आधार-पैन कैसे लिंक करें 2 मिनट में

इस पोस्ट में आप सीखेंगे आधार-पैन कैसे लिंक करें, आधार और पैन कार्ड को लिंक करने में विफल रहने के परिणामस्वरूप आपके पैन कार्ड को अमान्य कर दिया जाएगा, कोरोना महामारी के चलते आधार-पैन लिंक और इनकम टैक्स रिटर्न भरने सहित कई कामों की आखिरी तारीख बढ़ गई है, अब आप 31 मार्च 2021 तक आधार-पैन लिंक कर सकेंगे।

पहले आधार लिंक पैन कार्ड लास्ट डेट 31 मार्च रखी थी लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए इसे 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया था लेकिन अब फिर इसे बढ़ाकर अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 कर दी गई है, यदि अभी तक आपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में नहीं जोड़ा है तो इस पोस्ट में हम आपको 2 तरीके बता रहे हैं ऑफलाइन और ऑनलाइन, आप दोनों तरीके से घर बैठे अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ सकते हैं या फिर यु कहे पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं।

आधार-पैन कैसे लिंक करें

आधार-पैन कैसे लिंक करें

आधार कार्ड-पैन कार्ड लिंक करना बहुत ही सरल है आप अपने आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेज कर लिंक कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल डाल कर दोनों को जोड़ सकते है, वर्तमान में, कर का भुगतान करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक है, चूंकि बैंक खातों के लिए पैन एक आवश्यक केवाईसी है, इसलिए आधार को पैन से लिंक करना अपने आप ही किसी व्यक्ति के आधार को अपने बैंक खातों से जोड़ देगा, इससे आयकर विभाग के लिए सभी के लेन-देन को ट्रैक करना आसान हो जाएगा की किसे कर का भुगतान करना चाहिए, चलिए अब आगे बढ़ते आधार से पैन कार्ड कैसे लिंक होगा।

स्टेप 1. सबसे पहले पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट यानि आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. फिर Link Aadhaar पर क्लिक करें, एक आवेदन पत्र खुलेगा उसमे निम्नलिखित विवरण भरना होगा।

  1. PAN: यहाँ पर अपना पैन कार्ड नंबर डालें डालें,
  2. Aadhaar Number: आधार कार्ड नंबर डालें,
  3. Name as per Aadhaar: यहां पर जो नाम आधार कार्ड में नाम है वह नाम डाले,
  4. I have only year of birth in Aadhaar Card: इसको check mark करें,
  5. I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI: इसको check mark करें,
  6. Image: यहां पर जो इमेज में कोड दिखाई दे रहा है उसको नीचे बॉक्स में टाइप करें,
  7. Request OTP: को टिकमार्क करे।

स्टेप 3. Request OTP को check mark करते ही नीचे एक न्यू बॉक्स ओपन होगा Enter mobile number मैं अपना आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर इंटर करें फिर नीचे Link Aadhaar बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आप के आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उस पर OTP आएगा ओटीपी डाल कर validate बटन पर क्लिक करें बस इतना करते हैं आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड जुड़ जाते हैं।

यदि आप देखना चाहते हैं आपका आधार-पेन लिंक हुआ है या नहीं तो आप ऊपर बताए गए स्टेटस को फॉलो करके फिर से यही डिटेल डालेंगे तो आपको बताएगा कि यह पहले से ही लिंक है।

SMS द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें

SMS द्वारा पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को LINK करना बहुत आसान हो गया है ऐसा करने के लिए आपको बस अपने Registered mobile number से एक SMS भेजना होगा।

आप अपने Registered mobile number से निम्न प्रारूप से एक संदेश भेज सकते हैं

UIDPAN <12-digit Aadhaar number><10-digit PAN>

उदाहरण के लिए: आपका आधार संख्या 223656223656 और पैन नंबर GTJSH0000D है तो इसे लिंक करने के लिए UIDPAN 223656223656 GTJSH0000D या तो 567678 या 56161 पर भेजें

यह भी पढ़ें

तो अब आप समझ गए होंगे आधार-पैन कैसे लिंक करें, इस पोस्ट में हमने आपको 2 तरीके बताएं यदि आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन नहीं है तो SMS के द्वारा आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ सकते है इसमें आपको किसी भी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं होगी सिर्फ आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक message करके पैन कार्ड को आधार से कनेक्ट सकते हैं।

Previous articleकैसे पता करे पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया गया है या नहीं
Next articlePrepaid और Postpaid कनेक्शन में क्या अंतर है
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here