Youtube Video की Thumbnail Download करने के सरल तरीके यूट्यूब विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्जन है हम सभी यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं यदि आपका भी यूट्यूब पर चैनल है और वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो अपनी वीडियो पर Beautiful Thumbnail लगाकर वीडियो पर अधिक लाइक कमेंट और सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं।
YouTube Video का Thumbnail जितना आकर्षक होगा उतने ही अधिक आपके वीडियो पर क्लिक होंगे और जब क्लिक होंगे तो वीडियो पर like, comment, subscriber भी बढ़ेंगे।
जब भी हम यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करते हैं तो यूट्यूब उस वीडियो के अंदर से कैप्चर करके हमें 3 Thumbnail दिखाता है उनमें से किसी को भी सेलेक्ट करके हम वीडियो Thumbnail के रूप में सेट कर सकते हैं इसके अलावा हम अपने वीडियो के लिए custom Thumbnail बनाकर भी अपलोड कर सकते हैं।
लेकिन Custom Thumbnail लगाने के लिए हमें अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करना पड़ता है वेरीफाई करने के बाद ही हम custom Thumbnail लगा सकते हैं इसकी जानकारी यहां है Youtube Channel Ko Verify Kaise Kare?
अब बात करते हैं यूट्यूब वीडियो की थंबनेल डाउनलोड करने की, यदि आप को किसी भी यूट्यूब वीडियो कि थंबनेल पसंद आती है और आप उसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको 2 तरीके बताएंगे दोनों ही तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो की थंबनेल डाउनलोड कर सकते हैं।
Youtube Video Thumbnail क्या होता है
Thumbnail वीडियो का एक कंवर होता है जिसमें वीडियो से संबंधित जानकारी दर्शाई जाती है, कहने का मतलब जब भी हम कोई किताब खरीदते हैं तो उसके कवर के ऊपर उस किताब का नाम लिखा हुआ होता है जिससे हमें यह पता चलता है यह किताब किसके बारे में है।
इसी प्रकार यूट्यूब वीडियो के Thumbnail पर भी हमें उस वीडियो का टाइटल दिखाई देता है जिससे हमें यह पता चलता है यह वीडियो किसके बारे में है इस वीडियो में क्या बताया गया है।
यूट्यूब पर जब भी हम किसी भी वीडियो को सर्च करते हैं तो सबसे पहले हमें उस वीडियो का Thumbnail हीं दिखाई देता है Thumbnail पर क्या लिखा हुआ होता है उसके आधार पर ही हम उस पर क्लिक करते हैं और वीडियो को देखते हैं।
कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठाते हैं जो जानकारी वीडियो में है ही नहीं उसके बारे में थंबनेल पर लिख देते हैं, YouTube की टेक्निकल लैंग्वेज में इसे CLICKBAIT कहते हैं. मतलब आश्चर्यचकित करके अपना विडियो जादा से जादा लोगो को दिखाने का होता है
लेकिन यह तरीका सही नहीं है जो वीडियो में बताया गया है उसी के बारे में ही Thumbnail पर लिखना चाहिए, उसी से संबंधित ही Thumbnail होना चाहिए।
वेसे Youtube Video की Thumbnail Download करके आप अपने वीडियो पर अपलोड नहीं कर सकते, क्योंकि इससे आपकी वीडियो पर कॉपीराइट आ सकता है लेकिन आपके पास song lyrics ब्लॉग है और आप उस सोंग का लिरिक्स लिख रहे हैं तो आप उसी सॉन्ग का Thumbnail Download करके अपने ब्लॉग की पोस्ट में लगा सकते हैं।
ऐसा करने से आपको एक बना बनाया Beautiful Thumbnail यूज करने के लिए मिल जाएगा और इससे ना ही आपके ब्लॉग पर कोई कॉपीराइट का प्रॉब्लम होगा क्योंकि आप उस सॉन्ग को प्रमोट कर रहे हैं
Youtube Video की Thumbnail Download करने के सरल तरीके
अब आप यह तो समझ गए हैं वीडियो थंबनेल क्या होता है, थंबनेल कैसे काम करता है आइए अब जानते हैं किसी भी यूट्यूब वीडियो की थंबनेल को डाउनलोड कैसे करते हैं, हम आपको यूट्यूब वीडियो की Thumbnail Save करने के 2 सरल तरीके बताने जा रहे हैं।
Top 2 Website For Youtube video Image Downloading, इनमें से आप किसी भी एक को यूज करके और किसी भी वीडियो का Thumbnail Save/Download कर सकते हैं।
allthumbnaildownload से Youtube Video की Thumbnail Download करने का तरीका
इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी वीडियो की Thumbnail को 320×180, HQ 480×360, SD 640×480 and HD 1920×1080 साइज में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
इंटरनेट से बहुत सी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप यूट्यूब वीडियो का इमेज डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन हम आपको सबसे बेस्ट वेबसाइट all thumbnail download के बारे में बता रहे हैं जिसका allthumbnaildownload नाम है।
स्टेप 1: सबसे पहले youtube.com पर जाए और अपने मनपसंद की किसी भी यूट्यूब वीडियो का लिंक कॉपी करें जिसका आप Thumbnail Download करना चाहते हैं।
स्टेप 2: वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद Thumbnail Download पर जाएं।
स्टेप 3: अब Enter YouTube link बॉक्स में वीडियो का लिंक पेस्ट करें, फिर START बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: Search सर्च करने के बाद Thumbnail की MQ 320×180, HQ 480×360, HQ 480×360, HD 1920×1080 साइज आपको दिखाई देगी जो भी Thumbnail Quality आपको पसंद हो, नीचे Download बटन पर क्लिक करके Thumbnail Download कर सकते हैं।
aaiyesikhe.com से Youtube Thumbnail डाउनलोड कैसे करें
aaiyesikhe.com वेबसाइट से Thumbnail Download करना बहुत ही आसान है।
स्टेप 1: जिस भी वीडियो का YouTube Thumbnailकरना चाहते हैं उस वीडियो का लिंक कॉपी करें।
स्टेप 2: वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद Youtube Thumbnail Downloder पर जाए।
स्टेप 3: अब Enter the link of a YouTube video below के नीचे बॉक्स में वीडियो का लिंक पेस्ट करें।
स्टेप 4: पेस्ट ने के बाद START बटन पर क्लिक करें, उसके बाद video Thumbnail load हो जाएगा और आपको Medium, Small, Full HD quality में दिखाई देगा।
जिस भी क्वालिटी का थंबनेल आपको डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा, डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं आप चाहे तो इमेज पर राइट क्लिक करके Save image as पर क्लिक करके भी इमेज को सेव कर सकते हैं।
यूट्यूब वीडियो की थंबनेल डाउनलोड करने के लिए बहुत सी android.app भी है लेकिन हमने आपको थंबनेल डाउनलोड करने का सरल तरीका बताया है बिना किसी ऐप इंस्टॉल किए बिना आप किसी भी यूट्यूब वीडियो का थंबनेल डाउनलोड / सेव कर सकते हैं।
यह video Thumbnail download karne ki top website है इनमें से किसी भी एक को यूज करके आप अपने मनपसंद के किसी भी वीडियो का Thumbnail अपने कंप्यूटर मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
nice bost sir
Thanks for sharing your tips.