इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे Admob Kya Hai? Admob Account कैसे बनाएं Admob से पैसे कैसे कमाए,Admob गूगल का ही प्रोडक्ट है,आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें Admob शुरू से गूगल का प्रोडक्ट नहीं था Admob को Omar Hamoui ने 10 April 2006 को लांच किया था,लेकिन November 2009 में गूगल ने इसे 750 Million Dollar में खरीद लिया था, जिस प्रकार से गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए जाते हैं उसी प्रकार Admob से भी पैसे कमाए जाते हैं।
Google Adsense और Admob अकाउंट से पैसे कमाने का तरीका अलग अलग है Google AdSense के ऐड ब्लॉग वेबसाइट और YouTube video में लगाकर पैसे कमाए जाते हैं, जबकि Admob के ऐड मोबाइल App में लगा कर पैसे कमाए जाते हैं Admob के ऐड हम Android, iOS, Flash, Windows मोबाइल में लगा सकते हैं।
AdMob क्या है
जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं Admob के ऐड मोबाइल एप में लगाए जाते हैं, और यह फिलहाल गूगल का ही प्रोडक्ट है और Admob Mobile Advertisement कंपनी है जिसके एड सिर्फ मोबाइल एप में ही लगाए जा सकते हैं।
जिस प्रकार से हम Google AdSense के ऐड ब्लॉग वेबसाइट में लगाते हैं और उस ऐड पर कोई क्लिक करता है तो उस क्लिक के हमें पैसे मिलते हैं,इसी प्रकार Admob के ऐड भी मोबाइल ऐप बनाकर, मोबाइल एप में लगाए जाते हैं जब कोई भी उस ऐप को यूज करता है और उसमें जो ऐड दिखाई देता है और उस पर कोई भी क्लिक करता है तो उसके पैसे हमे मिलते हैं।
Admob और Adsense में फर्क इतना है जिस प्रकार से एडसेंस अकाउंट अप्रूवल पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है,उस प्रकार से admob account के लिए आपको किसी भी प्रकार की Approval लेने की जरूरत नहीं है,अकाउंट बनाते ही आप mobile app में ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हो।
अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूजर है तो Google Play Store से App जरूर डाउनलोड करते होगे उस ऐप में जो ऐड दिखाई देते हैं वह Admob के ही होते हैं,अब आप यह तो समझ गए होंगे Admob Kya Hai चलिए अब आपको बताते हैं Admob का Account कैसे बनाते है।
आप ये भी पढ़े
- Android Apps Kaise Chalaye Computer Me
- App Update Kaise Kare Android Mobile Me
- DND Kya Hai DND Activate Or Deactivate Kaise Kare?
Admob का Account कैसे बनाये?
Admob अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है Admob अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Gmail ID होनी चाहिए अगर आपने अभी तक Gmail ID नहीं बनाई है तो Email Id Kaise Banaye इस पोस्ट को रीड करें Admob Account बनाने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: पहले आप Admob की Official साईट कर जाये।
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड कोने में Sign up पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आप अपना गूगल ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन अप करें।
स्टेप 4: अगला पेज ओपन होगा उसमें आपको अपनी डिटेल फिल करनी है।
- Select Country सेलेक्ट करे।
- Time Zone सेलेक्ट करे।
- Billing Currency सेलेक्ट करे।
स्टेप 4: उसके बाद एक न्यू पेज ओपन होगा उसमें Terms and Condition को Accept करे।
स्टेप 5: फिर Create Account पर क्लिक करे।
स्टेप 6: उसके बाद एक ओर न्यू पेज ओपन होगा उसमें आपको सभी को टिक मार्क करना है, फिर Continue To Admob पर क्लिक करे।
स्टेप 7: अब आपको अपना ईमेल आईडी ओपन करके ईमेल आईडी को वेरीफाई करना है, वेरीफाई करने के बाद आपका Admob अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।
अगर आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाए तो अपना मोबाइल नंबर डालें फिर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट OTP नंबर आएगा, ओटीपी नंबर डालकर मोबाइल को वेरीफाई करें।
Admob से पैसे कैसे कमाए?
अब बात आती है Admob से पैसे कैसे कमाए, Admob से पैसे कमाने के लिए आपको एंड्रॉएड ऐप बनानी होगी एंड्रॉएड ऐप बनाकर आपको उस ऐप को Google Play Store पर अपलोड करना होगा, अपलोड करने के बाद उस ऐप को अपने Admob अकाउंट से कनेक्ट करके Admob के ऐड लगाने होंगे।
Google Play Store से जब भी कोई आपके द्वारा अपलोड की गई ऐप को डाउनलोड करेगा और डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करेगा उसके बाद उस ऐप को यूज करेगा यूज करते टाइम जो भी ऐड उसको दिखाई देंगे, उस ऐड पर क्लिक करेगा तो उस क्लिक के पैसे आपको मिलेंगे इस प्रकार से आप Admob के ऐड मोबाइल एप में लगा कर पैसे कमा सकते हो।
यह भी पढ़ें
- Payza Kya Hai Aur Payza Account Kaise Banaye?
- Microsoft Account Kaise Banaye Create a Microsoft Account
- Paypal Kya Hai Paypal Account Kaise Banaye
- Youtube Channel Kaise Banaye
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, Admob क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, जानकारी मैंने आपको हिंदी में दी है इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।
aap atep bay step bataiye ki account banane kae baad kaya kare