Youtube Delete Karna: यूट्यूब चैनल को डिलीट कैसे करें

youtube Channel का उपयोग आज हर इंसान करने लग गया है जबसे जिओ आया है तबसे youtube पर बहुत सारे चैनल बनते जा रहे है । Youtube Channel का उपयोग कुछ लोग अपनी बाते अपना नॉलेज लोगो मे शेयर करने के लिए वीडियो बना के अपलोड करते है और कुछ लोग Youtube से पैसे कमाने के लिए वीडियो अपलोड करते है। अब बात आती है Youtube Channel को Delete करने की आखिर youtube चैनल को डिलीट क्यों करे।

मान लीजिये आपने बहुत ज्यादा यूट्यूब चैनल बना लिए है और आप उनको सभाल नही पा रहे है या फिर आप अपना Youtube चैनल रखना नही चाहते है कारण जो भी हो चलिए Youtube Channel को डिलीट करना सीख लेते है।

यूट्यूब चैनल को डिलीट कैसे करें?

यूट्यूब चैनल को डिलीट कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले आप Youtube में लॉग इन कीजिये।

स्टेप 2: फिर जिस भी चैनल को आप डिलीट करना चाहते है उसको सलेक्ट करे।

Settings का बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक

स्टेप 3: फिर अपनी फोटो या लोगो पर क्लिक करे, जैसे ही आप फ़ोटो पर क्लिक करेंगे, आपको Settings का बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे।

View advanced settings पर क्लिक करे

स्टेप 4: फिर एक New विंडोज ओपन होगी उसमे View advanced settings पर क्लिक करे।

Delete Channel पे क्लिक करे

स्टेप 5: फिर सबसे नीचे Delete Channel पर क्लिक करे।

स्टेप 6: फिर Email Id ओर पासवर्ड डालने ऑप्शन आएगा अपना Email Id ओर पासवर्ड डालके Next पर क्लिक करे।

स्टेप 7: फिर आप से पूछा जाये I Want to hide My Channel क्या आप अपने Channel छुपाना चाहते है और फिर निचे आप से पूछ रहे है I Want To Permanently Delete My Conten पर आपको क्लिक करना है यानि आपको निचे वाले आप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: जेसे ही आप क्लिक करेंगे फिर आपके आमने 2 आप्शन आएंगे।

  • आप्शन में पहले में आपको बता रहा है की आपके youtube विडियो कमेन्ट जो भी है सब हटा दिए जायेंगे, और दूसरे आप्शन में आपको बता रहा है की इससे आपकी Google Profile को कोई असर नही होगा, आप दोनों को चेक मार्क करके Delete My Conten पर क्लिक करें।
Delete My Conten पर क्लिक करे

स्टेप 9: फिर आपको अपने channel नाम कंफर्म करना है अपने Channel का नाम डाले फिर Delete My Conten पर क्लिक करे।

आप यह भी पढ़ें

अब आप का Channel Delete हो गया है तो दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बताया कैसे आप अपने youtube channel को delete कर सकते हो, अगर आपको ये पोस्ट काम का लगा तो, अपने दोस्तों में फेसबुक, ट्विटर जेसे सोशल नेटवर्क पे शेयर जरुर करे।

Today every person has started using youtube channel, ever since Jio has come, many channels are being made on youtube. Some people use Youtube Channel to make and upload videos to share their knowledge and some people upload videos to earn money from Youtube. Now it comes to delete youtube channel, why delete youtube channel.

Suppose you have created too many YouTube channels and you are not able to handle them or you do not want to keep your YouTube channel, whatever the reason, let’s learn how to delete YouTube channel.

How to Delete Youtube Channel in English?

Step 1: First of all log in to Youtube.

Step 2: Then select any channel you want to delete.

Settings button

Step 3 : Then click on your photo or logo, as soon as you click on the photo, you will see the Settings button, click on it.

View advanced settings

Step 4: Then a New Windows will open, in that click on View advanced settings .

Delete My Content

Step 5: Then click on Delete Channel at the bottom .

Step 6: Then the option to enter Email Id and Password will come, enter your Email Id and Password and click on Next .

Step 7: Then you will be asked I Want to hide My Channel, do you want to hide your channel and then below you are asking I Want To Permanently Delete My Content , you have to click on that means you have to click on the option below .

Step 8: As soon as you click, then 2 options will come in front of you.

  • In the first option, it is telling you that all your youtube video comments will be deleted, and in the second option, it is telling you that this will not affect your Google Profile, by checking both of them on Delete My Content Click.

Step 9: Then you have to confirm your channel name, enter your channel name then  click on Delete My Content .

Now your channel has been deleted, friends, in this post I told you how you can delete your youtube channel, if you find this post useful, then share it with your friends on social networks like Facebook, Twitter.

Previous articleShortcut Key for Zoom in Laptop PC: कंप्यूटर में जूम इन और जूम आउट कैसे करें
Next articleब्लॉगर और वर्डप्रेस की थीम का नाम कैसे जाने: Check Which Theme a Website is using
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here