YouTube Shorts क्या है और कैसे यूज़ करे 2024

यदि आप यूट्यूब यूज़ करते हैं तो कभी ना कभी आपने YouTube का Shorts फीचर जरूर देखा होगा, तब आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा, YouTube Shorts क्या है और इसका क्या यूज है साथ ही इस को कैसे यूज़ करें, यदि हां तो इस लेख में आपको YouTube Shorts की पूरी जानकारी मिलने वाली है।

कुछ दिनों पहले गूगल ने टिक टॉक को टक्कर देने के लिए Tangi प्लेटफार्म की शुरुआत की थी, जिसके बारे में हम आपको पहले ही बताएं चुके हैं Google Tangi क्या है पूरी जानकारी हिंदी में, आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

YouTube Shorts क्या है?

YouTube Shorts क्या है और कैसे यूज़ करे
YouTube Shorts क्या है और कैसे यूज़ करे

YouTube Shorts भी TikTok और Tangi Quick Videos जैसा ही प्लेटफार्म है, यह एक YouTube Shorts Videos प्लेटफार्म हैं, क्योंकि इसमें भी 60 सेकंड के शॉर्ट वीडियो अपलोड किए जाते हैं,

आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे से 60 सेकंड का वीडियो कैप्चर करके उसको अपलोड कर सकते हैं और लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। खास बात यह है कि जिसके पास यूट्यूब चैनल है, उसको अलग से अकाउंट बनाने की जरूरी नहीं है और ना ही कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरी है। YouTube Shorts Feature, YouTube App में ही उपलब्ध है जो कि एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल रहता है।

YouTube Shorts के Feature

Add Music: इस फीचर के द्वारा आप वीडियो में अपने मनपसंद का म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।

Timer: यह काफी अच्छा फीचर है, वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले आप टाइमर सेट कर सकते हैं, यानी की वीडियो की उल्टी गिनती शुरू कर सकते हैं, मान लीजिए आपको 60 एकड़ का वीडियो बनाना है क्योंकि यूट्यूब Shorts पर 60 सेकंड के वीडियो अपलोड किए जाते हैं, तो इसमें आप 60 सेकंड सेट कर सकते है, उसके बाद वीडियो रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जाएगा और आपको टाइमर दिखाई देगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके पास कितनी सेकंड बची है।

Speed: इसके द्वारा आप वीडियो की स्पीड सेट कर सकते हैं, वीडियो को फास्ट मोड पर लगा सकते हैं।

Text: YouTube Shorts मैं वीडियो पर Text जोड़ने का ऑप्शन भी दिया गया है, आप वीडियो पर Text भी जोड़ सकते हैं।

Filters: अपनी वीडियो को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए, उसमें अलग-अलग फिल्टर्स जोड़ सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें: YouTube Channel का Custom URL कैसे Set करे – 2021

YouTube Shorts कैसे यूज करें

इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Youtube app को ओपन करें, अब आपने लॉग-इन नहीं किया है तो आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगइन करना होगा।
Youtube app को ओपन करें

2. अब Shorts Video बनाने के लिए सबसे नीचे + के आइकन पर क्लिक करें।

Create a Short बटन पर क्लिक करें

3. उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, जिसमें 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, Upload video पर क्लिक करके आप पहले से बनाये गए वीडियो अपलोड कर सकते हैं, अपने कैमरे के द्वारा वीडियो बनाने के लिए Create a Short बटन पर क्लिक करें

 रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करके वीडियो रिकॉर्ड करना स्टार्ट कर सकते हैं।

4. अब आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करके वीडियो रिकॉर्ड करना स्टार्ट कर सकते हैं।

Music बटन पर क्लिक करें

5. अब 60 सेकंड की वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद, वीडियो ऑटोमेटिक की प्ले हो जाएगा, आप अपने वीडियो को देख सकते हैं, नीचे की तरफ आपको म्यूजिक और टैक्स ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है आप अपने वीडियो पर म्यूजिक और टैक्स जोड़ सकते हैं, जैसे मान लीजिए आपको Music Add करना है तो Music बटन पर क्लिक करें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे यूट्यूब की लाइब्रेरी ओपन हो जाएगी इनमें से आप अपने मनपसंद का म्यूजिक चुन सकते हैं।

नेक्स्ट एरो बटन पर क्लिक करें।

6. आपको वीडियो पर जो भी म्यूजिक ऐड करना है उस पर क्लिक करेंगे तो वह म्यूजिक प्ले हो जाएगा आप उसको सुन सकते हैं, पसंद आने पर नेक्स्ट एरो बटन पर क्लिक करें।

7. उसके बाद आपको म्यूजिक को अर्जेस्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है, आपके द्वारा चुनी गई म्यूजिक को आप क्रॉप कर सकते हैं क्रॉप करने के बाद DONE बटन पर क्लिक करें।

Text बटन पर क्लिक करें

8. अब वीडियो पर म्यूजिक ऐड हो गया है, अब आपको टैक्स जोड़ना है तो Text बटन पर क्लिक करें यहां पर आप जो भी लिखना चाहते हैं वह लिख सकते हैं अपने टेक्स्ट को अलग अलग कलर दे सकते हैं, यहां पर आपको टैक्स को छोटा और बड़ा करने का ऑप्शन भी मिल जाता है आप अपने अनुसार टैक्स के साइज बदल सकते हैं।

Public बटन पर क्लिक करें

9. सब कुछ सेट करने करने के बाद ऊपर की तरफ Next बटन पर क्लिक करें।

9. उसके बाद आपके पास वीडियो को टाइटल करने का ऐड करने का ऑप्शन आ जाएगा अपनी वीडियो का टाइटल ऐड करें।

11. Select audience मैं आपको सिलेक्ट करना होता है, यह वीडियो बच्चों के लिए है या नहीं आपने किस प्रकार का वीडियो बना है, अपने अनुसार इसमें सेलेक्ट करें, आप अपने वीडियो पर उम्र भी सेट कर सकते हैं, इस वीडियो में को कितने उम्र के लोग देख सकते हैं।

12. अब अंत में वीडियो को Public करने के लिए, Public बटन पर क्लिक करें आपका वीडियो पब्लिक हो जाएगा।

आप इसे भी पढ़ें: Youtube Video की Thumbnail Download करने के सरल तरीके

YouTube Shorts के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न

YouTube Shorts वीडियो कहां पर दिखाई देंगे?

YouTube Shorts वीडियो आपके यूट्यूब चैनल पर दिखाई देंगे।

क्या YouTube Shorts वीडियो को मोनेटाइज कर सकते हैं?

आप YouTube Shorts को मोनीटाइज नहीं कर सकते।

क्या मैं YouTube Shorts वीडियो से पैसे कमा सकता हूं

नहीं YouTube Shorts वीडियो के द्वारा पैसे नहीं कमा सकते, क्योंकि इन वीडियो पर ऐड दिखाई नहीं देते हैं और ना ही इस वीडियो को monetization कर सकते हैं।

YouTube Shorts वीडियो म्यूजिक कहां से ऐड करें?

इसमें आपको ऐड मुजिक का ऑप्शन मिलता है, ऐड मुजिक बटन पर क्लिक करके आप यूट्यूब की फ्री लाइब्रेरी से मुजिक चुन सकते हैं या फिर 60 सेकंड का म्यूजिक रिकॉर्ड कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है अब आप अच्छी तरह से समझ गए हैं, YouTube Shorts क्या है और कैसे यूज़ करे, फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं और हां हर बार की तरह आप से एक रिक्वेस्ट इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें।

Previous articleDriving License Status online कैसे Check करे?
Next article2024 में Conference Call क्या है? मोबाइल से Conference Call कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।