2024 में Call Barring क्या है और इसको कैसे यूज़ करे

इस पोस्ट में आप जानेंगे Call Barring क्या है और इसको कैसे यूज़ करे आज मोबाइल का जमाना है मोबाइल हर व्यक्ति की एक जरूरी वस्तु बन गई है Call Barring का ऑप्शन सभी मोबाइल में पाया जाता है चाहे वह keypad mobile हो या फिर स्मार्टफोन।

कई बार आपने मोबाइल में Call Barring का ऑप्शन जरूर देखा होगा तब आपके दिमाग में यह विचार जरूर आया होगा Call Barring क्या है Call Barring क्या होता है Call Barring को कैसे यूज़ किया जाता है, अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गए, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको कॉल बारिंग का मतलब क्या होता है, मोबाइल में Call Barring कैसे यूज़ करें की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Call Forwarding Kya Hai / Activate or Deactivate Kaise Kare, इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं Call Forwarding Meaning in Hindi अगर आप एक मोबाइल की कॉल को दूसरे मोबाइल पर डाइवर्ट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें।

हम आपको यह भी बता चुके हैं Mobile Ki incoming Call Band, Stop, Off, Disable Kaise Kare अगर आप कंपनी की तरफ से आने वाली फालतू की Call से परेशान हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें इस पोस्ट में हमने call barring ka use Karke incoming call को बंद कैसे करे का तरीका बताया है वह दूसरा तरीका call blocker ऐप का यूज करके इनकमिंग कॉल को बंद कैसे करें, इसके बारे में बताया है।

Call Barring क्या है?

Call Barring क्या है और इसको कैसे यूज़ करे

मोबाइल में Call Barring यूज करने से पहले हम जान लेते हैं कॉल बारिंग होता क्या है Call Barring क्या है, Call Barring मोबाइल का बहुत ही इंपॉर्टेंट फीचर है, लेकिन इस पिक्चर के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, Call Barring मोबाइल का ऐसा फीचर है, जिसके द्वारा इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, इंटरनेशनल कॉल, रोमिंग के दौरान आने वाली कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं, यानी बंद कर सकते हैं अगर आप के पास बार बार किसी की भी कॉल आ रही है या आप सो रहे हो, आप डिस्टर्ब हो रहे हो तो, ऐसी कंडीशन में आप कॉल बारिंग ऑक्शन का यूज करके उस कॉल को ब्लॉक कर सकते है।

यदि आप चाहते हैं कोई भी आपके मोबाइल से international call या फिर outgoing call ना कर पाए तो यह काम आप अपने मोबाइल में Call Barring ऑप्शन की मदद से कर सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कोई भी आपके मोबाइल पर इनकमिंग कॉल ना कर पाए तो आप उसको भी ब्लॉक कर सकते हैं।

यदि आप चाहते हैं रोमिंग के दौरान कोई भी आपको कॉल ना कर पाए तो आप Call Barring के ऑप्शन की मदद से उसको ब्लॉक यानी बंद कर सकते हैं उसके बाद कोई भी आपको कॉल नहीं कर पाएगा अगर आपने आउटगोइंग कॉल को ब्लॉक किया है तो कोई भी आपके मोबाइल से आउटगोइंग कॉल नहीं कर पाएगा, Call Barring {कॉल प्रतिबंधित} का मतलब होता है, कॉल को रोकना।

मुझे उम्मीद है अब आप यह तो समझ गए हैं Call Barring क्या है, Call Barring किसे कहते हैं Call Barring कैसे काम करता है आइए अब जानते हैं, Call Barring के द्वारा क्या-क्या कर सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

Mobile Call Barring option

मोबाइल में Call Barring ऑप्शन निम्न प्रकार से होते हैं आप Call Barring की मदद से नीचे दिए गए काम कर सकते हो, आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें यूज कर सकते हो और यह सर्विस बिल्कुल फ्री है, जब चाहे Call Barring Activate कर सकते हो और जब चाहे Call Barring Deactivate कर सकते है।

  • All outgoing calls सभी आउटगोइंग कॉल ब्लॉक कर सकते है।
  • International outgoing calls अंतर्राष्ट्रीय आउटगोइंग कॉल ब्लॉक कर सकते है।
  • All incoming call सभी आने वाली कॉल ब्लॉक कर सकते है।
  • incoming call while roaming रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल ब्लॉक कर सकते है।

Call Barring कैसे यूज़ करे?

मोबाइल में Call Barring Activate या Call Barring Deactivate करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें सबसे पहले हम सीखेंगे Mobile में Call Barring Activate {कॉल बैरिंग को कैसे सक्रिय करें}

  1. मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें।
  2. अब कोने में तिन डॉट पर क्लिक करें।
  3. फिर Setting पर क्लिक करें।
  4. Setting में जाने के बाद यहां पर आपको calling Account, Advanced Setting,  More Setting इन तीनों में से कोई भी ऑप्शन दिखाई देगा अलग-अलग कंपनी के मोबाइल में अलग हो सकते हैं आपको इनमें से कोई भी option मिले तो उस पर क्लिक करना है अगर आपके मोबाइल में Calling Account का option है तो आप उस पर क्लिक करें।
  5. अब आपको सिम सेलेक्ट करना है जिस भी सिम पर आप कॉल बारिंग एक्टिवेट करना चाहते हैं।
  6. अब आपके सामने मोबाइल की कॉल सेटिंग ओपन हो जाएगी और इसमें आपको voicemail, fixed dialing number, turn on video calling, call forwarding, call Barring, Additional setting ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको Call Barring ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे voice call barring, video call barring आपको voice call barring पर क्लिक करना है।
  8. मोबाइल की Call Barring Setting ओपन हो जाएगी आप जिसभीऑक्शन को यूज करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, उसके बाद आप से call barring password के लिए पूछा जाएगा अपने मोबाइल का Call Barring Password  डालें फिर ओके बटन पर क्लिक करें, Call Barring Password आपके मोबाइल का Default Password ही होता है इसलिए आपको अपने मोबाइल का default password  मालूम होना चाहिए।

Keypad Mobile मे Call Barring Use कैसे करे?

कीपैड मोबाइल में Call Barring यूज करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाए मोबाइल की Settings में जाने के बाद आपको Call Settings में जाना है।

अगर Call Settings का ऑप्शन नहीं है तो अप्लीकेशन में जाना है यहां पर आपको Call का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें, voice call पर क्लिक करें, फिर आपको Call Barring के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Call Barring क्या है और इसको कैसे यूज़ करे

अब आपके सामने Call Barring Settings ओपन हो जाएंगे ऑल आउटगोइंग कॉल, आउटगोइंग इंटरनेशनल कॉल, इनकमिंग कॉल किसी भी ऑप्शन को यूज करने के लिए उसको OK करें और अपना मोबाइल barring password डालें, फिर OK करें।

Default Call Barring Password 1234 या 0000 होता है ।

इस प्रकार से आप अपने कीपैड मोबाइल में भी Call Barring की मदद से इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल, इंटरनेशनल इनकमिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते है।

Call Barring कैसे Deactivate करे?

यदि कभी भी आप Call Barring Deactivate करना चाहते हैं तो आपको फिर से उसी प्रकार उसी ऑप्शन में जाना है जिस प्रकार आपने Call Barring को एक्टिवेट किया था, जिस भीऑप्शन को इनेबल किया है उस पर क्लिक करें, अपना मोबाइल Call Barring पासवर्ड डालें और ओके कर दे उसके बाद में आपके मोबाइल में Call Barring Deactivate हो जाएगा।

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में Call Barring की मदद से इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल, इंटरनेशनल कॉल को ब्लॉक कर सकते हो यानी बंद कर सकते हो उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे Call Barring क्या है, Call Barring कैसे काम करता है, Call Barring की मदद से किसी भी कॉल को ब्लॉक कैसे करें, मोबाइल में कॉल बारिंग क्या है पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी Call Barring Kya Hai, Mobile Me Call Barring Kaise use Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous article2024 में मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल को फास्ट बनाने का तरीका
Next articleBanned WhatsApp Number को Unbanned Kaise Kare – Banned Solution 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT