इस पोस्ट में आपको बताएंगे BlueStacks से Apps Uninstall/Delete कैसे करे Computer में पिछली पोस्ट में अपने आप को कंप्यूटर/लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं इसके बारे में बताया था. अब आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप बहुत सारी Android application को इंस्टॉल कर लिया है।
यानि कंप्यूटर में एंड्रॉयड एप्लीकेशन कैसे चलाते हैं यह सीखने के साथ-साथ आपको यह भी सीखना बहुत ही जरूरी है कि कंप्यूटर में Android App को Uninstall कैसे करते हैं क्योंकि Computer से Android App Delete करने की जरूरत कभी भी पड़ सकती है।
कंप्यूटर में सीमा से अधिक Android application Install करने से कंप्यूटर हैंग होने लगता है और जब भी BlueStacks को ओपन करते है तो बहुत ही स्लो ओपन होता है और BlueStacks को ओपन करने पर एक वार्निंग मैसेज भी दिखाई देने लगता है की Ram Full हो गया है।
यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है आपने बहुत सारी फालतू की एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लिया है जिससे कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो गई है तो आप BlueStacks से Apps को Uninstall कर सकते हो।
Apps Uninstall Delete कैसे करे
Computer से Apps Uninstall करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे आपने गलती से कोई App install कर लिया है, आप किसी App को यूज नहीं करना चाहते हैं या किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने पर कंप्यूटर हैंग हो रहा है।
कारण चाहे जो भी इस पोस्ट में हम Computer पर इंस्टॉल किए गए Google Play Store Apps को uninstall करने के 2 तरीके बता रहे हैं।
पहला तरीका केवल BlueStacks Emulator पर ही काम करेगा लेकिन दूसरा तरीका All Emulator पर काम करेगा चाहे आप कंप्यूटर में एंड्राइड ऐप चलाने के लिए किसी भी Emulator का यूज करते हैं।
BlueStacks से Apps Uninstall/Delete कैसे करे
इस तरीके से आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल की गई एप्लीकेशन और किसी अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट से download की गई एप्लीकेशन को कंप्यूटर से डिलीट कर सकते हो।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप BlueStacks Emulator को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: ओपन करने के बाद कंप्यूटर में जो भी Apps Install की है सभी आपको दिखाई देंगे, आपको Installed Apps के बाजू में बने 3 डॉट पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: फिर एक पॉप अप ओपन होगा Delete Apps पर क्लिक करें।
स्टेप 4: Delete Apps पर क्लिक करने के बाद सभी Apps पर Close करने का बटन आपको दिखाई देगा, अब जिस App को Delete करना है उसके ऊपर बने Close बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब एक पॉप अप ओपन होगा Remove Button पर क्लिक करे, बस इतना करते ही वह App, BlueStacks से डिलीट हो जायेगा।
यदि आप गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल की गई app को Uninstall कर रहे हैं तो आपके सामने Uninstall का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करके उसे Uninstall कर सकते हैं।
Apps Uninstall Delete कैसे करे- All Emulator App Delete Tricks
All Emulator App Delete Tricks, यह ट्रिक सभी Emulator पर काम करेगा, चाहे आप कंप्यूटर में Bluestacks, ARChon, Bliss OS, GameLoop, Genymotion, LDPlayer, MEmu, Nox, Phoenix OS, Xamarin कोई भी Emulator यूज़ करते हो, क्योंकि इस ट्रिक्स में हम कंप्यूटर में गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डिलीट करेंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले कंप्यूटर में जो भी एम्युलेटर यूज करते हैं उसको ओपन कीजिए, हमने Bluestacks को ओपन किया है।
स्टेप 2: ओपन करने के बाद आपको Google play store दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: Google play store ओपन होने के बाद कोने में बने 3 लाइन पर क्लिक करके My apps & games पर क्लिक करे, जेसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
स्टेप 4: अब Installed पर क्लिक करे, अब जो भी ऐप्स कंप्यूटर में इंस्टॉल है सब आपको दिखाई देंगे।
स्टेप 5: अब जिस भी ऐप को Uninstall करना है उस पर क्लिक करें, फिर आपके सामने Uninstall और Open दो ऑप्शन आ जाएंगे, आप Uninstall पर क्लिक करके उस App को Uninstall कर सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- System App Uninstall Kaise Kare
- Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare
- Undeletable File Aur Folder Delete Kaise Kare
- Computer Se File Ko Permanently Delete Kaise Kare
तो अब आप समझ गए होंगे BlueStacks से Apps Uninstall/Delete कैसे करे Computer में दोस्तों आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में एंड्राइड ऐप चलाने के लिए चाहे कोई भी Emulator यूज़ करते हो।
Play Store द्वारा इंस्टॉल की गई Apps को Play Store से Uninstall कर सकते हैं इसके लिए प्ले स्टोर को ओपन करना होता है।
इसी प्रकार मोबाइल में भी Google play store पर जाकर मोबाइल में इनस्टॉल Apps को uninstall कर सकते हो, कंप्यूटर पर एंड्रॉयड ऐप डिलीट कैसे करें जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इसके बारे में जान सकें।
Very Helpful post sir keep writing more posts.
Thankk you so much for this information.
अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.