2024 में बिना इंटरनेट की वेबसाइट कैसे चलाएं?

बिना इंटरनेट की वेबसाइट कैसे चलाएं?, offline website Kaise chalaye, किसी भी वेबसाइट को ऑफलाइन ब्राउजिंग करके आप अपना इंटरनेट डाटा बचा सकते हैं, आज के समय में सभी के मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन रहता है।

लेकिन कभी-कभी इंटरनेट पैक खत्म हो जाने के कारण या इंटरनेट पैक की वैलिडिटी समाप्त हो जाने के कारण हम किसी भी वेबसाइट को ओपन नहीं कर सकते, लेकिन आज हम आपको किसी भी वेबसाइट को ऑफलाइन पढ़ने का तरीका बता रहे हैं, आप किसी भी वेबसाइट के पेज को ऑफलाइन पढ़ने के लिए सेव कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट की वेबसाइट कैसे चलाएं?

बिना इंटरनेट की वेबसाइट कैसे चलाएं?, offline website Kaise chalaye

किसी भी वेबसाइट को बिना इंटरनेट चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा, जिसका नाम है offline browser इस ऐप की मदद से आप किसी भी Web Page को डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं और उसको बिना इंटरनेट पढ़ सकते हैं, Mobile Me Bina Internet Tv Channel Free Me Kaise Dekhe इसके बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं आज हम आपको मोबाइल में बिना इंटरनेट वेबसाइट चलाने का, ओपन करने का या पढ़ने का सरल तरीका बताने जा रहे हैं।

यदि आप लिमिट इंटरनेट पैक यूज करते हैं तो आपके लिए मोबाइल में बिना इंटरनेट ब्राउजिंग करने की ट्रिक्स काम की साबित हो सकती है क्योंकि without internet किसी भी वेबसाइट को ओपन करके आप अपना MB बचा सकते हैं और अपने बचे हुए डाटा का इस्तेमाल आप अगर करना चाहे तो Mp3 Song Download या फिर Movie Download करने के लिए कर सकते हैं, Google Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele? इसके बारे में भी हम आपको बता चुके हैं अगर आपने अभी तक इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़े। Google Chrome Browser Me Offline Game Kaise Khele?

Easy Way To open Or Read offline Website चलिए शुरू करते हैं बिना इंटरनेट Website चलाएं, इसलिए आप offline Website open Ya Read Kaise Kare Full Guide in Hindi पोस्ट को पढ़ते रहिए Tricks without internet browsing in the mobile.

ऑफलाइन वेबसाइट पढ़ने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Offline Browse ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए इसको आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं Click here to download

स्टेप 2: अब Offline Browse ऐप को ओपन करें ओपन करने के बाद इस ऐप में आप दो तरह से ऑफलाइन पढ़ने के लिए किसी भी वेबपेज को डाउनलोड कर सकते हो प्लस + के आइकन पर क्लिक करके आप उस वेबसाइट या पेज का लिंक पेस्ट कर सकते हो. जिसको आप ऑफलाइन पढ़ने के लिए डाउनलोड करना चाहते हो, किसी भी वेबसाइट या पेज का लिंक पेस्ट या टाइप करने के बाद नीचे Download बटन पर क्लिक करें कुछ ही समय में वह पेज डाउनलोड हो जाएगा अब आप उस पेज पर क्लिक करके उसको ऑफलाइन पढ़ सकते हो।

दूसरा तरीका लास्ट में आंख का icon बना हुआ है उस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन किसी भी पेज सर्च करके इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हो, ओपन करने के बाद अगर आपको कोई पेज पसंद आ जाए जिसको आप ऑफलाइन पढ़ना चाहते हैं तो ऊपर की तरफ Download बटन पर क्लिक करके उस web page को ऑफलाइन पढ़ने के लिए डाउनलोड कर सकते हो।

ऑफलाइन वेबसाइट कैसे पढ़े वेब स्टोरी

ऑफलाइन केवल आप उसी पेज को पढ़ सकते हो जिसको आप ने डाउनलोड किया है अगर आप किसी दूसरे पेज को भी ऑफलाइन पढ़ना चाहते हैं तो आपको उन सब को अलग अलग डाउनलोड करना पड़ेगा

offline Browser app को गूगल प्ले स्टोर पर 4,1 की रेटिंग मिली हुई है जो कि काफी अच्छी है अगर आप इसको pro version लेना चाहते हैं तो फिलहाल इसकी कीमत 190 रुपए है जिसमें आपको और भी अधिक फीचर्स मिल जाते हैं   मुझे उम्मीद है अब आप को मालूम चल गया होगा ऑफलाइन वेबसाइट चलाने वाला ऐप कौन सा है, Bina internet website Kaise Chalaye, किसी वेबसाइट को ऑफ़लाइन ब्राउज़िंग कैसे करें किसी भी वेबसाइट को ऑफलाइन ओपन कैसे करें बिना इंटरनेट वेबसाइट कैसे पढ़े की पूरी जानकारी मिल गई होगी बिना इंटरनेट Website चलाएं {offline website open या पढ़ने का सरल तरीका} पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleBanned WhatsApp Number को Unbanned Kaise Kare – Banned Solution 2024
Next article2024 में फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक करने के लिए Fake Govt Proof ID Card कैसे बनाएं
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here