2024 में Conference Call क्या है? मोबाइल से Conference Call कैसे करे

इस पोस्ट आप जानेंगे Conference Call कैसे करे मोबाइल से Conference Call की सुविधा Telecom Companies बहुत पहले से ही अपने कस्टमर को दे रही है, लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में मालूम नहीं है, Conference Call Service के द्वारा 2 से अधिक लोग एक साथ एक ही कॉल पर बात कर सकते है।

अगर आप जानना चाहते हो Conference Call क्या है और how to make conference call तो Conference Call In Hindi पोस्ट को आप ध्यान से रीड करे क्युकी इस पोस्ट में हम conference call करने का सरल तरीका बता रहे है।

Conference Call क्या है?

Conference Call क्या है? मोबाइल से Conference Call कैसे करे
Conference Call क्या है? मोबाइल से Conference Call कैसे करे

Conference Call Telecom Companies की एक ऐसी Service है जिसके द्वारा 2 से अधिक लोग आपस में एक ही कॉल पर बाते कर सकते है, कभी कभी क्या होता है हम किसी काम के लिये किसी को कॉल करते है और सामने वाला बोलता है, उस व्यक्ति से बात करे बिना में इस काम को नहीं करूंगा।

उस समय आप Conference Call के द्वारा उस व्यक्ति से बात करा के उसका Confusion दूर कर सकते हो, इसका एक उधारन आप को और देता हु मान लीजिये आपने अपने दोस्त को कॉल किया है आप का दोस्त आप को कॉल पर बोलता है यार आज कल रमेंश कहा है उससे मेरे को बात करनी है, उसी टाइम आप रमेश को कॉल करके अपने दोस्त से बात करा सकते हो और आप भी उससे बात कर सकते हो।

Conference Call से Connect सभी लोग एक दुसरे की बाते सुन सकते है और कोई भी उसका उतर दे सकता है, दोस्तों इसे ही Conference Call कहते है Conference Call का Hindi Meaning होता है सम्मेलन कॉल, यानि ग्रुप में बात करना, इसे आप Group Call भी कह सकते है।

जिस प्रकार Facebook Conversation में Group बना कर बात कर सकते है इसी प्रकार इसमें भी आपक Group बना कर एक साथ कई लोग आपस में बाते कर सकते हो।

Conference Call Providers

BSNL, Airtel, Vodafone, Idea, Reliance, MTNL, Tata Indicom लग भग सभी mobile network company, Conference Call की Service Provide करती है लेकिन कुछ Telecom Companies की सिम में Conference Call Service Activate नहीं होती है इसके लिये आप 198 पर कॉल करके इसकी जानकारी ले सकते हो।

मोबाइल से Conference Call कैसे करे

Conference Call आप Landline, keypad mobile, Jio Phone के द्वारा भी कर सकते हो, लेकिन आज की इस पोस्ट में आप को Android मोबाइल से Conference Call कैसे करते है इसके बारे में बताऊंगा, क्युकी अभी ज्यादातर लोग एंड्राइड मोबाइल को ही यूज़ करते है तो चलिए जानते है Android mobile से Conference Call कैसे करे {Conference Call From Mobile} इसके लिये आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1– सबसे पहले आप जिसको भी कॉल करना चाहते हो उसको कॉल लगाये और कॉल उठाने का इंतजार करे
जब वो कॉल उठा ले तो उसको फ़ोन होल्ड पर रखने के लिये बोले।

स्टेप 2 – अब दुसरे व्यक्ति को जोड़ने के लिये तिन डॉट पर टेप करके Add New Call पर क्लिक करे, यदी आपके मोबाइल में phone आइकॉन के साथ + का निशान है तो उस पर टेप करे।

स्टेप 3 – फिर जिसको भी जोड़ना चाहते है उसका नंबर टाइप करे या फोनबुक से चुने।

स्टेप 4 – जब दूसरा व्यक्ति फ़ोन उठा ले तो निचे Conference का आइकॉन बना हुवा है उसपे क्लिक करे।

Conference क्लिक करते ही होल्ड पर रखा गया व्यक्ति भी आप से जोड़ जायेगा अब आप तीनो आपस में बाते कर सकते हो अगर किसी दुसरे को भी आप जोड़ना चाहते हो तो इसी तरह Add New Call पर क्लिक करके जोड़ सकते हो।

Conference Call Receive कैसे करे?

Conference Call Receive करने के लिए आपको कुछ खास करने की जरूरत नहीं होती है जिस प्रकार से other call Receive करते हो उसी प्रकार से आपको कॉल Receive करना है फिर आप Conference Group में सामिल हो जायेंगे।

क्या Conference Call Free है?

नहीं Conference Call free नहीं इसका पैसा उसी प्रकार से कटता है जिस प्रकार से आप साधारण कॉल करते है Conference में उसी का पैसा लगता है जिसने कॉल करके किसी को Conference Group में ऐड किया है।

मान लीजिये आपने 3 लोगो को Conference Group में ऐड किया है तो आपके मोबाइल से 3 call का चार्ज कटेगा।

Conclusion

इस प्रकार से आप एंड्राइड मोबाइल से Conference Call कर सकते है और एक साथ दो कॉल या 2 से अधिक कॉल एक साथ कर सकते हो, कई लोग ये भी सोचते है कॉल कांफ्रेंस सेटिंग करनी होती है।

लेकिन इसकी कोई भी सेटिंग नहीं है जिस भी व्यक्ति को Conference Call में Add करना है तो पहले किसी भी 1 व्यक्ति को कॉल करना होता है फिर दुसरे व्यक्ति को जोड़ने के लिए Add New Call पर क्लिक करके उसको जोड़ना होता है।

यह भी पढ़ें: Keypad Mobile call hack kaise kare

अब आप समझ गए है, मोबाइल से Conference Call कैसे करे, इसके आलावा बहुत सी कांफ्रेंस कॉल अप्प भी जिसके मदद से कांफ्रेंस कॉल कर सकते हो, जिओ फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल करने का तरीका कुछ अलग हो सकता है लेकिन सभी Phone में Conference Call करने का Feature होता है और यह Feature किसी एक व्यक्ति को कॉल लगाने के बाद दिखाई देता है।

Previous articleYouTube Shorts क्या है और कैसे यूज़ करे 2024
Next article2024 में BOYA BY-M1 Mic का बैटरी कहां से खरीदें
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here