youtube Channel का उपयोग आज हर इंसान करने लग गया है जबसे जिओ आया है तबसे youtube पे बहुत सारे चैनल बनते जा रहे है । Youtube Channel का उपयोग कुछ लोग अपनी बाते अपना नॉलेज लोगो मे शेयर करने के लिए वीडियो बना के अपलोड करते है और कुछ लोग Youtube से पैसे कमाने के लिए वीडियो अपलोड करते है । अब बात आती है Youtube Channel को Delete करने की आखिर youtube चैनल को डिलीट क्यों करे।
मान लीजिये आपने बहुत ज्यादा यूट्यूब चैनल बना लिए है और आप उनको सभाल नही पा रहे है या फिर आप अपना Youtube चैनल रखना नही चाहते है कारण जो भी हो चलिए Youtube Channel को डिलीट करना सीख लेते है।
यूट्यूब चैनल को डिलीट कैसे करें?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप Youtube में लॉग इन कीजिये।
स्टेप 2 : फिर जिस भी चैनल को आप डिलीट करना चाहते है उसको सलेक्ट करे।
स्टेप 3 : फिर अपनी फोटो या लोगो पे क्लिक करे, जैसे ही आप फ़ोटो पे क्लिक करेंगे आपको Settings का बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे।
स्टेप 4 : फिर एक New विंडोज ओपन होगी उसमे View advanced settings पे क्लिक करे।
स्टेप 5 : फिर सबसे नीचे Delete Channel पे क्लिक करे।
स्टेप 6 : फिर Email Id ओर पासवर्ड डालने ऑप्शन आएगा अपना Email Id ओर पासवर्ड डालके Next पे क्लिक करे।
स्टेप 7 फिर आप से पूछा जाये I Want to hide My Channel क्या आप अपने Channel छुपाना चाहते है और फिर निचे आप से पूछ रहे है I Want To Permanently Delete My Conten पे आपको क्लिक करना है यानि आपको निचे वाले आप्शन पे क्लिक करना है।
स्टेप 8 : जेसे ही आप क्लिक करेंगे फिर आप के आमने 2 आप्शन आएंगे।
- आप्शन में पहले में आपको बता रहा है की आपके youtube विडियो कमेन्ट जो भी है सब हटा दिए जायेंगे, और दूसरे आप्शन में आपको बता रहा है की इससे आपकी Google Profile को कोई असर नही होगा .आप दोनों के चेक मार्क करके Delete My Conten पे क्लिक करें।
स्टेप 9 : फिर आपको अपने channel नाम कंफर्म करना है अपने Channel का नाम डाले फिर Delete My Conten पे क्लिक करे।
अब आप का Channel Delete हो गया है तो दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बताया कैसे आप अपने youtube channel को delete कर सकते हो, अगर आपको ये पोस्ट काम का लगा तो, अपने दोस्तों में फेसबुक, ट्विटर जेसे सोशल नेटवर्क पे शेयर जरुर करे।