कंप्यूटर में जूम इन और जूम आउट कैसे करें

वैसे तो कंप्यूटर में जूम इन और जूम आउट करना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इस पोस्ट में किसी भी पेज को ज़ूम इन ओर ज़ूम आउट करने के 2 तरीके बताएंगे, इन तरीके से आप किसी भी web page को zoom in कर सकते हो, zoom out कर सकते हो । आप अपने डेस्कटॉप पर आइकन को भी ज़ूम इन ओर ज़ूम आउट कर सकते हो।

कंप्यूटर में जूम इन और जूम आउट कैसे करें

कंप्यूटर में जूम इन और जूम आउट कैसे करें

अगर आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हो तो किसी भी जगह को Zoom In करके आप उस जगह को अच्छी तरह से  दिखा सकते हैं, कई बार हम ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जिस पर जानकारी तो अच्छी होती है लेकिन अक्सर बहुत ही छोटे होते हैं जिनको पढ़ने में हमें बहुत दिक्कत होती है ऐसी वेबसाइट को आप Zoom In करके बिना किसी परेशानी के रीड कर सकते हैं, एक कंप्यूटर यूजर को जूम इन करना जूम आउट करना आना बहुत ही जरूरी है।

इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर में किसी भी वेब पेज को Zoom In कैसे करते हैं, Zoon Out कैसे करते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं, जून इन, जूम आउट करने के 2 तरीके आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।

कंप्यूटर में जूम इन और जूम आउट कैसे करें नंबर 1

Zoom in Kaise Kare: सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में उस वेब पेज को ओपन कर लीजिए जिसको आप Zoom in करना चाहते हैं अब Zoom in करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL को दबाकर रखें फिर + कों दबाये आप जितनी बार + दबायेंगे पेज उतना ही ज़ूम होते जायेगा।

Zoom out Kaise Kare: अब जूम आउट करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL को दबाकर – को दबाए जितनी बार आप – को जब आएंगे उतना ही Zoon Out होते जाएगा।

कंप्यूटर में जूम इन और जूम आउट कैसे करें तरीका नंबर 2

ज़ूम इन ओर ज़ूम आउट करने का दूसरा तरीका अपने कीबोर्ड में CTRL को दबाकर रखें  फिर माउस के बीच वाले बटन को ऊपर की तरफ घूम आएंगे तो Zoom In होगा अब जूम आउट करने के लिए CTRL को दबाकर रखें अब माउस के बीच वाले बटन को नीचे की तरफ घुमाएंगे तो Zoom out हो जाएगा।

इस प्रकार से आप कंप्यूटर में किसी भी  पेज को या डेस्कटॉप आइकन को ज़ूम इन ओर ज़ूम आउट कर सकते हैं,  उम्मीद करता हूं इस पोस्ट से आपको जरुर मदद मिली होगी, पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।