आपने देखा होगा अपने मोबाइल में कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती हो जो Background में चलती रहती है। जब हम इन्टरनेट on करते है तो वो आटोमेटिक Background में चलना Start हो जाती है, चाहिए हम उसको ओपन करे या ना करे, जिससे हमारा डाटा खर्च होता रहता है।
इससे हमारे मोबाइल की बेटरी भी जयादा खर्च होती है, जिनमे Whatsapp और Facebook Background Data जयादा खर्च करते है, Whatsapp और Facebook को हम ओपन नही करते है, फिर भी इनके message आते रहते है, जिसके कारण इन्टरनेट डाटा खर्च होता रहता है।
लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Android Mobile के background में जो app डाटा खर्च करते रहते है, उसको off कर सकते है, Background डाटा को Disabled या Off करके फालतू का डाटा खर्च होने से बचा सकते है।
Mobile Me Background Data Off Kaise Kare?
मोबाइल के Background डाटा को off करने के बाद, जब तक किसी app को ओपन नही करेंगे, ना तो उसमे कोई message आएगा और ना ही आपका फालतू का इन्टरनेट डाटा खर्च होगा, तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे, मोबाइल में Background डाटा को Off करने से क्या फ़ायदा है। चलिए अब सिख लेते है मोबाइल में Background Data को Off, Disabled या Block कैसे करे।
Mobile Me Background Data Band Karne Ka Tarika
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Settings में जाये।
स्टेप 2. फिर Data Usage पर हिट करें।
स्टेप 3. अब फिर जीसभी सिम कार्ड से आप इन्टरनेट Use कर रहे है उसपे हिट करे, सहायता के लिए निचे स्क्रीनशॉट में देखे।
स्टेप 4. फिर जिस भी app का Background डाटा Off करना है उस पर क्लिक करें, में Whatsapp का Background डाटा off करना चाहता हु, इसलिए मेने Whatsapp को चुना है।
स्टेप 5. फिर सबसे निचे Restrict app Background Data को टिक लगा के ON करे, अब आप जिस भी APP का Background डाटा Restrict किये है, उसका Background डाटा off हो गया है।
यह भी पढ़ें
- एंड्राइड मोबाइल में सिस्टम app को uninstall कैसे करे
- एंड्राइड मोबाइल को root कैसे kare
- एंड्राइड मोबाइल को हैक कैसे kare
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी भी app का background डाटा को off कर सकते है। ये पोस्ट आप को कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना, हमारे पोस्ट की New अपडेट पाने के लिए अभी तक आपने aaiyesikhe.com को Subscribe नही किया है तो Subscribe करलो।