WhatsApp में Media को Auto Download होने से कैसे रोके

बहुत से लोग WhatsApp की फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड होने वाली प्रॉब्लम से परेशान है, WhatsApp को आज सभी यूज करते हैं WhatsApp का पॉपुलर होने का मेन कारण यह है कि इसमें किसी भी प्रकार के एड हमें दिखाई नहीं देते, दूसरी बात यह हमें फ्री में यूज करने के लिए मिलता है WhatsApp पर हम अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल ऑडियो कॉल मैसेज चैटिंग डाक्यूमेंट्स फोटोज आदि फ्री में सेंड कर सकते हैं WhatsApp के द्वारा हम अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ आपस में जुड़े रहते हैं।

अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो आपके मोबाइल में भी WhatsApp की File Apne Aap Download हो जाती होगी व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक डाउनलोडिंग होने का ऑप्शन पहले से हीओन रहता है लेकिन व्हाट्सएप में इसको ऑफ करने का फीचर भी दिया हुआ है जिसके द्वारा हम व्हाट्सएप में फोटो वीडियो ऑडियो को अपने आप डाउनलोड होने से रोक सकते हैं यानी फोटो वीडियो को ऑटोमेटिक डाउनलोड ऑफ कर सकते हैं।

WhatsApp में Media को Auto Download होने से कैसे रोके

WhatsApp में Media को Auto Download होने से कैसे रोके

व्हाट्सएप पर कोई भी हमें फोटो वीडियो ऑडियो भेजता है तो वह हमारे बिना परमिशन के ही हमारे मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है जिसके कारण से हमारा इंटरनेट डाटा बहुत ही जल्दी खत्म हो जाता है साथ ही साथ हमारे मोबाइल की इंटरनल मेमोरी बहुत ही जल्दी फुल हो जाती है।

जो लोग व्हाट्सएप के बहुत सारे ग्रुप ज्वाइन करके रखें और अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में Media Auto Download off  कर के नहीं रखा है तो उनको इस प्रॉब्लम का ज्यादा सामना करना पड़ता है, व्हाट्सएप ग्रुप में जो भी फाइल फोटो मीडिया सेंड होती है व उसके मोबाइल में अपने आप ही डाउनलोड हो जाती है, जिसके कारण मोबाइल की इंटरनल मेमोरी बहुत ही जल्दी भर जाती है।

मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल होने से मोबाइल हैंग होने लगता है और Mobile की Speed Slow हो जाती है।

आप ये भी पढ़े: Whatsapp Hack Hone Se Kaise Bachaye Top 20 Best Tarike

WhatsApp में Media Auto Download होने के नुकसान

व्हाट्सएप में मीडिया अपने आप डाउनलोड होने के बहुत से नुकसान है, आइए अब चर्चा करते हैं व्हाट्सएप में फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स ऑटोमेटिक डाउनलोड होने वाले नुकसान के बारे में ।

  • WhatsApp Media Auto Download होने से हमारे मोबाइल में वायरस आने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि आज इंटरनेट पर बहुत उथल-पुथल मची हुई है बहुत से लोग नुकसान पहुंचाने के लिए media file के साथ वायरस सेंड कर देते हैं जिसके कारण हमारे मोबाइल में वायरस आ सकते हैं इसलिए व्हाट्सएप में हमेशा Media Auto Download कोऑफ कर के रखना चाहिए।
  • WhatsApp Media Auto Download होने से हमारे इंटरनेट डाटा का बहुत नुकसान होता है और हमारा इंटरनेट डाटा बहुत जल्दी ही समाप्त हो जाता है ।
  • व्हाट्सएप की फाइल अपने आप डाउनलोड होने से हमारे फोन की मेमोरी बहुत ही जल्दी भर जाती है जिसके कारण मोबाइल की स्पीड स्लो हो जाती है और मोबाइल हैंग होने लगता है।
  • WhatsApp Media Auto Download होने से कभी-कभी हमारे मोबाइल में इस प्रकार का वीडियो और फोटो डाउनलोड हो जाता है जिसकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते ऐसे में अगर हमारा मोबाइल कोई देखता है तो उसको भी बहुत ही बुरा लगता है,और हमारे बारे में बुरा सोचने लगता है कि यह इस प्रकार के फोटो वीडियो अपने मोबाइल में रखता है।

इसलिए दोस्तों अपने मोबाइल में हमेशा WhatsApp में Media को Off  कर के रखना चाहिए WhatsApp में Media को Stop कर के रखने से हमारे मोबाइल में कभी भी फालतू के वीडियो ऑडियो फोटोज डाउनलोड नहीं होगी, हम हमारी इच्छा अनुसार किसी भी फोटो वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp पर Media को Auto Download को Stop कैसे करे

अगर आप व्हाट्सएप में फोटो वीडियो ऑडियो डाक्यूमेंट्स को अपने आप डाउनलोड होने से रोकना चाहते हैं तो निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp app को ओपन करें।

स्टेप 2: ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ कोने  में 3 डॉट बने हुए उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Settings पर क्लिक करें।

WhatsApp में Media को Auto Download होने से कैसे रोके



स्टेप 4: अब storage and mediaपर टैप करें।

स्टेप 5: अब Media auto-download, ऑप्शन में when using mobile data पर क्लिक करें

स्टेप 6: अब एक पॉप अप ओपन होगा, photos, audio, video,s documents सभी को अनचेक करके OK बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7: अब when connect on Wi-Fi पर क्लिक करके, photos, audio, video,s documents सभी को अनचेक करके OK बटन पर क्लिक करें

किसी व्यक्तिगत की चैट या समूहग्रुप के फोटो वीडियो डाउनलोड होने से कैसे रोके

  • सबसे पहले किसी चैट या किसी ग्रुप को खोलें।
  • उसके बाद Group info पर हिट करें।
  • अब Tap Media visibility में NO सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करें।

अब आपके फोन में कोई भी चैट करेगा तो फोटो वीडियो ऑटोमेटिक भी डाउनलोड नहीं होगा, लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप चैट के फोटो वीडियो डाउनलोड होने से कैसे रोके इसका तरीका नीचे बताया गया है।

Whatsapp par photo video apne aap download ho raha hai band kare

whatsapp par photo video apne aap download ho raha hai band kare इसके लिए मैंने वीडियो भी बनाया है जिसको आप नीचे देख सकते हैं, आप इस वीडियो को देखकर भी अपने मोबाइल में व्हाट्सएप के फोटो वीडियो ऑटोमेटेकली डाउनलोड होने से रोक सकते हैं।

अब आपने WhatsApp में Media को Auto Download ऑफ कर दिया है, अब कभी भी आपके मोबाइल में व्हाट्सएप की फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी, दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप की फाइल को अपने आप डाउनलोड होने से रोक सकते हैं।

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, WhatsApp में Media को Auto Download होने से कैसे रोके? पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें दोस्तों यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे

Previous articleMyspace Se High PR Dofollow Backlink Kaise Banaye
Next articleAdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।