नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Windows Ko Free Me Activate Karne Ki Tricks बताने जा रहे हैं. जिसे फॉलो करके आप Windows 7, Window 8, Window 10 को बिना License Key के फ्री में Activate कर सकते हो। दोस्तों क्या होता है, इन्टरनेट से हम Windows को फ्री में डाउनलोड तो कर लेते है, लेकिन 1 महीने बाद हमारे कंप्यूटर की डिस्प्ले पे ACTIVATE WINDOWS GO TO SETTINGS TO ACTIVATE WINDOWS इस प्रकार से मेसेज दिखाई देता है।
कभी कभी तो विंडोज काम करना भी बंद कर देती है, क्युकी इन्टरनेट से डाउनलोड की गई Windows हमें 1 महीने के लिए ही ट्राई करने के लिए मिलता है इसके बाद हमे Windows की पूर्ण सुविधा का लाभ लेना है तो हमें Buy करना पड़ता है। अगर हम मार्केट से खरीदने जायेंगे तो हमे 1000, 1500 रूपये खर्च करना पड़ेगा।
Windows 7, 8 Ko Free Me Activate कैसे करे
यदि आप फ्री में एक्टिवेट करना चाहते हैं तो Windows को Free में Activate कैसे करे? How To Activate Windows Free पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि हम आपको विंडोज को फ्री में एक्टिवेट करने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
Windows 10 Latest Original Disc Image (ISO File) Download Kaise Kare इसके बारे में हम आपको बता चुके हैं Windows 10 Ko Free Me Activate Kaise kare { Windows 10 Activate Without Product Key } हम आपको यह भी बता चुके हैं अगर आप windows10 यूज करते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर जेनुइन तरीके से windows10 को एक्टिवेट करें।
इस पोस्ट में हम विंडोज को एक्टिवेट करने के लिए KMS Windows Activator Software का यूज करेंगे आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से WINDOWS 7, 8, 10 को बहुत ही आसानी से फ्री में Activate कर सकते हो, चलिए शुरू करते हैं विंडोज को सक्रिय करने की प्रक्रिया।
Windows 7, Windows 8, Windows 10 Ko Activate Kaise Kare
- सबसे पहले KMS Windows Activator को डाउनलोड करे।
- फिर सॉफ्टवेर को EXTRACT करे।
- अब EXTRACT फाइल को ओपन करे।
- फिर Information पर क्लिक करे।
- अब Windows को सेलेक्ट करके Activation पर क्लिक करे।
अब विस्तार से समझने के लिए आगे पढ़े।
स्टेप 1. सबसे पहले आप KMS Windows Activator Software डाउनलोड करे।
स्टेप 2. अब डाउनलोड कर लिया है तो इसे WINRAR से EXTRACT करे।
स्टेप 3. अब EXTRACT की हुई फाइल को डबल क्लिक करके ओपन करे।
स्टेप 4. अब आप Information पे क्लिक करे. Information पे क्लिक करने के बाद आपको 2 Option दिखाई देंगे Windows और Offic।
स्टेप 5. आप Windows को सेलेक्ट करे फिर Activation पर क्लिक करे, अब कुछ ही टाइम में आपका Windows Activate हो जायेगा, ACTIVATE होने के बाद आपको एक Notifiction दिखाई देगा, आप No पे क्लिक करना है, बस हो गया आपका Windows Activate. अपने कंप्यूटर की डिस्प्ले पर देख सकते है, जो आप को पहले Activate Windows Go To Settings To Activate Windows इस प्रकार से Notifiction दिखाई देता था वो अभी गायब हो गया है।
इसका मतलब Windows Activate हो गया है, जयादा तसली के लिये आप अपने कंप्यूटर पे राईट क्लिक करके फिर प्रोपर्टी में जाके देख सकते है। Windows Activate दिखाई देगा और आप को License Key भी दखाई देगा।
- PENDRIVE KO BOOTABLE KAISE बनाये
- MP3 गाने में अपना फोटो कैसे लगाये
- VLC मीडिया प्लेयर से विडियो सोंग को MP3 में कन्वर्ट कैसे करे
- Windows Ka Bootable CD Aur DVD Kaise Banaye
- Windows Ka ISO File Kaise Banaye
- Pen Drive Ko Bootable Kaise Banaye
- Window 10 Ko Windows 7 Windows 8 Me Change Ya Recover Kaise Kare
- Windows 10 logIn Pin or Password Kaise Hataye Ya Remove Delete Kare
- Windows 10 Tips And Tricks 2019 {Windows 10 Hidden Features}
- Windows 10 Me Auto Update Off Kaise Kare
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए हैं विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 को फ्री में एक्टिवेट कैसे करते हैं और विंडोज़ को फ्री में एक्टिवेट करने की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी Windows को Free में Activate कैसे करे? How To Activate Windows Free पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।