नकली मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क का कैसे पता लगाएं

Hello everybody. नकली मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क का कैसे पता लगाएं Memory Card, Pen drive, Hard-disk, असली है या नकली कैसे पता लगाएं, मेमोरी कार्ड पेनड्राइव हार्ड डिस्क का उपयोग हम डाटा सेव रखने के लिए करते हैं, आजकल मार्केट में मेमोरी कार्ड Pen drive हार्ड डिस्क डुप्लीकेट आ गए है, अगर आप मार्केट से कोई मेमोरी कार्ड खरीदने जाए अगर उस मेमोरी कार्ड की का मूल्य ₹400 है और दुकानदार आप को  ₹300 में देने के लिए तैयार हो जाए तो आप  उसको झट से खरीद लेते हैं।

लेकिन अगर वही memory card आप ओरिजिनल स्टोर या दुकान से खरीदने के लिए जाए तो आप से पूरे ₹400 मांगे गा तब आप सोचोगे कि पहले वाला ही सस्ते में दे रहा है, यह तो ₹400 मांग रहा है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है ₹400 का मेमोरी कार्ड ₹300 में क्यों दे रहा है, मेरे पास इसका जवाब एक ही है ₹300 में दे रहा है वह मेमोरी कार्ड डुप्लीकेट है यानि नकली है।

अब आप कहोगे डुप्लीकेट कैसे हैं, हमने जो मेमोरी कार्ड पेनड्राइव लिया है, उस पर कंपनी का नाम लिखा हुआ है और जितना साइज का लिया है वह साइज computer mobile में लगाने पर दिखा भी रहा है, तो मैं आपसे कहना चाहूंगा अगर आपने 32GB का मेमोरी कार्ड लिया है और इसका साइज कंप्यूटर या मोबाइल में लगाने में 32GB बता रहा है तो यह इसका ओरिजिनल साइज नहीं है, इसका ओरिजिनल साइज 16GB का हो सकता है।

16GB मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव को 32GB कैसे बनाएं, 32GB पेनड्राइव और मेमोरी कार्ड को 64GB कैसे बनाएं, इस प्रकार के आपको यूट्यूब पर बहुत से वीडियो मिल जाएंगे, जिसके द्वारा किसी भी मेमोरी कार्ड का साइज डबल किया जा सकता है, लेकिन यह केवल दिखावे के लिए हैं, जिसको कंप्यूटर या मोबाइल में लगाने पर वही साइज दिखाता है जितना साइज का उसको बनाया जाता है, यह फेक साइज होता है यह इसका ओरिजिनल साइज नहीं होता है।

अब आपके दिमाग में यह विचार जरूर आया होगा जो मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव हम ने खरीदा है, कहीं वह डुप्लीकेट तो नहीं है तो हम इस पोस्ट में आपको यही बताने वाले हैं, मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क असली है या नकली इसकी पहचान कैसे करें।

आप ये भी पढ़े 

नकली मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क का कैसे पता लगाएं

नकली मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क का कैसे पता लगाएं

अगर आप अपने मेमोरी कार्ड पेनड्राइव या hard disk की पहचान करना चाहते हैं नकली है या असली तो निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करें यानी कंप्यूटर के USB port में लगाएं।

स्टेप 2: अब जिस भी Drive में आपका मेमोरी कार्ड है उस पर राइट क्लिक करें।

स्टेप 3: अब Format पर क्लिक करें Format पर क्लिक करने के बाद Start पर क्लिक करें, कुछ ही देर में आपका मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जाएगा इस प्रकार से आपको मेमोरी कार्ड को 2-3 फॉर्मेट करना है।

फॉर्मेट करने से अगर मेमोरी कार्ड की साइज कम हो जाती है, तो मान लीजिए आपका memory card duplicate है लेकिन अगर तीन-चार बार फॉर्मेट करने के बाद भी मेमोरी कार्ड की साइज वहीं रहती है तो आपका मेमोरी कार्ड असली है यानी ओरिजिनल है, इस प्रकार से आप Memory Card Pen Drive Hard Disk Original Or Duplicate की पहचान कर सकते हैं।

मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क नकली है या असली की पहचान करने के लिए दूसरा तरीका

मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क नकली है या असली की पहचान करने के लिए आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं, इसके लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में मेमोरी कार्ड को लगाएं, उसके बाद अगर आपने 32GB का मेमोरी कार्ड लगाया है तो उसमें 22 GB डाटा स्टोर करें, अगर मेमोरी कार्ड में वाइस GB डाटा सेव हो जाता है तो मान लीजिए आपका मेमोरी कार्ड असली है, लेकिन अगर इसमें 22 GB डाटा स्टोर नहीं होता है तो आपका मेमोरी कार्ड नकली है।

आप ये भी पढ़े 

Conclusion

उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, नकली मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव हार्ड डिस्क का कैसे पता लगाएं, Memory Card, Pen drive. Hard-disk, असली है या नकली कैसे पता लगाएं, इस प्रकार से आप मेमोरी कार्ड असली और नकली की पहचान कर सकते हैं और मार्केट में चल रही धोखाधड़ी से बच सकते हैं, How to Detect Fake Memory Card Pen Drive Hard Disk इसकी जानकारी मैंने आपको हिंदी में दी है, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Previous articleAdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाए 2024
Next articlePhoto या इमेज का साइज कम कैसे करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here