WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं 20 महत्वपूर्ण टिप्स

आज का हमारा टोपिक  है, WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं 20 महत्वपूर्ण टिप्स, पिछली पोस्ट में हमने आप को बताया था Whatsapp को hack कैसे करे, उसके बाद हमने आप को ये भी बताया था, कैसे पता करे Whatsapp Hack है या नहीं, इस पोस्ट में हम आप को Best 20 Whatsapp Security Tips के बारे में बताएंगे, जिस को फॉलो करके आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित Secure रख सकते है।

किसी भी यूजर का Whatsapp account Hack होने का मेन कारण होता है, उसको Whatsapp Security Tips के बारे में नॉलेज ना होना, कहने का मतलब बहुत से मेरे दोस्त ऐसे भी हैं, जिनको यह भी मालूम नहीं है कि Whatsapp account भी Hack हो सकता है। यही कारण है की Whatsapp Security के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण उनका अकाउंट हैक कर लिया जाता है। वैसे व्हाट्सएप को हैक करना कोई बच्चों का खेल नहीं है, हमारी गलती के कारण ही Whatsapp account Hack होता है।

आपकी छोटी सी गलती के कारण आपको कितना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, व्हाट्सएप के अंदर पर्सनल चैट का ऑप्शन होता है, जिसके द्वारा हम अपने फ्रेंड गर्लफ्रेंड के साथ पर्सनल मैसेज फोटोज वीडियो शेयर कर सकते हैं, और कोई भी यह नहीं चाहेगा कि हमारे पर्सनल चैट मैसेज वीडियो को कोई भी दूसरा देखें।

अगर कोई भी आपका Whatsapp account Hack कर लेता है तो वह आपके व्हाट्सएप अकाउंट को किस प्रकार से यूज कर सकता है और आपके व्हाट्सएप अकाउंट से क्या क्या कर सकता है, इसकी जानकारी निम्न प्रकार है।

WhatsApp Account Ko Hack Karke Kya Kya Kar Sakte

  • आपके किसी भी चैट को पढ़  सकता है।
  • आपके मैसेज को फॉरवर्ड कर सकता है।
  • आपके चैट को डिलीट कर सकता है।
  • आपके मोबाइल की  Acces करके किसी को भी फोटो वीडियो कांटेक्ट नंबर सेंड कर सकता है
  • आपकी प्रोफाइल पिक्चर स्टेटस चेंज कर सकता है।
  • जो भी आपके व्हाट्सएप में फोटो वीडियो ऑडियो है उसको डाउनलोड कर सकता है।
  • और उसको कहीं पर भी यूज़ कर सकता है।

कहने का मतलब जिस तरह से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को यूज करते हैं, उसी तरह हैकर आपके व्हाट्सएप अकाउंट को यूज कर सकते हैं, अगर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट के बारे में सीरियस है, तो निम्न तरीके से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सिक्योर रखें इन Top 20 Best Tarike से आप अपने  WhatsApp की Security बढ़ा सकते है।

WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise BachayeTop 20 Best Tarike

  1. अपने मोबाइल को अपने साथ में रखें, क्योंकि कोई भी आपके मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके आपके Whatsapp को हैक कर सकता है।
  2. आपके मोबाइल पर जब भी कोई ओटीपी कोड आए तो किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें क्योंकि  Whatsapp account में लॉग-इन करने के लिए ओटीपी कोड की जरूरत पड़ती है।
  3. अपने Whatsapp अकाउंट में 2 Step Verification Enable करके रखे।
  4. अपने Whatsapp app को लॉक लगाकर रखे ताकि कोई भी आपके सिवा व्हाट्सएप को ओपन ना कर सके।
  5. Whatsapp account में Privacy Setting को अपने अनुसार रखें,कहने का मतलब अपनी पर्सनल डिटेल को हाइड करके रखें।
  6. कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप तभी यूज़ करें जब वह आपका पर्सनल कंप्यूटर हो किसी दूसरे के कंप्यूटर या लैपटॉप में अपना व्हाट्सएप यूज ना करें।
  7. अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर ध्यान रखें और अपने व्हाट्सएप अकाउंट को चेक करते रहे कोई आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक तो नहीं कर लिया है इसके लिए आप Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi Or Whatsapp Hack Kaise Hataye यह पोस्ट पढ़ें।
  8.  Whatsapp पर अज्ञात नंबर से भी मैसेज आते रहते  कभी भी इस प्रकार के मैसेज को ओपन ना करें,
  9. अगर किसी अज्ञात नंबर से आपके पास कोई मैसेज आए जिसको  आप जानते नहीं है पहचानते नहीं है उसको तुरंत ब्लॉक करें।
  10. Whatsapp app को हमेशा अपडेट रखे अगर Whatsapp app में कोई भी अपडेट आए तो उसको तुरंत अपडेट करें क्योंकि यह हमारे  व्हाट्सएप अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए बहुत ही जरूरी है
  11. हैकर वाई फाई कनेक्टिंग के द्वारा मोबाइल को हैक कर सकते हैं इसके लिए कभी भी पब्लिक वाईफाई का यूज़ ना  करें।
  12. कभी भी Unknown File को ओपन ना करें क्योंकि हो सकता है उस फाइल में Malware हो जिसकी वजह से आपका मोबाइल हैक हो सकता है।
  13. Whatsapp को हैक होने से बचाने के लिए जरूरी है सबसे पहले आप अपने फोन को हैक होने से बचाएं इसके लिए समय-समय पर अपने मोबाइल में APP  को चेक करते रहे कहीं आपके मोबाइल में ऐसी App तो नहीं है जिसको आपने कभी इंस्टॉल नहीं किया है या फिर आप उसको यूज नहीं कर रहे ऐसी APP अगर आपको मिले तो उसको Delete Uninstall कर दे।
  14. अपने मोबाइल में किसी भी APP को इंस्टॉल एक्टिवेट करते समय उसकी  Terms And Conditions जरूर चेक करें वह क्या Access मांग रहा है।
  15. हमेशा Whatsapp App Official Version  ही यूज करें किसी भी थर्ड पार्टी Whatsapp app को यूज ना करें।
  16. हमेशा Google Play Store से ही व्हाट्सएप को डाउनलोड करें।
  17. Whatsapp में Auto Download को ऑफ कर के रखे क्योंकि ऑटोमेटिक डाउनलोड पर रखने से हो सकता है आपके मोबाइल Malware फाइल डाउनलोडहो सकती है।
  18. जब भी आप किसी को ऑडियो वीडियो फोटोज पीडीएफ फाइल सेंड करते हो तो अच्छे से चेक करें उस मैसेज में कहीं आपकी कोई पर्सनल डीटेल्स तो सेंड नहीं हो रही है और आप यह भी चेक करें क्या आप जिस कांटेक्ट को मैसेज सेंड कर रहे हैं वह सही है।
  19. मोबाइल में  Lock screen Sms off  करके रखे।
  20. एंड्राइड मोबाइल में  गेस्ट यूजर का ऑप्शन होता है आप अपने मोबाइल में गेस्ट यूजर बनाएं ताकि जब भी कोई आपका मोबाइल मांगे तो गेस्ट यूजर को इनेबल करके दे सकते हो,जिससे आपका मोबाइल सिक्योर  रहेगा।

Last word

दोस्तों यह थे कुछ Whatsapp Security Tips जिसे फॉलो करके आप अपने व्हाट्सएप पर अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं,I hope अब आप समझ गए होंगे, WhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं, मुझे यकीन है आप WhatsApp हैक होने बचने के 20 महत्वपूर्ण टिप्स को जरूर फॉलो करोगे, आज का यह पोस्ट आपको कैसे लगा, कॉमेंट के द्वारा अपने विचारों से अवगत जरूर करें।

Previous article2024 में Apne Name Ka Text Animation Gif Image Kaise Banaye
Next article2024 में पता लगाएं आपका आधार कार्ड कहां-कहां यूज़ हो रहा है
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

6 COMMENTS

  1. Hamara mobile hack ho chuka hai mai aap se nivedan karta Hun ki hak se hata dijiye

  2. whatsapp web का ऑप्शन अब हट गया है 3 डॉट पर क्लिक करके Linked Device पर क्लिक करें

  3. हमें hack सिखना चाहता हूँ मेरा सपना है की hack सिख कर पूरे देश की मदद करना चाहता हूँ भारत माता की जय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here