned WhatsApp Number को Unbanned Kaise Kare की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

WhatsApp Banned Solution in Hindi

भविष्य में कभी भी फिर से आप का व्हाट्सएप मोबाइल नंबर Banned ना हो इसके लिए आपको WhatsApp Terms Of Service की जानकारी होना जरूरी है, WhatsApp Terms Of Service की पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके, हिंदी और हिंदी में पढ़ सकते हैं।

WhatsApp Terms Of Service

WhatsApp Banned होने के मुख्य कारण मुझे उम्मीद है ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके आपने व्हाट्सएप एंड कंडीशन की पूरी जानकारी पढ़ ली होगी, फिर भी हम आपको व्हाट्सएप मोबाइल नंबर Banned  होने के मुख्य कारण बता रहे हैं जो निम्न प्रकार है।

  • अगर आप किसी ऐसे व्हाट्सएप नंबर पर बहुत सारे मैसेज करते हो जो नंबर आपके कांटेक्ट बुक में सेव नहीं है।
  • उसी व्हाट्सएप मोबाइल नंबर से थर्ड पार्टी ऐप को यूज करना जैसे WhatsApp plus, GB WhatsApp क्योंकि व्हाट्सएप इन थर्ड पार्टी ऐप को सपोर्ट नहीं करता है।
  • अगर आप के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर को बहुत से लोगों ने ब्लॉक किया है तब भी आपका व्हाट्सएप अगर आप के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर को बहुत से लोगों ने ब्लॉक किया है तब भी आपका व्हाट्सएप बैनेट हो सकता है हो सकता है।
  • यदि आप एक ही मैसेज बहुत सारे लोगों को बार-बार भेजते हो तब भी आपका व्हाट्सएप अकाउंट बेन हो सकता है।
  • यदि आपने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है और उसमें आपने ऐसे लोगों को ऐड किया है जिनके नंबर आपके कांटेक्ट बुक में सेव नहीं है, लेकिन अभी व्हाट्सएप के न्यू अपडेट के बाद कोई भी किसी को जबरदस्ती किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता लेकिन इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप ऐप में सेटिंग करनी होगी इसकी जानकारी के लिए आप अब कोई भी आप को Whatsapp Group में Add नहीं कर पायेगा, Whatsapp New Update इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
  • अगर आप किसी को भी बहुत ज्यादा अश्लील फोटो वीडियो शेयर करते हैं तो इससे भी आपका व्हाट्सएप अकाउंट Banned कर दिया जाता है
  • Multiple Groups बनाना।

यह भी पढ़ें

Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kaise Kare Method 1

ऊपर बताए गए व्हाट्सएप अकाउंट नंबर Banned  होने के कारण के बारे में आपको नहीं मालूम था और अनजाने में आपका WhatsApp Number Banned हो गया है तो अब बात आती है WhatsApp Banned कैसे हटाये इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें

स्टेप 1: जब किसी का भी व्हाट्सएप नंबर ban होता है तो व्हाट्सएप को ओपन करने पर your phone number +91########91 is banned from using whatsapp. contact support for help इस प्रकार से मैसेज दिखाई देता है और नीचे की तरफ Support और Cancel का बटन दिखाई देता है, आपको Support पर क्लिक करना है।

स्टेप 2: अब एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें आप को एक मैसेज टाइप करना है, My WhatsApp Number Has Been Banned, Please Turn it on Again {+91########91 अपना मोबाइल नंबर} फिर Next button पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब  Search FAQ का ऑप्शन आएगा स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और सबसे नीचे This does not answer my question पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब Contact Support का ऑप्शन आएगा इसमें आपको Gmail को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 5: अब आपके सामने अब एक बना बनाया मेल आपको दिखाई देगा, सिर्फ आपको इसे सेंड करना है, ऊपर की तरफ Send बटन पर क्लिक करें।

अब व्हाट्सएप को आपका ईमेल सेंड हो गया है और अब Whatsapp Support Team, रिव्यु करेगी, उसके बाद अगर उन्हें लगता है कि आपका व्हाट्सएप नंबर किसी गलती से BAN कर दिया गया है तो 72 घंटे में आपका Banned WhatsApp Number को Unbanned कर दिया जाएगा

Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kaise Kare Method 2

अब आपको व्हाट्सएप मोबाइल नंबर Banned हटाने का दूसरा तरीका बता रहे हैं, अगर आपके पास व्हाट्सएप ऐप में Support का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप अपनी जीमेल आईडी से भी WhatsApp Remove Banned Requestसेंड कर सकते हो ।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल ऐप को ओपन करें।
  2. अब 3 लाइन पर क्लिक करके Compose पर क्लिक करें + पल्स के आइकन पर क्लिक करें।
  3. अब To में support@whatsapp.com टाइप करें।
  4. Subject में WhatsApp Remove Banned Request डालें।
  5. Subject Email में My whatsapp Number Has Been Banned, Please Turn it on Again +91########91 इसकी जगह अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
  6. अब फिर ऊपर की तरफ सेंड बटन पर क्लिक करें।

ईमेल सेंड करने के बाद 48 या 72 घंटे के अंदर आपका व्हाट्सएप नंबर Unbanned,  Activate कर दिया जाएगा, अगर आपका WhatsApp banned remove नहीं होता है तो हो सकता है आपका व्हाट्सएप नंबर permanently banned कर दिया गया है, इसके लिए आप अपने दूसरे नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हो।

WhatsApp Number Banned होने से कैसे बचाएं या कैसे रोके

अगर आप चाहते हैं भविष्य में फिर से आपका व्हाट्सएप नंबर ban ना हो, इसके लिए आप कम से कम निम्न व्हाट्सएप की शर्तों का पालन जरूर करें।

  • जो व्हाट्सएप नंबर आपके कांटेक्ट बुक में सेव ना हो उसको ज्यादा मैसेज ना करें।
  • जिस नंबर से व्हाट्सएप यूज करते हैं उस नंबर से WhatsApp plus, GB WhatsApp थर्ड पार्टी ऐप को यूज ना करें
  • एक ही मैसेज बहुत सारे लोगों को बार-बार सेंड ना करें।
  • यदि आप व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हैं तो उसमें ऐसे लोगों को ऐड ना करें जिसका नंबर आपके कांटेक्ट बुक में सेव नहीं है
  • कभी भी किसी को अश्लील फोटो वीडियो सेंड ना करें।
  • WhatsApp Terms Of Service संजय और फॉलो करें, उसके बाद कभी भी आपका व्हाट्सएप नंबर ban नहीं किया जाएगा।

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया WhatsApp Number Banned क्यों होता है WhatsApp Terms Of Service, WhatsApp Banned होने के मुख्य कारण, Banned WhatsApp Number Ko Activate Kaise Kare की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous article2024 में Call Barring क्या है और इसको कैसे यूज़ करे
Next article2024 में बिना इंटरनेट की वेबसाइट कैसे चलाएं?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT