एयरटेल सिम को फ्री में रिचार्ज कैसे करें

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट आप को बतायेंगे, एयरटेल सिम को फ्री में रिचार्ज कैसे करें,जब से Jio आया है तभी से सभी टेलीकॉम कंपनियों की नीद उड़ गई है, इसलिए Airtel भी अपने कस्टमर के लिए नये अन्य ऑफर निकाल रहा है, इन्टरनेट स्पीड की बात की जाये तो Airtel का स्पीड सबसे फ़ास्ट है। jio के कस्टमर जयादा हो जाने से jio का स्पीड अभी पहले से बहुत कम हो गया है, इसलिए jio के कस्टमर jio सिम को दुसरे नेटवर्क में पोर्ट कर रहे है।

Airtel Sim में Free Recharge करने के लिए आपको एक App अपने Android मोबाइल में इनस्टॉल करना पड़ेगा, उस App के द्वारा आप Airtel नंबर को फ्री में Recharge कर सकते है। Play स्टोर पर आप को बहुत सारी App मिल जायेगी जो free Recharge करने का दावा करती है, लेकिन उनमे से ज्यादातर Application Fake होती है, लेकिन आज में आपको एक ऐसी Application के बारे में बताने जा रहा हु, जिसके द्वारा आप 100% फ्री में Recharge कर सकते है।

यह भी पढ़ें: कैसे पता करें जीमेल आईडी से कौन-कौन से डिवाइस जुड़े हुए हैं

एयरटेल सिम को फ्री में रिचार्ज कैसे करें

एयरटेल सिम को फ्री में रिचार्ज कैसे करें

इस वेबसाइट पर हम कोई भी जानकारी शेयर करने से पहले कूद उसको टेस्ट करते है, उसके बाद ही आप लोगो के साथ शेयर की जाती है। Airtel Sim Me Free Recharge करने का तरीका 100% Working है, तो आइये सीखे Airtel मोबाइल को फ्री में Recharge कैसे किया जाता है।

दोस्तों True Balance Application के द्वारा आप एयरटेल सिम को फ्री में रिचार्ज कर सकते है, True Balance ऑनलाइन Recharge Application होने के साथ साथ Airtel सिम को फ्री में Recharge करने का ऑफर भी देती है। अगर आप जानना चाहते है Airtel Sim को Free Recharge कैसे करते है तो आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

True Balance Application में अकाउंट कैसे बनाये 

दोस्तों एयरटेल सिम को फ्री में रिचार्ज करने के लिए आपको अपने एयरटेल नंबर से True Balance App में Account बनाना होगा 

स्टेप 1 – सबसे पहले आप True Balance App Download और इनस्टॉल करे।

स्टेप 2 – अब True Balance App को ओपने करे और Go To Find पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – उसके बाद Start पर क्लिक करे।

स्टेप 4 – अब आप मोबाइल के Accessibility सेक्शन में पहुच जायेंगे, True Balance Accessibility को On करे।

स्टेप 5 – अब अपना Airtel Mobile नंबर डाले, पासवर्ड डाले, उसके बाद आप के नंबर पर एक OTP आयेगा, उसको डाले, उसके बाद True Balance में आप का अकाउंट बन गया है, अगर अकाउंट बनाते समय आप से Referral code मांगे तो आप 2TY4J6RB डाल दे।

अब बात आती है, एयरटेल नंबर को फ्री में रिचार्ज कैसे करें, तो चलिए जानते हैं।

एयरटेल नंबर को फ्री में रिचार्ज करने का तरीका

जब आप True Balance में अकाउंट बनाना लेते है तो आप को 7 RS मिलता है, जो आपके True Balance वॉलेट में ऐड हो जाता है, अधिक पैसे कमाने के लिए Earn पर क्लिक करे., इसमें आप कई तरह से पैसे कमा सकते है।

  • अपने दोस्तों Referral code शेयर करके, जब आप के Referral code से कोई ज्वाइन करेगा तो आप को 1O RS मिलेगा और सामने वाले को भी 10 RS मिलेगा 
  • Task को Complete करके,
  • App इनस्टॉल और उनमे अकाउंट बनाके,

जेसे जेसे आप पैसे कमाओगे आपके पैसे True Balance वॉलेट में ऐड होता जायेगा, फिर उन पैसे से आप अपने किसी भी नंबर को Recharge कर सकते है, दोस्तों इस प्रकार से आप True Balance Application से सिम को Recharge ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों शेयर करके अछे खासे पैसे Earn कर सकते है।

फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप्स – Free Recharge Apps

दोस्तो True Balance के अलावा भी कई ऐसी एप्लीकेशन है, जिससे आप फ्री में मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो, कहने का मतलब इन सभी ऐप में रेफरल लिंक के द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं, और उन पैसे से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं, चलिए जानते हैं मोबाइल को चार्ज करने वाली एप्लीकेशन कौन सी है

PhonePe App से फ्री रिचार्ज करें

PhonePe App के द्वारा आप फ्री रिचार्ज ही नहीं अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं, जब आप इस ऐप को ज्वाइन करते हैं और ज्वाइन करने के बाद अपना बैंक अकाउंट जोड़कर पहला ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके वॉलेट में 100 रूपये जमा हो जाते है, और जब आप अपने दोस्तों को ज्वाइन कराते हैं तब भी आपको एक ज्वाइन का 100 रूपये मिलते है, इस प्रकार से इस एप से अच्छी कमाई कर सकते है।

कमाए हुए पैसे से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली बिल जमा कर सकते हैं, डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।

Google Pay से फ्री रिचार्ज करे

Google Pay मोबाइल को फ्री रिचार्ज करने के लिए बहुत ही अच्छा प्लीकेशन है, जब आप इस एप्लीकेशन को ज्वाइन करते हैं तो आपको ₹81 का बोनस मिलता है, कभी-कभी तो गूगल 250 रुपए का बोनस भी प्रदान करता है।

इतना ही नहीं आपकी referral link के द्वारा कोई भी ज्वाइन करता है, तब भी आपको 81 रुपए मिलता है इस एप के द्वारा अपने दोस्तों को ज्वाइन करा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, और उन पैसे से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Helo से मोबाइल को फ्री में रिचार्ज करें

Helo बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में आपको फनी वीडियो, सोंग वीडियो, व्हाट्सएप स्टेटस, गुड मॉर्निंग, कॉमेडी वीडियो, फोटोस, न्यूज़ देखने को मिलता है मजे की बात तो यह है कि मनोरंजन करने के साथ-साथ Helo App के द्वारा पैसा भी कमा सकते हैं

जब आप इसको ज्वाइन करेंगे तो आपको 51 रुपए मिलेगा और आपकी रेफरल लिंक के द्वारा कोई भी ज्वाइन करेगा तब आपको 7 रुपए मिलेगा अपने कमाए हुए पैसे को तुरंत पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो और पेटीएम के द्वारा रिचार्ज कर कर सकते हो

Paytm से मोबाइल को फ्री रिचार्ज करें

नोटबंदी के बाद पेटीएम का काफी उपयोग होने लगा है, पेटीएम का उपयोग ज्यादातर मोबाइल यूजर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट जमा करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है पेटीएम के द्वारा अपने दोस्तों को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।

अपने दोस्तों को रेफरल लिंक शेयर करके आप एक्रेलिक का 100 रुपए कमा सकते हैं, जब भी आपके रेफरल लिंक के द्वारा कोई ज्वाइन करेगा तो आपके Paytm wallet में 100 रुपए ऐड हो जाएंगे, फिर आप उन पैसे से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

MobiKwik से फ्री रिचार्ज करें

पेटीएम के बारे में सभी जानते हैं लेकिन MobiKwik के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, यदि आप भी MobiKwik से अनजान हैं तो आपको बता दें यह भी पेटीएम की तरह एक रिचार्ज एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट और अपने पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इतना ही नहीं इस एप के द्वारा आप अपने दोस्तों को ज्वाइन करा कर 300 रूपये एक ज्वाइन का कमा सकते है।

Airtel Recharge Plan 2022

दोस्तों अब हम आपको एयरटेल के रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे है, जिसमें इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी साथ ही कुछ अन्य बेनिफिट भी है इनमें से आप अपने मनपसंद का रिचार्ज चुन कर एयरटेल सिम को रिचार्ज कर सकते हैं।

1GB/Day Airtel Recharge Plan Packs

1GB/Day Airtel Recharge Plan Packs: सबसे हम आपको एयरटेल के 1GB रिचार्ज प्लान बता रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन 1GB डाटा यूज़ करने के लिए मिलता है, साथी ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है, यदि आप दिन में केवल 1GB इंटरनेट डाटा ही यूज करते हैं तो आपके लिए यह एयरटेल का बेस्ट प्लान है।

RechargeTotal DataVoice CallValidity
129 Rs24GBTruly Unlimited24 Days
199 Rs24GBTruly Unlimited24 Days
219 Rs28GBTruly Unlimited28 Days

1.5GB/Day Airtel Recharge Plan Packs

1.5GB/Day Airtel Recharge Plan Packs: यदि आपका 1GB इंटरनेट डाटा से काम नहीं चल रहा है, तो आप इन प्लान में से किसी भी प्लान को पसंद कर सकते हैं, इन सभी प्लान में 1.5GB Data Day यूज करने के लिए मिलता है साथ ही अन्य नेटवर्क unlimited free calling की सुविधा भी उपलब्ध है।

RechargeTotal DataVoice CallValidity
249 Rs42GBTruly Unlimited Calls28 Days
279 Rs42GBTruly Unlimited Calls28 Days, Extra benefit, Rs 4 Lakh Life Insurance
399 Rs84GBTruly Unlimited Call56 Days
598 Rs126GBTruly Unlimited Call84 Days
2398 Rs547GBTruly Unlimited Call365 Days

2GB/Day Airtel Recharge Plan Packs

यदि आप 1.5GB इंटरनेट डाटा से ज्यादा यूज करते हैं तो नीचे दिए गए प्लान में से अपने मनपसंद का प्लानसेलेक्ट कर सकते हैं इन प्लान में 2GB इंटरनेट डाटा हर दिन यूज़ करने के लिए मिलेगा

RechargeTotal DataVoice CallValidity
698 Rs168GBTruly Unlimited84 Days
449 Rs112GBTruly Unlimited56 Days
349 Rs56GBTruly Unlimited28 Daysextra benefit, Amazon Prime Membership
298 Rs56GBUnlimited28 Days
179 Rs2GBUnlimited Voice28 Days
149 Rs56GBUnlimited Voice28 Days

3GB/Day Airtel Recharge Plan Packs

RechargeDataVoice CallValidity
398 Rs3GB/DayTruly Unlimited Calls28 Days
558 Rs3GB/DayTruly Unlimited Calls56 Days

तो अब आप समझ गए होंगे, मोबाइल फ्री में रिचार्ज कैसे होता है, इस पोस्ट का टाइटल हमने एयरटेल सिम को फ्री में रिचार्ज कैसे करें रखा है, लेकिन आप इन ऐप की मदद से किसी भी सिम को फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं।

आज का मेरा पोस्ट, Airtel Sim को Free में Recharge कैसे करे आपको कैसा लगा और पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articleMobile Phone Me Adult Website Ko Block Kaise Kare 2024
Next articleफिल्म देखने वाला ऐप कौन सा है 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।