इस पोस्ट में आपको बताएँगे Mobile Me App Notification Kaise ON/OFF Kare अगर आप एंड्राइड मोबाइल Use करते है तो उसमे आप तरह तरह की Apps भी इंस्टाल करके रखी होगी जैसे Facebook, Whatsapp कोई न्यूज़ की Apps Etc इसलिए आप को यह तो पता ही होगा। नोटिफिकेशन क्या होता है, फेसबुक के नोटिफिक्शन में कौन आप के फोटो को लाइक किया किसने कमेन्ट किया और किसने क्या पोस्ट किया.ऐसे दिन भर आप के मोबाइल में नोटिफिक्शन आते रहते रहते है।
ऐसे ही Whatsapp के भी नोटिफिकेशन सारे दिन भर आते रहते है होंगे.और ऐसे ही न्यूज़ अप्प के भी नोटिफिकेशन सारे दिन भर आते रहते है, मतलब जो भी सोशल नेटवर्क की ऐप है उनके नोटिफिकेशन ज्यादा आते है, ऐसे में आप के मोबाइल का डेटा भी खर्च होता है और मोबाइल की बैटरी भी खर्च होती है ऐसे में आपको परेशानी भी होती है।
और गुसा भी आता होगा परन्तु आज में आप को ऐसी टिप्स देने वाला हु जिसे फॉलो करके आप अनवांटेड App के नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते हो, जिस भी अप्प के नोटिफिकेशन आप को नही चाहिए, आप उसके नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते हो. और जब चाहे फिर से नोटिफिकेशन को ON कर सकते हो. तो आइए ज्यादा टाइम नही लेते हुए सिख लेते है एंड्राइड मोबाइल में नोटिफिकेशन को ऑफ कैसे करते है।
एंड्राइड मोबाइल में Notification off करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप को मोबाइल की App Settings में कुछ चेंज करना पड़ेगा।
Mobile Me App Notification Kaise ON/OFF Kare
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Settings में जाये।
स्टेप 2: फिर App या App Manager में जाये।
स्टेप 3: अब जिस भी App के नोटिफिकेशन ऑफ करना है उसपे क्लिक करे।
स्टेप 4: अब Notifications पर क्लिक करे।
स्टेप 5: फिर Block All को ON कर देना है, अब जिसभी App का नोटिफिकेशन ऑफ किया है उसके नोटिफिक्शन आपके मोबाइल पे नही आएंगे।
App Notification कैसे चालू करे?
अगर कभी फिरसे नोटिफिकेशन चाहिए तो वैसे ही सेटिंग में जाइये फिर App या App Manager में जाइये और फिर जिसभी App का नोटिफिकेशन चालू करना है उसपे क्लिक करे और फिर Notification पर क्लिक करके Block All को OFF दाना है।
- आप यह भी पढ़ें: Tangi Quick Videos क्या है कैसे यूज़ करे
उसके बाद फिर से नोटिफिकेशन आने शरू हो जायेगे तो दोस्तो इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में नोटिफिकेशन को बंद और चालू कर सकते हो, ये पोस्ट आप को कैसा लगा जिसमे मेने आप लोगो को बताया App Notification कैसे बंद चालू करे मोबाइल में कॉमेंट करके जरूर बताना, कॉमेंट करने से ही पता चलता है मेरी लिखी हुई पोस्ट आप लोगो को कैसा लग रहा है।
naturally like your web-site but you need to check the spelling on several of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I in finding it very bothersome to inform the truth then again I will surely come again again.|
Thanks for telling, this post was written long ago but now I have updated