Youtube Ki History Kaise Dekhe – यूट्यूब वॉच हिस्ट्री देखने का सबसे सरल तरीका

यूट्यूब पर हम जो भी वीडियो देखते हैं उसकी हिस्ट्री गूगल हमारे अकाउंट में सेव करता रहता है, यदि आप जानना चाहते हैं किस तारीख को हमने कौन सा वीडियो देखा था, या फिर आपने अपना मोबाइल या कंप्यूटर किसी दूसरे को दिया है और उसमें आपका गूगल अकाउंट लॉगइन है तो आप जाना चाहते हैं उसने आपके गूगल अकाउंट का उपयोग करके क्या सर्च किया है।

यूट्यूब हिस्ट्री देखने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे आपने कोई वीडियो देखा था और वह आपको पसंद पसंद आ गया है, अब आप उसको फिर से देखना चाहते हैं, या फिर आप जानना चाहते हैं किसी दूसरे ने आपके यूट्यूब अकाउंट पर क्या सर्च करके देखा है, कारण चाहे जो भी हो इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर पर यूट्यूब हिस्ट्री, और मोबाइल में यूट्यूब हिस्ट्री देखने का सरल तरीका बता रहे हैं, आप वन क्लिक में यूट्यूब हिस्ट्री देख सकते हैं।

Youtube Ki History Kaise Dekhe

Youtube Ki History Kaise Dekhe - यूट्यूब वॉच हिस्ट्री देखने का सबसे सरल तरीका

पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था, गूगल पर हिस्ट्री कैसे देखते हैं? यदि अभी तक आपने इस पोस्ट को नहीं पढ़ा तो एक बार जरूर पढ़ें, गूगल हिस्ट्री के द्वारा आप सभी सर्च हिस्ट्री और वॉच हिस्ट्री का पता लगा सकते हैं।

कंप्यूटर पर यूट्यूब हिस्ट्री कैसे देखें

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में youtube.com को ओपन कीजिए।
  • अब लेफ्ट साइड History ऑप्शन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद सभी वीडियो की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी, स्क्रोल डाउन करके आप उन सभी वीडियो के बारे में जान सकते हैं जिस जिस को आपने देखा था ।
  • आप चाहे तो clear all watch history पर क्लिक करके, सभी वॉच हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए Youtube History डिलीट कैसे करें आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

मोबाइल पर यूट्यूब हिस्ट्री कैसे देखें

अपने स्मार्टफोन पर यूट्यूब हिस्ट्री देखना भी काफी आसान है, यदि आपने किसी को अपना मोबाइल दिया है और आप जानना चाहते हैं यूट्यूब पर उसने क्या देखा है तो 1 क्लिक में आप सभी यूट्यूब हिस्ट्री को देख सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप को ओपन कीजिए
  • अब नीचे की तरफ Library ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  • फिर History ऑप्शन पर क्लिक कीजिए

आप देखेंगे आपके सामने उन सभी वीडियो की लिस्ट आ गई है, जो आपके यूट्यूब अकाउंट का यूज करके देखा गया था।

मोबाइल पर YouTube history डिलीट करने का तरीका

यदि आप किसी वीडियो को YouTube history से डिलीट करना चाहते हैं, तो उस वीडियो के सामने बने 3 डॉट पर क्लिक करके Remove from watch history पर क्लिक करें, वह वीडियो YouTube history लिस्ट से डिलीट हो जाएगा।

यूट्यूब हिस्ट्री और गूगल हिस्ट्री में क्या फर्क है

यूट्यूब हिस्ट्री मैं यूट्यूब पर देखे गए वीडियो को ही सेव किया जाता है, जबकि गूगल हिस्ट्री में, यूट्यूब वॉच हिस्ट्री, ब्राउजर हिस्ट्री सभी को सेव किया जाता है, जैसे आपने गूगल अकाउंट का उपयोग करके, यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखा या फिर अपने ब्राउज़र में कुछ भी सर्च किया, किसी भी वेबसाइट पर विजिट किया इन तमाम एक्टिविटी की जानकारी गूगल अकाउंट में सेव की जाती है।

गूगल हिस्ट्री में Web & App Activity, Location History और YouTube History इन सभी की जानकारी रहती है, आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन करके Data and Privacy फिर My Activity के अंदर इसकी जानकारी पा सकते हैं।

Google Search History देखने और डिलीट करने की पूरी जानकारी यहां दी गई है।

तो अब आप जान गए हैं यूट्यूब पर सर्च किया हुआ कैसे देखें, यदि आपने कोई वीडियो देखा है और आप नहीं चाहते वह वीडियो आप की हिस्ट्री में दिखाई दे तो उसको आप डिलीट भी कर सकते हैं जिस का तरीका भी हमने पोस्ट में बता दिया है मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको यूट्यूब हिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

Previous articleमेरा FB अकाउंट हैक हो गया है और ईमेल बदल गया है
Next articlePinterest से Image Video कैसे डाउनलोड करें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here