2024 में Apne Name Ka Text Animation Gif Image Kaise Banaye

Hello everybody. इस पोस्ट में हम आप को Apne Name Ka Text Animation Gif Image बनाना सिखायेंगे, दोस्तों कई बार आपने सोशल मीडिया पर Text को Animated करते देखा होगा, उसके साथ उसका कलर भी चेंज होता रहता है, यह Text Animation Gif Image होती है, उसे देख कर आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा Text Animation Kaise Banaya Jata Hai, अगर हा तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं की Apne Name Ka Text Animation Gif Image Kaise Banaye ।

इससे पहले भी हम Gif Animation Image बनाने के लिए दो पोस्ट कर चुके हैं पहली पोस्ट में हमने आपको बताया Gif Animation Image Kya Hai? Photo Ka Gif Animation Image Kaise Banaye इस पोस्ट में मैंने कंप्यूटर में ऑफलाइन अपने Photo Ka Gif Animation Image बनाने का तरीका बताया है और दूसरी पोस्ट में हमने आपको बताया Online Gif Animation Image Kaise Banaye अगर आपने इन पोस्ट को रीड नहीं किया है तो रीड कर सकते हैं।

Apne Name Ka Text Animation Gif Image Kaise Banaye

Apne Name Ka Text Animation Gif Image Kaise Banaye

Text Animation Gif Image बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी Website है, लेकिन इनमें से मैं आपको बेस्ट वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिस पर आप किसी भी Text का एनीमेशन बना सकते हो, इस वेबसाइट पर आप टेक्स्ट का कलर चेंज कर सकते हो, बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो और Background ट्रांसपेरेंट कर सकते हो टेक्स्ट की लंबाई और चौड़ाई सेट कर सकते हो मतलब अपने हिसाब से आप एक बढ़िया Text Animation Gif Image बना सकते हो।

अगर आप Apne Name Ka Text Animation Gif Image बनाना चाहते हैं तो निम्न  स्टेप को फॉलो करें हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बहुत ही अच्छा Text Animation बना सकते हैं।

आप ये भी पढ़े 

Apne Name Ka Text Animation Gif Image Kaise Banaye

स्टेप 1. सबसे पहले आप https://formtypemaker.appspot.com/ पेज पर जाए इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको टैक्स एनिमेशन बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए हम टेक्स्ट एनीमेशन जनरेट पेज का लिंक दे रहे हैं, ताकि आप डायरेक्ट टेक्स्ट एनीमेशन पेज पर पहुंच जाएं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट पेज पर जा सकते हैं।

स्टेप 2. Website पर जाने के बाद बॉक्स के अंदर नाम लिखे जिस नाम से आप एनिमेशन बनाना चाहते हैं।

स्टेप 3. उसके बाद नीचे प्ले बटन पर क्लिक करके आप उसको देख सकते हैं बाजू में Download Button पर क्लिक क्लिक करके अपने एनिमेशन को डाउनलोड कर सकते हैं ।

आप ये भी पढ़े 

उम्मीद करता हूं अब आपने Apne Name Ka Text Animation Gif Image बना कर Text Animation Gif Image Download कर लिया होगा, अगर Text animation generate करने में या बनाने में आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं।

पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर, इसी प्रकार से आप हमारे साथ बने रहिए, क्योंकि हम आपके लिए रोज नई नई जानकारी लेकर आते हैं, आप किस प्रकार की पोस्ट पढ़ना पसंद करते हैं, इसकी जानकारी आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं ताकि हम आपकी पसंद की जानकारी शेयर कर सकें।

Previous articleWindows 7/8/10/ Ka Iso File Free Me Download Kare
Next articleWhatsApp हैक होने से कैसे बचाएं 20 महत्वपूर्ण टिप्स
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।